Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessपूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य और जय कोटक की शादी:दोनों अमेरिका में...

पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य और जय कोटक की शादी:दोनों अमेरिका में पढ़े, वहीं हुई पहली मुलाकात; बैंकर उदय कोटक के बेटे हैं जय

अरबपति बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने मंगलवार को पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य से शादी कर ली है। शादी मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई, जबकि अन्य रस्में और फंक्शन उदयपुर में आयोजित किए गए। इस शादी में अंबानी परिवार समेत जाने-माने बिजनेसमैन शामिल हुए।

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय और अदिति की मुलाकात पहली बार अमेरिका में हुई थी। लंबे समय से डेट करने के बाद दोनों ने इसी साल मई में सगाई की थी। इस बात की जानकारी जय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी, तभी ये बात मीडिया के सामने आई थी। पोस्ट में उन्होंने अदिति को मंगेतकर कहा था और येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी से पास आउट होने की बधाई दी थी।

कौन हैं अदिति आर्या?
अदिति आर्या का जन्म 18 सितंबर 1993 को चंडीगढ़ में हुआ था। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई की अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी से की।

पढ़ाई के साथ उन्हें मॉडलिंग का भी शौक था। 2015 में 52वें ब्यूटी कॉन्टेस्ट में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया था और विनर भी रहीं। इसके बाद उन्होंने चीन में आयोजित 2015 मिस वर्ल्ड काॅम्पीटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

अदिति ने फिल्म इस्म से टाॅलीवुड में डेब्यू किया था। पुरी जगन्नाध के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर हिट रही थी और फिल्म क्रिटिक्स को भी अदिति का काम बहुत पसंद आया था। इंस्टाग्राम पर अदिति के 3.4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वो पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती हैं।

कौन हैं जय कोटक?
बैंकिंग टाइकून उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA किया है। वहीं उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में BA भी किया है। अभी जय कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल फर्स्ट मोबाइल बैंक कोटक 811 के को-लीड हैं। इसके अलावा वो पिता के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के कारोबार में हाथ बंटाते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक क्रिकेट के शौकीन रहे हैं, लेकिन चोट की वजह से उन्होंने खेल से दूरी बना ली। फिर उन्होंने 1985 में दोस्तों से 30 लाख रुपए उधारी लेकर इन्वेस्टमेंट कंपनी की शुरुआत की थी। बाद में वो महिंद्रा ग्रुप के साथ जुड़े और कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत की।

उदय कोटक आज भारत के 10वें सबसे अमीर उद्योगपति हैं। फोर्ब्‍स की रिच लिस्‍ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1.15 लाख करोड़ रुपए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments