Friday, July 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshउफनते नाले में बह गई कार, तीनों सवारों ने यूं बचाई जान;...

उफनते नाले में बह गई कार, तीनों सवारों ने यूं बचाई जान; VIDEO आप भी देखें

सागर जिले से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। एक कार अचानक उफनते नाले के पानी में बह गई, जिसमें तीन लोग सवार थे।मध्य प्रदेश: मानसूनी बारिश का कहर पूरे देश में जारी है और मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बंडा थाना क्षेत्र के बरायठा में एक कार उफनते नाले के तेज बहाव में बह गई। इस कार में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।कार नियंत्रण खोकर बह गई
जानकारी के अनुसार, यह घटना खैरवाहा के रिपटा नाले पर हुई। कार में सवार तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और अपने घर मड़ावरा जा रहे थे। उन्होंने नाले के ऊपर से बह रहे पानी के तेज बहाव के बावजूद कार निकालने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज़ था कि कार नियंत्रण खोकर बह गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। तीनों युवकों ने समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

नदियों का जलस्तर बढ़ा
वहीं, मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय रहेगा और दक्षिणी एवं मध्य भारत में भारी वर्षा हो सकती है। तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और कुछ स्थानों पर नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका भी है। खास तौर से भोपाल में अधिकतम तापमान 28-30°C और न्यूनतम तापमान 22-24°C रहने की संभावना है, साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव का खतरा भी बताया गया है, जिनमें नरसिंहपुर, विदिशा, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, छतरपुर, गुना, शिवपुरी, सागर, हरदा और दमोह शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments