Home National बुजुर्ग परशराम की गुमशुदगी—परिवार की मदद की गुहार

बुजुर्ग परशराम की गुमशुदगी—परिवार की मदद की गुहार

0

आज एक बेहद चिंता जनक खबर आपके सामने लेकर आया हूँ।

जम्मू & कश्मीर के उधमपुर बटल वालियां के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग परशराम, जो हरिद्वार से ट्रेन में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, अचानक मोहाली स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान गायब हो गए हैं। यह घटना परिवार और उनके चारों बेटों—बोधराज, अर्जुन कुमार, सोहनलाल, और मोहनलाल—के लिए एक बड़ा सदमा बन गई है।

दोस्तों, बुजुर्ग परशराम के गायब होने की घटना बेहद चिंताजनक है। उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए परिवार के लोग बेहद परेशान हैं। मोहाली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, और परशराम की फोटो भी पुलिस के पास मौजूद है। लेकिन दुख की बात यह है कि इतने प्रयासों के बाद भी अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हमारे चैनल के माध्यम से, मैं आप सभी से एक अपील करना चाहता हूँ। अगर आपको परशराम जी के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें: 9596990863 या 6005808609। परिवार ने आश्वासन दिया है कि जो भी परशराम जी को ढूंढने में मदद करेगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा।

दोस्तों, ये वक्त एकजुट होने का है। आइए, हम सभी मिलकर परशराम जी को ढूंढने में उनके परिवार की मदद करें। उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए प्रार्थना करें और इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाएँ। धन्यवाद!

Exit mobile version