केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ इसी हफ्ते गुरुवार, 9 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ये आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार, 13 अक्टूबर को बंद होगा। केनरा रोबेको ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 253-266 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। प्राइस बैंड के अपर रेंज के हिसाब से कंपनी की वैल्यूएशन करीब 5,300 करोड़ रुपये आंकी गई है। केनरा रोबेको इस आईपीओ से 1,326.13 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है, जिसके लिए कुल 4,98,54,357 शेयर जारी किए जाएंगे। ये सभी शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे और इस आईपीओ में एक भी फ्रेश शेयर नहीं होगा।केनरा रोबेको में केनरा बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी
केनरा रोबेको के आईपीओ में एंकर इंवेस्टर्स 8 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे। OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिए कंपनी के प्रोमोटर केनरा बैंक 2.59 करोड़ शेयर और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एनवी (जिसे पहले रोबेको ग्रुप एनवी के नाम से जाना जाता था) 2.39 करोड़ शेयर बेचेंगे। बताते चलें कि केनरा रोबेको में केनरा बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बाकी हिस्सेदारी ओरिक्स कॉर्पोरेशन के पास है। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।
शेयर बाजार में कब लिस्ट होगी कंपनी
रिटेल इंवेस्टर्स इस आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए कम से कम 14,896 रुपये का निवेश करना होगा, जिसमें उन्हें 1 लॉट में 56 शेयर दिए जाएंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 1,93,648 रुपये में 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसमें उन्हें 728 शेयर मिलेंगे। 13 अक्टूबर को आईपीओ बंद होने के बाद मंगलवार, 14 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। 15 अक्टूबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और आखिर में गुरुवार, 16 अक्टूबर को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।