Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentकुबेरा' से नागार्जुन का फर्स्ट लुक आउट:24 घंटे में मिले 20 लाख...

कुबेरा’ से नागार्जुन का फर्स्ट लुक आउट:24 घंटे में मिले 20 लाख से ज्यादा व्यूज, पैन इंडिया रिलीज होगी धनुष-रश्मिका स्टारर यह फिल्म

साउथ सुपरस्टार धनुष की अगली फिल्म ‘कुबेरा’ के मेकर्स ने फिल्म से सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है।इस टीजर को 24 घंटे में 20 लाख+ व्यूज मिले। वहीं 48 घंटे से भी कम समय में इसे 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।टीजर में नागार्जुन बारिश में छाता लगाकर एक पैसों से लदे ट्रक के पाख खड़े नजर आ रहे हैं। जब उन्हें जमीन पर पड़ा एक भीगा हुआ नोट नजर आता है तो वो अपनी जेब से एक नोट निकालकर ट्रक में डाल देते हें।

फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में नागार्जुन।
फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में नागार्जुन।

तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी
फिल्म ‘कुबेरा’ में धनुष और रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगे। इसके अलावा इसमें जिम सर्भ भी अहम रोल में नजर आएंगे। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है। यह फिल्म पैन इंडिया तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।

रिलीज हो चुका है धनुष का फर्स्ट लुक
iयह एक माइथोलॉजिकल फिल्म है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म से धनुष का फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसमें वो भगवान की वाॅल पेंटिंग के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल ‘धनुष 51’ नाम से की गई थी।

फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में धनुष।
फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में धनुष।

नागार्जुन के करियर की 11वीं हिंदी फिल्म
वर्कफ्रंट पर ‘कुबेरा’ नागार्जुन की 11वीं हिंदी फिल्म होगी। इससे पहले वो ‘खुदा गवाह’, ‘जख्म’, ‘LOC कारगिल’ और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

वहीं धनुष इन दिनों अपने ही निर्देशन में फिल्म ‘रायन’ की भी शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वो आनंद एल राय के साथ जल्द अपनी तीसरी हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पर जुटेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments