सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर से एक स्कूल प्रबंधन के दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बरगदवा इलाके में स्थित निजी विद्यालय के प्रबंधन के तुगलकी फरमान ने कई बच्चों को धूप में बैठाए रखा। बताया जा रहा है कि इन बच्चों की फीस जमा नहीं थी। इसकी वजह से विद्यालय प्रबंधन ने इनको विद्यालय के बाहर सड़क पर बैठा दिया था। वीडियो में कई बच्चे ऐसे नजर आए जिनकी आंख में आंसू थे और वे अपना सिर झुकाए बैठे थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
वायरल वीडियो खुनियांव ब्लाक के बदगदवा स्थित श्यामराजी स्कूल है। बताया जाता है कि यहां कुछ बच्चों की फीस जमा नहीं थी। विद्यालय में करीब 400 बच्चे पढ़ रहे हैं। मंगलवार को जब बच्चे स्कूल गए तो सैकड़ों बच्चों को गेट के बाहर कर दिया गया। उन्हें सड़क और खेत के पास ऐसी जगह बैठाया गया, जहां गंदगी पसरी हुई थी। वीडियो में प्रबंधन से जुड़े शख्स यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि बैंक का 50 हजार रुपया बकाया हो गया है। चेतावनी दी कि ये लास्ट चांस है। अगले महीने 15 तारीख तक जिनकी फीस जमा नहीं होगी तो 16 तारीख से प्रतिदिन 5 रुपये अतिरिक्त फाइन देना होगा। नियम से पढ़ाना है तो पढ़ाएं, नहीं तो बच्चों को घर बैठाएं।
क्या बोले प्रिंसिपल
विद्यालय के प्रिंसिपल शैलेष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों की फीस अधिक बकाया हो गई थी। सख्ती के लिए बच्चों को बाहर बैठाकर वीडियो स्कूल ग्रुप में डाला गया था। किसी अभिभावक ने इसको वायरल कर दिया।
एसएचओ ने कहा
एसएचओ इटवा प्रकाश यादव ने कहा कि वायरल वीडियो के बारे में पता चल रहा है। प्रिंसिपल से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है।
कड़ी कार्रवाई करेंगे: बीईओ
बीइओ खुनियांव ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि वीडियो के बारे में पता चला है। ये बहुत ही गलत है। खुद ही मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करेंगे, इसके बाद रिपोर्ट बीएएसए को प्रेषित की जाएगी।