कदवा : प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को विशेष बैठक आयोजित की गई।बता दें कि 14 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर समर्पित आवेदन के आलोक में आज मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख सीता देवी ने की जबकि कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकाश पदाधिकारी मुर्शिद अंसारी मौजूद रहे।पूर्व प्रखंड प्रमुख सह विपक्षी पारस कुमार राय 20 की संख्या में समिति सदस्यों के साथ बैठक में भाग लिया।बताते चले की कदवा प्रखंड में समिति सदस्यों की संख्या 40 है।समिति सदस्यों की संख्या 21 होने के बाद ही मत विभाजन की प्रक्रिया हो सकती है।बैठक में प्रमुख पद के दावेदार पारस कुमार राय आवश्यक सँख्याबल नही जुटा पाए जिस कारण पूर्व प्रमुख द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास प्रमुख की कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए। चुनाव की स्थिति को देखते हुए कदवा पुलिस प्रशासन दिन भर चुस्त दुरुस्त दिखे।
प्रखंड विकाश पदाधिकारी श्री अंसारी ने कहा संख्या पूरा नही होने के कारण मत विभाजन नही किया गया। अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है।मंटू रविदास ही प्रमुख पद पर बने रहेंगे।