Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 272

खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हरियाणा की लतिका ने की विजयी शुरुआत, मैरी कॉम प्रदान करेंगी पदक

देश में खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन पहली बार हो रहा है। दिल्ली की सर्दी में इसमें भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है। महाराष्ट्र की तूलिका जाधाओ भी अच्छी फॉर्म में थीं उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडे को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली पहले दिन आईजी स्टेडियम में कुल 66 मैच खेले गए।

हरियाणा की स्टार लतिका ठाकुर रविवार को खेलो इंडिया पैरा गेम्स में बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के पहले दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम के जिमनास्टिक हॉल में महिला एकल एसयू 5 वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में कई पदक जीतने वाली लतिका ने महिला एकल क्वार्टर फाइनल (एसयू 5 श्रेणी) में गुजरात की रिद्धि ठाकर को 21-11, 21-8 से हराया। मैच में दोनों खिलाड़ियों ने भरपूर उत्साह दिखाया। लतिका ने अपने अनुभव के दम पर 16 मिनट तक चले मुकाबले को जीत लिया।

हरियाणा की नीरज भी महिला एकल (एसएल3) वर्ग में अच्छी फॉर्म में थीं, उन्होंने झारखंड की संजना कुमारी को तीन लंबे गेमों में हराया। नीरज के लिए नतीजा 17-21, 21-10, 21-13. 21-10, 21-13 रहा। इसी वर्ग में तमिलनाडु की अमुधा सरवनन ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए भरपूर साहस दिखाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की संगीता यादव को 21-5, 21-5 से हराया।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन पहली बार

देश में खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन पहली बार हो रहा है। दिल्ली की सर्दी में इसमें भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है। महाराष्ट्र की तूलिका जाधाओ भी अच्छी फॉर्म में थीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडे को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली, पहले दिन आईजी स्टेडियम में कुल 66 मैच खेले गए।

सोमवार को जेएलएन स्टेडियम में कई पदक समारोहों के साथ पैरा-एथलेटिक्स की शुरुआत होगी। मुक्केबाजी की दिग्गज मैरी कॉम सोमवार को पैरा एथलेटिक्स पदक देने के लिए मौजूद रहेंगी। खेलों का उद्घाटन समारोह और पैरा-बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के नॉकआउट दौर भी सोमवार को आईजी स्टेडियम में निर्धारित हैं।

PM मोदी आज लांच करेंगे भारत को विकसित देश बनाने की योजना, युवाओं को विचार साझा करने का मिलेगा मंच

Viksit Bharat 2047 कार्यक्रम के दौरान मोदी देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भी संबोधित करेंगे जो पहल की शुरुआत का प्रतीक होगा। पीएमओ ने कहा कि मोदी का दृष्टिकोण देश के लिए राष्ट्रीय योजनाओं के निर्माण और प्राथमिकताओं तथा लक्ष्यों को तय करने में युवा पीढ़ी को सक्रिय रूप से शामिल करना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत @ 2047: वायस आफ यूथ लांच करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान मोदी देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भी संबोधित करेंगे, जो पहल की शुरुआत का प्रतीक होगा।

पीएमओ ने कहा कि मोदी का दृष्टिकोण देश के लिए राष्ट्रीय योजनाओं के निर्माण और प्राथमिकताओं तथा लक्ष्यों को तय करने में युवा पीढ़ी को सक्रिय रूप से शामिल करना है।

बयान में कहा गया है कि इस दृष्टिकोण के अनुरूप, पीएम मोदी का यह पहल देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

पीएमओ के अनुसार, कार्यशालाएं 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए युवाओं की राय जानने की प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी

आज एमपी के मुख्यमंत्री पर जारी सस्पेंस हो जाएगा खत्म! BJP विधायक दल की अहम बैठक में होगा फैसला

मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही चर्चा के बीच भोपाल में शतचंडी महायज्ञ कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से आश्रम के पीठाधीश्वर सुदेश शांडिल्य के साथ महायज्ञ में आहूति दी। दुर्गा सप्तशती के पाठ का वाचन भी किया गया। वहीं आज विधायक दल की अहम बैठक होनी है जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो सकता है।

बीजेपी मध्य प्रदेश विधानसभा में जीत के कई दिन बाद तक सीएम के नाम का एलान नहीं कर सकी है। इसी बीच आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक,  विधायक दल की आज बैठक होनी है। इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है।

भगवा पार्टी ने जीती हैं 163 सीटें 

तीन दिसंबर को घोषित हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को 66 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा एक सीट अन्य दल को मिली है।

ये नेता हैं पर्यवेक्षक

BJP ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

शतचंडी महायज्ञ में पत्नी संग पहुंचे शिवराज

भोपाल के नेहरू नगर के करुणाधाम आश्रम महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में भारत को विश्वगुरु बनाने की कामना के साथ शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वतोभद्र महामंडल पूजा, देवी देवताओं का आव्हान किया गया। इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना की गई। अग्नि स्थापना हुई।

महायज्ञ का समापन रविवार को हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस सात दिवसीय महायज्ञ में यज्ञ आहुतियों के साथ-साथ श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।  शतचंडी महायज्ञ के समापन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से आश्रम के पीठाधीश्वर सुदेश शांडिल्य के साथ महायज्ञ में आहूति दी। दुर्गा सप्तशती के पाठ का वाचन भी किया गया।

IND VS PAK: टीम इंडिया फिर चलाएगी जीत का चाबुक, पाकिस्तान की हार तो तय है

क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से बड़ा मैच कोई नहीं होता. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें होती हैं. क्रिकेट की पिच पर इन दोनों टीमों का सामना होने जा रहा है. एशिया अंडर-19 कप में ये दोनों टीमें टकराएंगी और लगातार दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी.

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब भी टकराती हैं रोमांच सिर चढ़कर बोलता है. हाल ही में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में और उससे पहले एशिया कप-2023 में इन दोनों टीमों का सामना हुआ था. दोनों मौकों पर भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. अब एक बार फिर ये इन दोनों देशों की क्रिकेट टीमें टकराने जा रही हैं. ये मैच हालांकि सीनियर टीमों के बीच नहीं होना है बल्कि जूनियर टीमों के बीच होना है. इस समय यूएई में अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है. इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

भारतीय युवाओं से उम्मीद होगी कि वह सीनियर टीम के काम को दोहराएं और पाकिस्तान को मात दें. इस युवा टीम में वो काबिलियत है. पहले मैच में भारतीय युवा टीम ने दमदार खेल दिखाया था. दोनों ही टीमें हालांकि अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं. ऐसे में दोनों के पास आत्मविश्वास होगा लेकिन पाकिस्तान पर मानसिक दबाव हो सकता है जिसका कारण भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों की हिस्ट्री है जिसमें हालिया दौर में पाकिस्तान को अधिकतर मौकों पर मुंह की खानी पड़ी है.

युवा टीम इंडिया का दम

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी. पहले मैच में टीम इंडिया के लिए अर्शिन कुलकर्णी का बल्ला चला था. उन्होंने 105 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए थे. सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने 48 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया था और तीन चौके मारे थे. वहीं गेंदबाजी में राज लिंबानी और कुलकर्णी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे. नमन तिवारी ने दो विकेट लिए थे. टीम के कप्तान उदय शरण को उम्मीद होगा कि पहले मैच में टीम इंडिया ने जो प्रदर्शन किया था, पाकिस्तान के खिलाफ वो उसे दोहराएं. टीम इंडिया की थोड़ी परेशानी बस यही होगी कि पहले मैच में उसके कुछ बल्लेबाजों की बैटिंग नहीं आई थी. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ अगर वह बल्लेबाजी करने उतरें तो दवाब में न आ जाएं.

पाकिस्तान को भी मिली जीत

वहीं पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में नेपाल को मात दी थी. इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार काम किया था और 152 रन पर टीम को ढेर कर दिया था. पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया था. भारत की जो परेशानी है वो पाकिस्तान की भी है. उसके भी कुछ बल्लेबाजों को बैटिंग का मौका नहीं मिला था. ऐसे में भारत के खिलाफ ये टीम बिखर न जाएं.पाकिस्तान के लिए एजन अवेस ने नाबाद 56 रन बनाए थे. कप्तान साद बैग ने 56 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. कप्तान ने अपनी पारी में पांच चौके मारे थे. पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने इस मैच में छह विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. टीम इंडिया को जीशान से सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े

भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो इसमें भारतीय टीम का बल्ला भारी रहा है. टीम इंडिया ने चार बार पाकिस्तान को हराया जबकि एक बार ही पाकिस्तान की टीम जीत सकी है. पाकिस्तान ने हालांकि इन दोनों टीमों के बीच खेल गए हालिया मैच को जीता था. ये मैच 25 दिसंबर 2021 को खेला गया था. भारतीय टीम ने आठ बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है वहीं पाकिस्तान एक भी बार ये खिताब नहीं जीत सका है.

राम मंदिर को लेकर अमेरिका में आयोजित होगा वेबिनार, पांच भाग में दिखाए जाएंगे 500 वर्षों के संघर्ष

राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल जनवरी में होना है। इससे पहले भारतीय-अमेरिकियों को राम मंदिर के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए एक वेबिनार सीरिज आयोजित की जाएगी। इस वेबिनार में राम मंदिर के इतिहास के बारे में बताया जाएगा। बता दें कि इस वेबिनार सीरिज का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका और हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका द्वारा कराया जा रहा है।

बता दें कि इस वेबिनार सीरिज का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका और हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका द्वारा कराया जा रहा है। इसके पांच भाग होंगे, जिनमें राम मंदिर के इतिहास से लेकर उसकी भव्यता तक के बारे में बताया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को होना है।

बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 500 साल के संघर्ष पर वेबिनार नौ दिसंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के (सेवानिवृत्त) क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) केके मुहम्मद की प्रस्तुति के साथ शुरू होगा। केक मुहम्मद ने अपने कैरियर के दौरान कई महत्वपूर्ण स्मारकों की खोज की है। उनके कामों को देखते हुए उन्हें 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुधांसु त्रिवेदी को विशेषतौर पर आमंत्रित किया गया है, जो इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देंगे। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े जाने-माने वकील विष्णु शंकर जैन छह जनवरी को तीसरे वेबिनार के मुख्य वक्ता होंगे। इस दौरान वह पूरे आंदोलन पर कानूनी नजरिया रखेंगे।

वहीं, सात जनवरी को चौथे वेबिनार के दौरान वैज्ञानिक और लेखक आनंद रंगनाथन ने अयोध्या राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 500 वर्षों के संघर्ष से निकले परिणाम पर अपने विचार रखेंगे। पांचवां और अंतिम वेबिनार 13 जनवरी को निर्धारित किया गया है।

रणवीर सिंह ‘ब्रह्मास्त्र 2’ का हिस्सा बनेंगे:फिल्म में रणबीर के पिता ‘देव’ का किरदार निभाएंगे, आलिया और दीपिका भी नजर आएंगी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-1’ पिछले साल 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अयान मुखर्जी की इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, मौनी रॉय भी नजर आए थे। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही दर्शकों के मन में ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-2’ को लेकर एक्साइटमेंट है।

ऐसे में अब एक खबर सामने आई है कि फिल्म में रणवीर सिंह ‘देव’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें, फिल्म में ‘देव’ रणबीर कपूर के पिता होंगे।

शाहरुख खान का नाम भी सामने आया था
‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 शिवा’ के रिलीज के बाद से ही इस फिल्म के पार्ट-2 की खबरें सुर्खियों में थी। फिल्म में ‘देव’ के किरदार के लिए शाहरुख खान, ऋतिक रोशन का भी नाम सामने आया था। इतना ही नहीं रणबीर कपूर के डबल रोल की भी बात की जा रही थी। लेकिन, हाल ही में अब रणवीर सिंह को इस रोल के लिए कंफर्म किया गया है। हालांकि मेकर्स अभी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-2’ की स्क्रिप्ट में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग 2025 से शुरू होने की उम्मीद है।

रणवीर ‘डॉन 3’ और ‘बैजु बावरा’ में भी नजर आएंगे
रणवीर सिंह डॉन फ्रैन्चाइजी की फिल्म ‘डॉन 3’ में नजर आएंगे। फरहान अख्तर की डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। इसके अलावा रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजु बावरा’ में भी दिखेंगे। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।

‘रालिया’ और ‘दीपवीर’ पहली बार एक साथ पर्दे पर दिखेंगे
‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ में दीपिका ‘अमृता’ का किरदार निभाती नजर आई थीं। ‘अमृता’ फिल्म में ‘शिवा’ की मां थीं। अब फिल्म में रणवीर सिंह की एंट्री भी कंफर्म कर दी गई है। ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि यह पहला अवसर है जब बॉलीवुड के दो ऑफ-स्क्रीन जोड़े- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।

Bank of Baroda ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, कई बेनिफिट्स के साथ शुरू किया BOB Parivar Account

BOB Parivar Account बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीओबी के संग त्योहार की उमंग उत्सव के तहत मेरा परिवार मेरा बैंक के टौगलाइन के तहत बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है। इसमें एक परिवार से 6 सदस्य शामिल हो सकते हैं। इस अकाउंट में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिल रही है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नए अकाउंट की घोषणा की है। इस अकाउंट में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी। बैंक ने ” बीओबी के संग त्योहार की उमंग” उत्सव के तहत बीओबी परिवार अकाउंट (BOB Parivar Account) लॉन्च किया है। बैंक ने ‘मेरा परिवार, मेरा बैंक’ के टैगलाइन के तहत इसे लॉन्च किया है।
इस बैंक अकाउंट में पूरे परिवार को एक बैंक अकाउंट में शामिल किया जाएगा। इस अकाउंट की खासियत है कि इसे अकाउंटहोल्डर्स द्वारा आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हर सदस्य को एक निश्चित राशि मेंटेन करने से छुटकारा मिल जाता है। इसका मतलब है कि हर सदस्य को क्यूएबी मैंटेन करनेकी जरूरत नहीं है।

बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट ओपन करने के पात्र

बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार अकाउंट में एक परिवार से 6 सदस्य शामिल हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर इसमें माता-पिता, बेटा-बहु, बच्चे,सास-ससुर, और बेटी-दामाद शामिल हो सकते हैं। बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट पाटर्नशिप,प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां या फिर सहयोगी कंपनियों द्वारा खोला जा सकता है।

कितने तरह के हैं बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट

बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट के 3 प्रकार है। इसमें सेविंग अकाउंट के लिए क्यूएबी अलग है। डायमेंड अकाउंट के लिए क्यूएबी 5 लाख रुपये से ज्यादा है, वहीं, गोल्ड में 2 लाख रुपये से ज्यादा और सिल्वर में 50,000 रुपये से ज्यादा है। वहीं, करेंट अकाउंट में डायमेंड के लिए क्यूएबी 10 लाख रुपये से ज्यादा, गोल्ड के लिए 5 लाख रुपये से ज्यादा और सिल्वर के लिए 2 लाख रुपये से ज्यादा है।

बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट के फायदे

  • इसमें अकाउंटहोल्डर को रियायती ब्याज दर पर रिटेल लोन मिल जाता है।
  • बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले रिटेल लोन पर प्रोसेसिंग छूट मिलती है।
  • इस अकाउंट में बैंक लॉकर किराए पर भी डिस्काउंट मिलता है।
  • अगर अकाउंट होल्डर डीमैट अकाउंट (Demat Account) ओपन करता है तो उसे एएमसी पर रियायत भी मिलती है।
  • मैन्युअल एनईएफटी/आरटीजीएस शुल्क में भी बैंक रियायत देती है।
  • बैंक द्वारा लिए जाने वाले डिमांड ड्राफ्ट पर पूरी तरह से छूट मिलती है।
  • इसके अलावा बैंक द्वारा लिए जाने वाले चेक बुक पर भी रियायत दी जाती है।
  • बैंक ग्राहक से एसएमएस, ई-मेल आदि पर चार्ज लेती है। बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट वाले होल्डर को इस पर भी छूट मिलती है।
  • बीओबी परिवार सेविंग अकाउंटहोल्डर को आउटस्टेशन पर चेक कलेक्शन पर लगने वाले चार्ज पर भी छूट मिलती है।

MP में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही लोकसभा की तैयारी में जुटी भाजपा, हारी हुई सीटों का दौरा कर रहे शिवराज

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा और संघ अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हारी हुई सीटों पर दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को छिंदवाड़ा जिले से इसकी शुरुआत की। प्रदेश में यही एकमात्र लोकसभा क्षेत्र ऐसा है जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस जीती थी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने संगठनात्मक दृष्टि से सभी 29 सीटों पर लोकसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं। महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के संघ प्रचारकों को लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है। वह शहर से लेकर गांव तक दौरा कर रहे हैं और फीडबैक जुटा रहे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हारी हुई सीटों पर दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को छिंदवाड़ा जिले से इसकी शुरुआत की। प्रदेश में यही एकमात्र लोकसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस जीती थी। यहां की सातों विधानसभा सीटें दो चुनावों से कांग्रेस जीतती आ रही है।

CM ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को श्योपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जबकि शुक्रवार को वह राघौगढ़ पहुंचे और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ाया।

बता दें कि गुना संसदीय क्षेत्र में आने वाले इस विधानसभा क्षेत्र से पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह यहां से लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं।

29 सीटें जीतकर डालेंगे 29 कमल की माला

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राघौगढ़ में रोड शो भी किया और कमल नाथ व दिग्विजय सिंह पर तंज कसते कहा कि आपको ईवीएम ने नहीं, अहंकार ने हराया है। मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मध्य प्रदेश में 29 में से 29 सीटों पर जीत दिलाकर नरेन्द्र मोदी के गले में 29 कमल की माला डालनी है। लोकसभा चुनाव में फिर भाजपा को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है और फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चमत्कार हो रहा है। लाडली लक्ष्मी से शुरू सफर में अब लखपति बहना हमारा संकल्प है।

प्रवासी विधायकों के फीड बैक पर काम शुरू

बता दें कि भाजपा विधानसभा चुनाव में मिले फीडबैक पर भी काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधायकों को इस चुनाव में विधानसभावार जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने फीडबैक जुटाया और केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर काम शुरू है।

उधर, केंद्र सरकार द्वारा निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा मध्य प्रदेश के उन सभी जिलों से भी गुजरेगी, जहां जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया था। ग्राम पंचायत स्तर पर भी जन-जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में सूचना-शिक्षा-संचार वैन, आइटी प्लेटफार्म, और मोबाइल एप्लीकेशन भी उपयोग में लाने की योजना है। लोकसभा चुनाव में इस यात्रा का भी असर देखने को मिलेगा।

ISRO के सौर मिशन को मिली बड़ी सफलता, आदित्य एल-1 ने भेजी सूरज की रंग-बिरंगी तस्वीरें

आदित्य एल-1 ने अपने टेलीस्कोप से सूरज की रंग बिरंगी तस्वीरें कैद की है। इन तस्वीरों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने जारी किया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सौर मिशन को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इसरो के अंतरिक्ष यान आदित्य एल-1 पर लगे ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ (एसयूआईटी) सूरज की रंग बिरंगी तस्वीरें भेजी हैं। इस टेलीस्कोप ने 6 दिसंबर को सूरज की ये तस्वीरें लीं।

पहली बार ली फुल डिस्क तस्वीरें 

इसरो की ओर से यह बताया गया कि सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप ने सूरज की पहली बार फुल डिस्क तस्वीरें ली हैं। ये तस्वीरें 200 से 400 नैनोमीटर वेवलेंथ की हैं। इसमें सूरज 11 अलग-अलग रंगों में नजर आ रहा है। इसरो ने ये तस्वीरें जारी कर दी है।

एसयूआईटी पेलोड को 20 नवंबर 2023 को ऑन किया गया

बता दें कि आदित्य एल-1 के एसयूआईटी पेलोड को 20 नवंबर 2023 को ऑन किया गया था। इस टेलीस्कोप ने सूर्य की सतह फोटोस्फेयर और क्रोमोस्फेयर की तस्वीरें ली हैं। क्रोमोस्फेयर सूरज की सतह और बाहरी वायुमंडल कोरोना के बीच मौजूद पतली परत को कहते हैं। यह परत सूरज की सतह से 2 हजार किमी ऊपर होती है। इन तस्वीरों की मदद से वैज्ञानिक सूरज का सही तरीके से अध्ययन कर पाएंगे।

एल1 बिंदु में प्रवेश करने की प्रक्रिया सात जनवरी, 2024 को होगी पूरी

बता दें कि इसरो का ‘आदित्य एल1’ अंतरिक्ष यान अपने अंतिम चरण के करीब है और एल1 बिंदु में प्रवेश करने की प्रक्रिया सात जनवरी, 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है। अंतरिक्ष यान के एल1 बिंदु में प्रवेश की अंतिम तैयारियां लगातार आगे बढ़ रही हैं। ‘आदित्य एल1’ का दो सितंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था। इसरो के अनुसार, ‘आदित्य-एल1’ सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला है।

लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा 

अंतरिक्ष यान 125 दिन में पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद लैग्रेंजियन बिंदु ‘एल1’ के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित होगा। ‘एल1’ बिंदु को सूर्य के सबसे निकट माना जाता है। ‘आदित्य एल1’ सूर्य के रहस्य जानने के लिए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक अध्ययन करने के साथ ही विश्लेषण के लिए इसकी तस्वीरें भी धरती पर भेजेगा।

Indian Air Force: अब रणभूमि में कई टन वजनी जरूरत के सामानों को भी गिरा सकेगी वायु सेना टेस्ट हुआ सफल

Air Force प्लेटफॉर्म पर एयरड्रॉप का परीक्षण तीन चरणों में किया गया। एक अधिकारी ने प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि पहले चरण में विमान के बाहर लोड का निरीक्षण करना शामिल था। दूसरे चरण में सी17 विमान में प्लेटफॉर्म की लोडिंग जांच शामिल थी और तीसरे चरण में एक चयनित ड्रॉप जोन पर पूरे सिस्टम को एयरड्रॉप करना शामिल था।

 भारतीय वायु सेना के सी-17 परिवहन विमान ने गुरुवार को आगरा के एक सैन्य क्षेत्र में एक स्वदेशी रूप से विकसित भारी प्लेटफॉर्म को उतारा। ये प्लेटफॉर्म 16 टन का भार ले जाने में सक्षम हैं। एयर फोर्स से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है कि 24 फीट लम्बाई वाले प्लेटफॉर्म को भारतीय वायुसेना के विमान से गिराया गया।

भारतीय वायु सेना सी-17 ने पहली बार एडीआरडीई द्वारा विकसित टाइप वी प्लेटफॉर्म (24 फीट) को एयरड्रॉप किया। यह सफल परिणाम आईएएफ, भारतीय सेना और एडीआरडीई की समर्पित टीमों की मेहनत का परिणाम है। इंडियन एयर फोर्स की पश्चिमी कमान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘स्वदेशी इनोवेशन की ताकत’

अधिकारियों ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर एयरड्रॉप का परीक्षण तीन चरणों में किया गया। एक अधिकारी ने प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि, पहले चरण में विमान के बाहर लोड का निरीक्षण करना शामिल था। दूसरे चरण में सी17 विमान में प्लेटफॉर्म की लोडिंग जांच शामिल थी और तीसरे चरण में एक चयनित ड्रॉप जोन पर पूरे सिस्टम को एयरड्रॉप करना शामिल था।

उन्होंने बताया कि, सभी चरण सफलतापूर्वक पूरे किए गए। कार्गो को योजना के अनुसार छोड़ा गया और इच्छानुसार सुरक्षित रूप से उतारा गया।