अहरौरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरौरा डीह के पास ईदगाह मे ईद उल अजहा (बकरीद)की नमाज मौलाना अंसारुल हक के द्वारा पढ़ाया गया जिसमें हजारों की संख्या में नमाज अदा की वही सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक साल के आखिरी माह के 10 तारीख को ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया जाता है आज के दिन अजीज पालतू जानवर व खुबसूरत जानवरो का कुर्बानी दिया जाता है क्योंकि हजरत इब्राहिम ने अपने अजीज बेटे को कुर्बान करने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन खुदा मन (नियत)देखता है खुदा ने गैबी मदद से भेङ का कुर्बानी ले लिया। सपा नगर अध्यक्ष ने भाईचारा आपसी सौहार्द के साथ क्षेत्रवासियों से त्यौहार मनाने की अपील की चाहे हिंदू धर्म का पर्व हो या मुस्लिम सभी लोगों को भाई चारे के साथ पर्व मनाना चाहिए जिससे भाई चारा बना रहे संचालन हाफिज रोशन ने किया । इस दौरान ईतेहादुल मुस्लेमीन कमेटी सदर साकिर खान,सपा नगर अध्यक्ष मुमताज,डॉ मो.इस्लाम, इरशाद आलम, रजायत खान,मेजर हनिफ अंसारी, मंजूर अली,मो.एजाज नायक सदर,इरफान अंसारी, डा.निसार, महबूब कुरैशी, रिजवान अहमद, परवेज आलम,एजाज खान,रमजान अली, शमशेर अली आदि रहे।
ई खबर मीडिया के लिए आनंद सिंह के लिए खबर