Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentMNS नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख ने मारी तेज़ रफ्तार...

MNS नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख ने मारी तेज़ रफ्तार से टक्कर, कार क्षतिग्रस्त – जांच में जुटी पुलिस

मुंबई, 7 जुलाई 2025:
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल जावेद शेख एक सड़क हादसे में फंसते नजर आ रहे हैं। रविवार देर रात मुंबई  में राहिल शेख द्वारा चलाई जा रही कार ने सामने जा रही एक दूसरी कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहिल की कार अत्यधिक तेज़ रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिससे सामने चल रही एक निजी वाहन को पीछे से ज़ोरदार टक्कर लगी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दूसरी कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कारों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया गया। राहिल जावेद शेख को घटनास्थल पर रोका गया और प्रारंभिक पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच जारी है और दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

“यदि जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की पुष्टि होती है, तो भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 427 (संपत्ति को नुकसान पहुँचाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।”

वहीं, घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल देखने को मिली है। विपक्षी दलों ने इस घटना को “राजनीतिक रसूख और प्रभाव के घमंड” का उदाहरण बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

फिलहाल, राहिल शेख की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments