Home National उत्तरप्रदेश,जिला गोतमबुद्ध नगर के नर्मदा हांडा मैं पानी के जमाव से गांव...

उत्तरप्रदेश,जिला गोतमबुद्ध नगर के नर्मदा हांडा मैं पानी के जमाव से गांव के व्यक्तियों को डेंगू, बुखार एवम 1 साल मैं 6 लोगों की मौत।

0

उत्तरप्रदेश के जिला गोतमबुद्ध नगर के गांव टिगरी के पास नर्मदा हांडा जो की जेवर एयरपोर्ट के पास है मैं 1 साल से पानी भरा हुवा हैं जिसकी वज़ह से लोग बहुत परेशान है। नर्मदा हांडा मैं आने जाने का केवल एक ही मार्ग है जो बुरी तरह से कीचड़ एवम पानी से क्षतिग्रस्त हो रहा हैं।

साबिर सेफी ने जानकारी देते हुवे बताया हैं की नर्मदा हांडा क्षेत्र मैं आने जाने का केवल एक ही मार्ग है जो लगभग 1 साल से बुरी अवस्था मैं है और किसी भी अधिकारी द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया है एवम साबिर के सूत्रों के मुताबिक वहा अधिकारियों का काफिला आता तो है परन्तु देख कर चला जाता है अभी तक किसी भी तरह प्रशासन द्वारा यहां के लोगो को कोई संतुष्टि नहीं दी गईं हैं।

सूत्रों के अनुसार यह पता चला है की क्षेत्र के लोगो ने 4 से 5 बार इस असुविधा की शिकायत जिला प्राधिकार मैं विकास जी बर्मा नामक अधिकारी से की है परंतु यहां के लोगो को केवल आश्वाशन देकर लोटा दिया जाता है। क्षेत्र मैं आने जाने का सिर्फ एक ही मार्ग है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहा है… नर्मदा हांडा के लोग दिन प्रतिदिन डेंगू, बुखार से रोगग्रस रहते है एवम 6 लोग अपनी जान गवा चुके है जिसमे से एक शिकायत कर्ता की भाभी भी थी।

इस क्षेत्र मैं बारिश के दौरान लोगो के घरों मैं पानी घुस जाता है साथ ही जानवरो और मच्छरों से लोगो की तबीयत खराब हो रही है।

प्रशासन से शिकायत कर्ता का अनुरोध है की उन्हे क्षेत्र के बाहर आने जाने मैं एवम बच्चो को विद्यालय व क्षेत्र के लोगो को नमाज पढ़ने जाने मैं बहुत ही परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है, अनुरोध है की जल्द से जल्द नर्मदा हांडा की रोड को बनवाया जाए और लोगो की समस्या दूर की जाए।

ई खबर मीडिया के लिए लोकेंद्र तंवर की रिपोर्ट 

Exit mobile version