Home Entertainment मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सुष्मिता सेन से क्यों हार गई थीं ऐश्वर्या...

मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सुष्मिता सेन से क्यों हार गई थीं ऐश्वर्या राय, सालों बाद इस वीडियो के जरिए हुआ खुलासा, देखें

0

मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या ने एक साथ भाग लिया था। जहां सुष्मिता विजेता के रूप में चुनी गई, वहीं ऐशवर्या राय शो में दूसरा स्थान हासिल कर पाईं। इस कॉन्टेस्ट को लेकर कई बार ये सवाल दोहराया गया कि आखिर ऐश्वर्या कैसे हार गईं, जानें असल वजह।ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है और 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतना इस बात का प्रमाण है। दिलचस्प बात यह है कि उसी साल वह फेमिना मिस इंडिया का खिताब नहीं जीत पाईं, यह खिताब सुष्मिता सेन के सिर सजा। उस वक्त हर कोई मान रहा था कि सुपरमॉडल ऐश्वर्या राय ही मिस इंडिया की विजेता होंगी, लेकिन मंच पर एक अप्रत्याशित मोड़ ने सबको चौंका दिया। दरअसल सुष्मिता इस फील्ड में नई थीं, लेकिन ऐश्वर्या पहले ही मॉडलिंग की दुनिया में अपने पैर जमा चुकी थी।

क्यों हार गई थीं ऐश्वर्या राय
हाल ही में विज्ञापन गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता से जुड़ी एक दिलचस्प बात साझा की। एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि दोनों प्रतियोगियों के बीच मुकाबला बेहद कड़ा था। उन्होंने कहा,’यह एक मुश्किल मुकाबला था। दोनों ही असाधारण रूप से खूबसूरत और प्रतिभाशाली थीं। लेकिन इस दौरान ऐश्वर्या गिर गई थीं। अंत में फैसला एक अतिरिक्त प्रश्नोत्तर राउंड पर टिका हुआ था, जिसे जजों ने इसलिए जोड़ा क्योंकि वे तय नहीं कर पा रहे थे कि विजेता कौन हो। उस अंतिम राउंड में सुष्मिता का जवाब ऐश्वर्या की तुलना में ज्यादा आत्मविश्वास भरा और संतुलित था। इसी वजह से उन्होंने मिस इंडिया का ताज जीत लिया। वह वाकई एक रोमांचक पल था।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version