Home Entertainment जाकिर हुसैन के निधन से शोक में बॉलीवुड, अमिताभ-करीना ने दी श्रद्धांजलि,...

जाकिर हुसैन के निधन से शोक में बॉलीवुड, अमिताभ-करीना ने दी श्रद्धांजलि, अनुपम बोले- ‘दिल ना जाने

0

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने सोमवार की सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जाकिर हुसैन के निधन की खबर से बॉलीवुड सेलेब्स भी शॉक्ड हैं। कई सितारों ने मशहूर तबला वादक के निधन पर प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है।
मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार की सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय तबला वादक दिल से जुड़ी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जाकिर करीब 2 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन रविवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था। जाकिर हुसैन के निधन की खबर ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। बॉलीवुड सितारों ने भी मशहूर तबला वादक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर तक, बी-टाउन के कई सितारों ने जाकिर के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी।
इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
अमिताभ बच्चन ने X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘बहुत दुखद दिन…’ इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी और लिखा, ‘एक प्रतिभा.. एक बेजोड़ उस्ताद.. एक अपूरणीय क्षति.. जाकिर हुसैन।’ वहीं करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर जाकिर हुसैन की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह करीना के पिता और दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हमेशा से उस्ताद’। मलाइका अरोड़ा ने भी तबला वादक की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- ‘रेस्ट इन पीस लीजेंड।’
अक्षय कुमार-अनुपम खेर ने भी दी श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार ने जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साब के दुखद निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वह वास्तव में हमारे देश की संगीत विरासत के लिए एक खजाना थे। ॐ शांति।’ अनुपम खेर ने लिखा- ‘दिल ना जाने कब तक उदास रहने वाला है! आवाज़ ना जाने कब तक खामोश रहने वाली है!! अलविदा मेरे दोस्त।इस दुनिया से गए हो! यादों में सदियों तक रहने वाले हो! तुम भी… तुम्हारा हुनर भी… और तुम्हारी दिल की गहराइयों तक छू जाने वाली बच्चों जैसी मुस्कुराहट भी!!’ वहीं रणवीर सिंह, सोनाली बेंद्रे, रिद्धिमा कपूर साहनी और अन्य सितारों ने भी दिवंगत तबला वादक को श्रद्धांजलि दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version