Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 274

वरिष्ठ नेताओं के सपनों पर फिर सकता है पानी! राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को सीएम बना सकती है बीजेपी

राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इन तीनों ही राज्यों में भाजपा ने मुख्यमंत्री का चेहरा जारी नहीं किया था और पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ी थी। सूत्रों ने बताया है कि भाजपा राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देगी।

इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देगी। हालांकि, इन राज्यों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम की कुर्सी को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है, भले ही वो इशारों में केंद्रीय नेतृत्व को अपने मन की बात बता रहे हों।

तीनों राज्यों में दो बार सीएम रहे हैं ये नेता

राजस्थान में वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह यह तीनों ही नेता अपने राज्य में कम से कस दो बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं। इस बार भी इनकी नजर सीएम पद पर टिकी हुई हैं, लेकिन भाजपा आलाकमान के मन में क्या है यह कोई नहीं जानता।

इन नेताओं का सीएम पद के लिए नाम सामने आया

इस बीच राजस्थान में अलवर से सांसद बालकनाथ योगी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद दिया कुमारी का नाम मुख्यमंत्री की रेस में तेजी से सामने आया है। वहीं, मध्य प्रदेश में सबकी निगाहें अभी शिवराज सिंह चौहान पर टिकी हैं। पिछले कई दिनों से रमन सिंह कई दफा बोल चुके हैं कि सीएम बनाने का फैसला भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

विधानसभा चुनाव जीते 10 भाजपा सांसदों ने इस्तीफा दिया

इस बीच एक बड़ी खबर भी आई है। राज्य विधानसभा चुनाव में विधायक बने दस भाजपा सांसदों ने संसद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, भाजपा के 12 सांसद विधानसभा चुनाव जीते हैं। इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित नौ लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सांसद शामिल हैं।पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और महंत बालकनाथ भी लोकसभा से इस्तीफा देंगे। यह कदम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए मुख्यमंत्रियों को चुनने की पार्टी नेतृत्व की प्रक्रिया का हिस्सा है।भाजपा इस तीनों राज्यों सरताज किसे बनाएगी, इसकी खुलासा भापजा आलाकमान के अलावा और दूसरा कोई नहीं जानता।

1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, 10 दिसंबर को आएगी अगली किस्त, फिर खाते में आएंगे 1250 रुपए

मध्य प्रदेश की 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। 3 दिन बाद फिर लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त आने वाली है। 10 दिसंबर को योजना की किस्त के 1250 रुपए जारी किए जाएंगे। इसकी पुष्टि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने लिखा है कि बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है, ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि फिर आपके खाते में डाली जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि जल्द शेष रही बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर का भी लाभ दिया ज सकता है।

सीएम बोले- 10 तारीख आ रही है, फिर खाते में आएंगे पैसे

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरी लाड़ली बहनों, शत-शत प्रणाम…आपने जो स्नेह और प्रेम दिया, वह अद्भुत है; बहनों मैं आभारी हूँ। भाई-बहन का पवित्र रिश्ता एक-दूसरे के प्रति कर्तव्य का भान कराता है। आपके भाई की सदैव यही कोशिश रहेगी कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई या कांटे नहीं रहें। बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है, ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि फिर आपके खाते में डाली जाएगी।

इससे पहले भी मप्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम ने कहा था कि जो ये जीत हासिल हुई है मैं अपनी बहनों को प्रणाम करता हूं। मैं कहता था कि बीजेपी को अद्भुत जीत हासिल होगी। मेरी बहना कहती थी कि भाईया अपन जीतेंगे और आशीर्वाद देती थी। अभी मिल रहे हैं 1250 रुपये।अब तारीख आ रही है, एक-एक बात पूरी होगी, अब लाडली बहना लखपति बनेगी, तुम्हारी जिंदगी बदलना हमारा लक्ष्य है, आपका प्यार अनमोल है।

अबतक 6 किस्तें जारी, योजना में मिलते है 15000 रुपए सालाना

दरअसल, लाड़ली बहना योजना सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चुनाव से पहले मई में शुरू की गई थी, जिसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी, इसके बाद रक्षाबंधन पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। अबतक इस योजना की 6 किस्तें जारी हो चुकी है और अब दिसंबर में 7वीं किस्त जारी की जानी है। घोषणानुसार यह राशि हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है, लेकिन नवंबर में मतगणना और दिवाली के त्यौहार के चलते 4 समय से पहले 4 नंवबर को ही किस्त जारी की गई थी और अब 7वीं किस्त जारी होनी है जो 10 दिसंबर को जारी की जाएगी।

नए साल से फिर शुरू हो सकती है आवेदन की प्रक्रिया

बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणानुसार इस योजना में अब 21 से 23 वर्ष की अविवाहित बहनों को भी शामिल किया जाना है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है नए साल से बाकी बची बहनों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। माना जा रहा है कि इस ऐलान के बाद हितग्राहियों की संख्या 1.40 लाख के आसपास हो जाएगी।वर्तमान में इस योजना से प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को लाभ मिल रहा है।वही इस योजना की राशि में भी 2024 से वृद्धि देखने को मिल सकती है।चुंकी सीएम पहले ही कह चुके है कि योजना में राशि को धीरे धीरे बढाकर 3000 रुपये किया जाएगा।

पात्रता की शर्तें और विशेषताएं

  • इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाएगी।
  • स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
  • योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना में पहले उम्र सीमा 23 साल थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है।
  • यदि इस योजना में आवेदन करने वाली महिला किसी दूसरी योजना की लाभार्थी है और उस योजना से उसे हर महीने 1250 रुपये से कम मिल रहा है, तो उसे लाडली बहना योजना में 1250 रुपये में बची रकम का भुगतान किया जाएगा।

जाने इस  नेता ने पहले ही कर दी थी 165 सीट के साथ भाजपा की बम्पर जीत की भविष्यवाणी

जहां एक तरफ मीडिया व एक्जिट पोल वाले स्पष्ट रूप से बहुमत की सर्वे नहीं बता पा रहे थें। वहीं शिव प्रसाद चौहान की भविष्यवाणी सत्य हो गई। दरअसल डेढ़ महीने पहले बुधनी विधानसभा के दौरान इंदौर आशीर्वाद यात्रा के समय सीएम के आगमन पर  इंटरव्यू में शिव प्रसाद चौहान ने 165 सीटों के साथ बम्पर जीत की भविष्यवाणी की थी।
बता दूं कि रिपोर्टर ने जब लोगो से फीडबैक मांगे तब उसी हिसाब से उन्होंने कल्कुलेटिव ब्यान दिया था। उसमें 165 सीट की घोषणा की उसके सबसे करीब अभी तक के सबसे करीबो में इनका नाम अव्वल रहा है।
बड़े-बड़े सर्वेयर एक्जिट पोल रहे फ्लॉप वहीं एक तरफ जहां से बड़े-बड़े सर्वेयर एक्जिट पोल फ्लॉप रहे वहीं शिव प्रसाद चौहान की भविष्यवाणी सौ फिसदी सच रही। और भविष्यवाणी जस-के-तस हुई है।
“Shiv prashad’s ‘big prediction’ on mp bjp seats during Mp election result turned true”
2024 में भी फिर से बनेगी मोदी सरकार
उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि भाजपा कि सरकार आएगी और 2024 में भी फिर से भाजपा की झंडा लहराएगी।
शिव प्रसाद चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा से हैं।

सीएम शिवराज ने लिया एक और संकल्प, कहा ’29 कमलों की माला प्रधानमंत्री जी को समर्पित करेंगे’

विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर ‘कमल’ खिलाना है

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत का दावा किया और इस दावे को असलियत में बदलकर भी दिखाया। अब मिशन एमपी सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और संकल्प लिया है। ये संकल्प है अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश से सभी 29 सीटें जीतने का। उन्होने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में वो एमपी से ’29 कमलों’ की माला प्रधानमंत्री को समर्पित करने के लिए कृत संकल्पित हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प

इस साल शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता से ‘कमल दिवाली’ मनाने का आह्वान किया था। दीपावली के पांच दिन बाद प्रदेश में मतदान था और मुख्यमंत्री ने कमल दिवाली मनाने के लिए जनता से साथ मांगा था। ये साथ उन्हें भरपूर मिला और बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। और इसी के साथ अब सीएम ने एक और संकल्प की घोषणा कर दी है। शिवराज सिंह चौहान ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘एक और संकल्प…”संकल्प 29 कमल के फूलों की माला का”। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। लेकिन इस प्रचंड जीत के बाद एक और संकल्प अभी बाकी है…हमारा संकल्प अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर ‘कमल’ खिलाना है। इसके लिए हम सभी भाजपा के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता आगे भी पूरे समर्पण के साथ कड़ा परिश्रम कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाते हुए निश्चय ही ’29 कमलों’ की माला को हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी को समर्पित करेंगे।’ बता दें कि एमपी की 29 में से 28 सीटें फिलहाल बीजेपी के पास है और छिंदवाड़ा से सिर्फ नकुलनाथ ही मध्य प्रदेश से एकमात्र लोकसभा सांसद हैं।

अभी मध्य प्रदेश में ये भी तय नहीं हो पाया है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। हालांकि शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है, लेकिन किसी भी नाम पर मुहर लगना अभी बाकी है। इस बीच शिवराज अपनी उसी बात को फिर चरितार्थ करते हुए आगे बढ़ गए हैं..जहां वो कहते हैं कि मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं और हर पद से परे होकर पार्टी के लिए काम करता हूं। अभी तो प्रदेश बीजेपी में जश्न का माहौल खत्म भी नहीं हुआ है और वो एक नए टास्क के साथ तैयार हैं। इससे पहले वीडी शर्मा भी कह चुके हैं कि प्रदेश की 29 सीटें मोदी जी की झोली में डालने के लिए बीजेपी बूथ स्तर पर अभियान चलाएगी। इस तरह विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पार्टी एक नए जोश के साथ अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।

ससुराल वाले बुलाकर करते है दामाद की फजीहत

जहां पहले लव मैरेज शादियों की चलन सिर्फ शहर तक थी। अब कल्चर बदला है। अब लव मैरिज का कल्चर गांव-गांव में पहुंचता जा रहा है। इसी चलन में आठ साल पहले महेश कुशवाहा की शादी ऊषा कुशवाहा के साथ हुई थी। ये मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक गांव के रहने वाले हैं। इनके तीन बच्चे हैं। खुशहाल परिवार है।
लेकिन महेश कुशवाहा को पीड़ा होती है, मीडिया को अपना दर्द ब्यान करता है। रिपोर्टर को बताते हुए महेश कहते हैं, “जब भी मैं ससुराल गया हूं। या ससुराल के संगे-संबंधी के बुलाने पर जाता हूं। हमेशा मेरा मजाक बनाया जाता है।” इसमें उन्हें बेइज्जती फील होती है। इसे लेकर उन्होंने अपने सांस-ससुर से शिकायत की है। इस पर सांस-ससुर मौन रहते हैं।
हमारे ई-खबर के रिपोर्टर उनके पत्नी ऊषा कुशवाहा से जब बात कि तब ऊषा ने बताया कि कोई बड़ा मामला नहीं  है। केवल ये एक पारिवारिक मामला है। मैंने माना कि जब भी ये ससुराल जाते हैं या मेरे मायके आते है तो वहां पर हमारे आस-पास के पड़ोसी कुछ जलन से या हमारे लव स्टोरी पर कुछ कमेंट कर देते हैं जिसके वजह से इनको भला-बुरा लगता है। और ये मानने लग जाते है कि हमारे सास-ससुर करवा रहे हैं। जिसमें मेरे मम्मी-पापा का कोई रॉल नहीं है।
दमाद को ससुराल वाले बुलाकर बेइज्जती करते हैं। मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का है। दामाद की जितनी खातीरदारी की जाती है उसके उल्टा महेश कुशवाहा को अपने ससुराल में बेइज्जती और जलील होना पड़ रहा है। महेश कुशवाहा ने करीब आठ साल पहले शादी की थी। उनका ससुराल सीधी जिले के देवघर गांव में है। पत्नी उषा कुशवाहा अपने पति के साथ रहना चाहती हैं। लेकिन सास-ससुर के पास जब दमाद अपने पत्नी को लाने जाता है, तब गंदी-गंदी  गाली ससुर, साले और साढ़ू को देता है।
इस मामले को लेकर थाना में शिकायत करने के बाद पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।
महेश कुशवाहा को उनके ससुराल में बुलाकर समाज में बेइज्जती की जाती है। उनका मोबाईल छीन लिया जाता है। महेश कुशवाहा को पता नहीं लग पा रहा कि आखिर क्यों मेरी पत्नी को मेरे साथ रहने नहीं दिया जा रहा है। महेश कुशवाहा ने बताया, “मैं 30 सितम्बर के बाद इस मामले को लेकर न्यायालय में जाऊंगा। मैं जब भी ससुराल जाता हूं मेरा मजाक बनाया जाता है।”
कुछ साल पहले तीन सगे-सम्बन्धी ने छीन लिया था मोबाइल इस बात पर महेश कुशवाह नाराज तभी से इस बात की शिकायत ससुराल पक्ष से करते है। और अपनी बीवी से भी रहते है नाराज
इस स्टोरी को हम सोशल मीडिया के माध्यम से  इसलिए शेयर करना चाहते हैं कि आज के संबंध जहां एक तरफ सौहार्द की चाह रखते हैं वहीं दूसरी तरफ छोटे-छोटे हंसी-मजाक भी आपके परिवार में  एक तरह से दुख पैदा कर सकते हैं। या विरक्त पैदा कर सकते हैं। या यूं कहे कि इस तरह की मिस अंडर स्टैंडिंग गहरा खाई बना सकती हैं। अपने संबंधों में इस तरह की गलतफहमी सामने आने ना दे। खुशहाल परिवार के लिए इन बातों को नजरअंदाज करें। यह स्टोरी यदि अच्छी लगी हो तो कमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दें  शेयर करें।

हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, जापान को हराकर जीता गोल्ड; ओलंपिक कोटा किया हासिल

एशियन गेम्स के 13वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने कमाल कर दिया। फाइनल मैच में जापान को 5-1 से रौंदते हुए एशियन गेम्स में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया। भारत की तरफ से मनप्रीत सिंह हरमनप्रीत सिंह अमित रोहिदास और अभिषेक ने गोल दागे। जापान पूरे मैच के दौरान एक ही गोल कर सका।

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में कमाल कर दिया। फाइनल में जापान को 5-1 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीता। भारत के लिए मनप्रीत सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और अभिषेक ने गोल दागे। इस जीत के साथ ही भारत ने ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल कर लिया है

पहले हाफ में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया। भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमण करने जारी रखें। हालांकि, जापान के डिफेंडरों ने भारत को गोल करने से रोका, लेकिन भारत ने पेनल्टी कॉर्नर का बेहतरीन तरीके से उपयोग किया। मनप्रीत सिंह ने रिवर्स फ्लिक करके गेंद को गोलपोस्ट में भेजा और भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

भारतीय आक्रमण के आगे जापान पस्त

हाफ टाइम के बाद भी भारत ने आक्रमण करना जारी रखा। जापानी खिलाड़ियों की गलती की वजह से भारत को 4 बार पेनल्टी कॉर्नर मिले। हालांकि, भारतीय टीम इसे भुनाने में सफल नहीं हुई। जब दूसरे क्वार्टर में भारत को पांचवीं बार पेनल्टी कॉर्नर मिला, तब कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बेहतरीन ड्रैग-फ्लिकर की मदद गोल दागा। इस गोल से भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली।

भारतीय हॉकी टीम ने जीता चौथा एशियन गोल्ड मेडल

वहीं, तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए अमित रोहिदास ने गोल दागकर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। आखिरी क्वार्टर में भारत के लिए अभिषेक ने गोल दागकर इस बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया। आखिरी पलों में जापान ने एक गोला दागा। आखिरी मिनट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागकर बढ़त 5-1 कर दी। फाइनल सीटी बचने के बाद भारत ने मैच 5-1 से जीत लिया। एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी का यह चौथा गोल्ड मेडल है।

टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए Gautam Adani, एक हफ्ते में 10 बिलियन डॉलर बढ़ा नेट वर्थ

शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले हफ्ते गौतम अदाणी की नेटवर्थ 10 बिलियन डॉलर बढ़ गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति फिलहाल 70.3 अरब डॉलर है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अदाणी दोबारा टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच अरबपति कारोबारी और अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी की संपत्ति में जोरदार उछाल आया है। गौतम अदाणी की कुल संपत्ति में पिछले सप्ताह 10 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार वर्तमान में गौतम अदाणी का नेट वर्थ 70.3 बिलियन डॉलर है।

टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में हुए शामिल

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से हुए नुकसान के कारण गौतम अदाणी अमीरों की टॉप 20 के लिस्ट से बाहर हो गए थे लेकिन अब उनकी संपत्ति में आए उछाल के कारण अब वह दुनिया के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

अदाणी से आगे अंबानी

सबसे अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी वर्तमान में गौतम अदाणी से तीन स्थान आगे हैं। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 90.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर हैं।

कल 20 प्रतिशत तक चढ़ा था अदाणी ग्रुप का स्टॉक

यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) की एक रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। रिपोर्ट में यह माना गया था कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा समूह के खिलाफ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के आरोपों का कोई महत्व नहीं है।

अदाणी ग्रुप की बाजार में लिस्ट सभी 10 कंपनियों का लाभ इस हफ्ते बढ़कर 13 लाख करोड़ के कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के आंकड़े को पार कर लिया।

आइसीईटी भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी में एक प्रमुख मील का पत्थर, बातचीत पर व्हाइट हाउस ने जताया संतोष

अमेरिका के प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन फाइनर ने स्वीकार किया कि अमेरिकी धरती पर खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश के मामले में भारत ने जांच समिति गठित की है। साथ ही उन्होंने जिम्मेदार पाए गए किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराने के महत्व को रेखांकित किया। हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर में समन्वय को व्यापक रूप से मजबूत करना है।

साथ ही उन्होंने जिम्मेदार पाए गए किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराने के महत्व को रेखांकित किया। बता दें कि अमेरिका के संघीय अभियोजकों ने पिछले सप्ताह एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की कथित साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। अमेरिकी न्याय विभाग ने एक अनाम भारतीय अधिकारी को भी आरोपित बनाते हुए कहा था कि उन्हीं के इशारे पर निखिल ने ये साजिश रची थी।

नई दिल्ली में विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत पर व्हाइट हाउस ने जताया संतोष  

भारत दौरे पर आए फाइनर ने वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ उभरती प्रौद्योगिकी व पन्नू मामले समेत विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। यूएस-इंडिया इनिशिएटिव आन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलाजी लाजी (आइसीईटी) को व्हाइट हाउस भारत और अमेरिकी की रणनीतिक साझेदारी में एक प्रमुख मील का पत्थर मानता है।

फाइनर के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने चार दिसंबर को नई दिल्ली में आइसीईटी पर भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्त्री से बातचीत की। व्हाइट हाउस ने सोमवार को इसे रणनीतिक सुरक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग के रूप में परिभाषित किया। मई, 2022 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आइसीईटी को संयुक्त रूप से लांच किया था।

इसका लक्ष्य नई और उभरती प्रौद्योगिकियों में परिणामदायी सहयोग को सुविधाजनक बनाना है। आइसीईटी का सह-नेतृत्व भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) द्वारा किया जाता है। इसके अलावा फाइनर ने अमेरिका में सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में भारत द्वारा उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने पर संतोष जताया।

विदेश मंत्रालय ने भी सोमवार को इसका स्वागत किया। फाइनर ने मिस्त्री के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विनय क्वात्रा के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय परामर्श किया।

इसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर में समन्वय को व्यापक रूप से मजबूत करना है। व्हाइट हाउस ने कहा कि इसके अलावा पश्चिम एशिया की स्थिति, जिसमें हाल ही में लाल सागर में मालवाहक जहाजों पर हमले को लेकर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही गाजा में बाद की स्थिति को लेकर योजना और दो राष्ट्र सिद्धांत समाधान पर भी बातचीत हुई।

‘गरीब कल्याण योजना का आदर्श मॉडल PM मोदी की गारंटी’ केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने योजनाओं को लेकर दी जानकारी

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना के माध्यम से श्रमिकमहिला एवं किसानों के सशक्तीकरण का जो मॉडल पेश किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना ने मजदूरों के स्वास्थ्य की गारंटी दी है तो वहीं पीएफ के नंबर ने दुर्घटना में क्षतिपूर्ति की भी गारंटी दी है। ये पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजना का मॉडल है।

देश में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट बनने के बाद भी देश में गरीब आदमी के पास राशन नहीं पहुंच पाया। पीडीएस सिस्टम में इस बात की गारंटी दी गई की वहां से आदमी को सस्ता अनाज मिलेगा। फिर भी पीडीएस पर हमेशा से उंगलियां उठती रही हैं, जब ये योजना शुरू हुई थी तो सिर्फ चार राज्यों में थी। लेकिन अब मोदी जी ने यह योजनाएं 36 राज्यों में लागू की हैं।

दो प्रकार की है योजनाएं 

इसमें भी 2 प्रकार की योजनाएं है- एक ओडब्ल्‍यूएस और दूसरी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजाना। जब हम एक योजना में एक परिवार को युनिट मानते हैं तो उसे एक मुफ्त में 35 किलो अनाज देते हैं। इस योजना में प्रत्येक परिवार के सदस्य को 5 किलो राशन दिया जाता है।

वन नेशन वन कार्ड ने दी गारंटी

वन नेशन वन कार्ड ने गरीब मजदूरों को देश के किसी भी हिस्से में अपने खाद्यान्न की सुरक्षा की गारंटी दी है, वहीं डिजिटल कार्ड ने परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग रहने की परिस्थिति में खाद्य गारंटी भी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने फिर से 5 साल के लिए गरीब कल्याण योजनाओं को बढ़ाया है अब इसमें मुफ्त में अनाज लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा। इस योजना में 5 साल में करीब 11 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होगा। वही प्रतिपक्ष में बैठे लोगों को इस पर चर्चा करनी है तो वो गरीब कल्याण योजनाओं पर चर्चा करें ताकि योजनाओं का सही मूल्याकंन हो सके।

आयुष्मान कार्ड योजना ने दी स्वास्थ्य की गारंटी

पीएम मोदी जी ने मजदूरों के पीएफ का युनिक आइडिंटिटी नंबर भी देकर मेहनतकश मजदूरों के पैसे की सुरक्षा की गारंटी दी है। जब मजदूरों के पास भोजन की गारंटी होगी तब वो अपने मेहनत के पैसों से अपने परिवार और बच्चों की जिंदगी बेहतर करेगा। फिर चाहे वह शिक्षा के लिए हो या अन्य कार्य।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना ने मजदूरों के स्वास्थ्य की गारंटी दी है तो वहीं पीएफ के नंबर ने दुर्घटना में क्षतिपूर्ति की भी गारंटी दी है। ये पीएम मोदी जी की गरीब कल्याण योजना का मॉडल है।

पीएम विश्‍वकर्मा कौशल सम्‍मान

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि माननीय मोदी जी ने प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना के माध्‍यम से परम्‍परागत रूप से करोड़ों विश्‍वकर्मा जो अपने हाथों, औजारों और उपकरणों से कड़ी मेहनत करके कुछ न कुछ बनाते हैं और देश के निर्माता हैं, उनके लिए प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी, ऋण और बाजार समर्थन के प्रावधान किए गए हैं।

यह पीएम विश्‍वकर्मा कौशल सम्‍मान यानी पीएम विश्‍वकर्मा करोड़ों विश्‍वकर्माओं के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाएगा। पटेल जी ने यह भी कहा कि पीएम स्‍वनिधि योजना को लेकर किए गए अहम फैसले से रेहड़ी पटरी दुकानदारों को भी बड़ी राहत मिली है

मारुति-टाटा के बाद MG भी बढ़ाएगी कारों के दाममारुति-टाटा के बाद MG भी बढ़ाएगी कारों के दाम

 

मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बाद MG मोटर इंडिया ने भी आज यानी 4 दिसंबर को 1 जनवरी-2024 से अपने लाइन-अप में शामिल सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने यह फैसला बढ़ती महंगाई और कमोडिटी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण लिया है।

नई कीमतें 1 जनवरी 2024 से लागू हो जाएंगी। MG ने कीमतों में बढ़ोतरी के स्केल की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जानकारी दी है कि कीमतें मॉडल के अनुसार अलग-अलग बढ़ाई जाएंगी।

कंपनी ने हाल ही में हेक्टर की कीमत में 40,000 रुपए की बढ़ोतरी की थी, जिससे SUV की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपए हो गई। इससे पहले सितंबर में MG ने हेक्टर की कीमत में कटौती की थी, लेकिन जल्द ही इसे बढ़ा दिया गया।

पिछले महीने MG ने 4,154 कारें बेचीं

MG इंडिया के लाइनअप में वर्तमान में कॉमेट ईवी, हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर, ग्लोस्टर और ऑल-इलेक्ट्रिक ZS EV शामिल हैं। नवंबर महीने में कंपनी ने सेल्स के मामले में सालाना आधार पर 1.8% की ग्रोथ हासिल की है। इस दौरान MG ने 4,154 यूनिट्स बेचीं। कार निर्माता के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने कुल बिक्री का 30% थी।

भारत में बिजनेस बढ़ाने के लिए JSW और SAIC में पार्टनरशिप हुई

MG मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी SAIC मोटर ने भारत में MG का बिजनेस बढ़ाने के लिए JSW (जिंदल साउथ वेस्ट) के साथ पार्टनरशिप की है। 30 नवंबर को लंदन में MG ऑफिस में SAIC के डायरेक्टर वांग जियाओकहिउ और JSW ग्रुप के पार्थ जिंदल ने MOU पर साइन किए।

इस जॉइंट वेंचर में JSW 35% हिस्सेदारी रखेगी, जबकि SAIC इस वेंचर को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट सपोर्ट देगी। पार्टनरशिप का उद्देश्य भारत के ऑटो मार्केट के लिए कई नई पहल करना है, जिसमें लोकल सोर्सिंग, चार्जिंग इंफ्रास्क्टचर डेवलप करना, प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाना और ग्रीन मोबिलिटी को ध्यान में रखते नए व्हीकल तैयार करना और पेश करना शामिल है।

ये कंपनियां भी जनवरी से बढ़ाएंगी प्राइस

साल के आखिर में लगभग सभी कार कंपनियां नए साल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान करती हैं। इससे पहले मारुति सुजुकी, टाटा, ऑडी, महिंद्रा और होंडा 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर चुकी हैं।