Home National पीपलरावां सर्कल  के खुले भाग, बनेगा सीएम राईस स्कूल

पीपलरावां सर्कल  के खुले भाग, बनेगा सीएम राईस स्कूल

0

देवास पीपलरावां। नगर में सीएम राइस स्कूल की स्वीकृति के बाद नवीन भवन निर्माण हेतु डीईओ हरिसिंह भारती ने भूमि चयन के लिए निरीक्षण किया। डीईओ ने पटवारी सतपालसिंह ठाकुर के साथ भवन के लिए धंदेड़ा स्टेडियम के पास व सुरजना रोड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। डीईओ भारती ने बताया कि करीब 36 करोड़ लागत से बनने वाले सीएम राइस स्कूल भवन के अनुरूप व आवागमन की सुविधा को देखते हुए भूमि का चयन किया जाएगा।

कुछ नगर के एवं ग्रामीण क्षेत्र के जानकार लोगों का मत है कि सीएम राईस स्कूल धंधेड़ा स्टेडियम के पास कम लागत में बन सकता है वही संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र इस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है साथ ही यहां पर खेलकूद मैदान भी समीप ही रहेगा जिससे कि बच्चों का खेलकूद मैदान अलग से नहीं बनाने की आवश्यकता पड़ेगी, जिसकी लागत भी शासन को कम आएगी ।
इस अवसर पर उनके साथ एडीपीसी ओपी दुबे, कन्या हाई स्कूल प्राचार्य शिवेशचंद्र धाकड़, प्रेमनारायण शुक्ल, संतोष धाकड़, प्रीतम पँवार आदि मौजूद थे।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

Exit mobile version