Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 271

डंकी की रिलीज के पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान:भीड़ से बचने के लिए चेहरा छुपाते नजर आए, साल में तीसरी बार आशीर्वाद लेने गए

शाहरुख खान आज यानी मंगलवार को वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे। वे अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने गए थे।

ये साल में तीसरी बार है, जब शाहरुख अपनी फिल्म की रिलीज के पहले माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। इससे पहले वे फिल्म पठान और जवान की सफलता के लिए रिलीज से पहले मंदिर दर्शन करने गए थे।

भीड़ से बचने के लिए चेहरा छुपाते नजर आए
सोशल मीडिया पर शाहरुख का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे ब्लैक जैकेट में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। वे हाई सिक्योरिटी के बीच दर्शन करने पहुचें। इस वक्त मैनेजर पूजा ददलानी भी ग्रीन जैकेट में उनके साथ दिखाई दीं।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है, भीड़ से बचने के लिए उन्होंने अपना चेहरा छुपाए रखा था। इस कारण उन्होंने बड़ी काली जैकेट से साथ टोपी पहन रखी थी।

मक्का में उमराह करने भी गए थे शाहरुख
कुछ समय पहले फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख मक्का भी पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर इस्लामी तीर्थ यात्रा उमराह की थी। सऊदी अरब के एक पत्रकार ने फोटो शेयर करते हुए कंफर्म किया था कि शाहरुख ने मक्का पहुंच कर उमराह किया। इस दौरान वे सफेद लिबास में दिखाई दिए थे।

पिछले साल दिसंबर 2022 में पठान की सेक्सेस के लिए प्रार्थना करने पहुंचे थे
इससे पहले दिसंबर 2022 में शाहरुख खान वैष्णो देवी पहुंचे थे। उनकी फिल्म पठान जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली थी, जिसकी सफलता के लिए प्रार्थना करने वे माता के दरबार पहुंचे थे।यहां से शाहरुख की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। इन तस्वीरों में वे टीका लगाए दिखाई दिए थे। इस कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। ट्रोलर्स ने उस वक्त कहा कि शाहरुख अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए हिंदू बनने का नाटक कर रहे हैं।

जवान की सफलता के लिए भी मां के दरबार गए थे
7 सितंबर 2023 को फिल्म जवान रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के पहले भी शाहरुख वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे। वे नीले रंग की हुडी में थे, उनका चेहरा पूरी तरह ढका दिख रहा था। उन्होंने चेहरे पर काले रंग का मास्क भी लगाया हुआ था। शाहरुख के आस-पास सुरक्षाबलों का एक घेरा देखा गया था।

21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म डंकी
शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म डंकी को महज 85 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म डंकी की शूटिंग 75 दिनों में खत्म हो गई है, जिसमें से 60 दिनों तक शाहरुख खान के सीन्स की शूटिंग चली है। शाहरुख के अलावा फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरानी, तापसी पन्नू और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है।

एशियन गेम्‍स की गोल्‍ड मेडलिस्‍ट ऋतुजा भोसले को ओलंपिक में जगह बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पुनित बालन ग्रुप का मिला पूरा समर्थन

हांगझू एशियाई खेलों की सफलता के साथ-साथ भारतीय टेनिस स्टार ऋतुजा भोसले अब 2024 पेरिस ओलंपिक्स कोटा सुरक्षित करने का लक्ष्य रख रही हैं और पुनीत बालन ग्रुप के अविचल समर्थन के साथ टॉप-200 में पहुंचकर और भी अधिक ग्रैंड स्लैम प्रस्तुति सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। रुतुजा को पीबीजी अध्यक्ष पुनित बालन और उनकी मां की उपस्थिति में सम्मानित किया।

रुतुजा को पुनित बालन ग्रुप (पीबीजी) के अध्यक्ष पुनित बालन तथा महाराष्ट्र रणजी क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रुतुजा के पति स्वप्निल गुगले और जान्हवी धारीवाल बालन और उनकी मां की उपस्थिति में सम्मानित किया। सम्मान समारोह में बोलते हुए ऋतुजा ने अपने विचार और दृढ़ संकल्प को साझा किया।

मैंने पैरिस ओलंपिक पर अपनी नजरें जमा ली हैं। टेनिस में, अन्य खेलों की तरह एशियाई खेलों में जीत के बावजूद कोई ओलंपिक कोटा बुक नहीं कर सकता है। मुझे अपनी रैंकिंग बेहतर करनी है और ग्रैंड स्लैम में जगह सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षित प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए 320 से टॉप 200 तक अपना रास्ता बनाना है।

इस अवसर पर बोलते हुए, पुनित बालन ने कहा, ”ऋतुजा देश के कई युवा महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए एक आदर्श हैं। एक समूह के रूप में पीबीजी ऋतुजा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समर्थन करने और उन्हें आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे यकीन है कि ऋतुजा ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा के लिए कड़ी मेहनत करेंगी और अपने लक्ष्य की ओर अपनी यात्रा जारी रखेंगी और ग्रैंड स्लैम में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगी।”

भोसले ने पुनीत बालन ग्रुप की सहायता से अपनी विश्व रैंकिंग में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसके परिणाम स्वरूप एकल में करियर की सर्वोच्च रैंकिंग 313 हो गई है। उन्होंने पिछले दो वर्षों में सात आईटीएफ खिताब भी जीते हैं जिनमें छह युगल वर्ग में शामिल हैं। जबकि वित्तीय सहायता ने उन्हें अधिक राहत दी है और उन्हें धन की कमी और विभिन्न अन्य चुनौतियों के बारे में चिंता करने के बजाय अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने में मदद की, ऋतुजा ने पीबीजी को उनके निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया।

भारत का प्रतिनिधित्व करना और 13 वर्षों के लंबे समय के बाद मिश्रित युगल में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीतना मेरे और रोहन (बोपन्ना) के लिए गर्व का क्षण था। हमें पोडियम पर खड़ा करने तक में मिली सभी मदद और समर्थन के लिए मैं आभारी हूं।

पुनित बालन टेनिस, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, खो खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, आर्म रेसलिंग और शतरंज में विभिन्न खेल लीगों में आठ खेल टीमों के मालिक हैं। इसके अलावा वे कई खेल विषयों में देश भर के करीब 60 महत्वाकांक्षी एथलीटों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करा मध्य प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाया, रामायण- गीता पर भी दिया जोर

मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के लिए चुने गए डॅा.मोहन यादव ने शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहते प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करवाया। ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना। उन्होंने सत्र 2021-22 से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक (यूजी) स्तर के पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन कराया।

 मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के लिए चुने गए डॅा.मोहन यादव ने शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहते प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करवाया। ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना। उन्होंने सत्र 2021-22 से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक (यूजी) स्तर के पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन कराया। इसके लिए 23 सदस्यीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया।

यूजीसी ने भी प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बनाए गए यूजी के पाठ्यक्रमों को सराहा था। इसकी पढ़ाई के लिए अलग से तीनों साल की किताबें और ई-कटेंट तैयार करावाए। डॅा.यादव ने युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा और रोजगार का लक्ष्य बनाकर भी काम किया।

तीनों साल के पाठ्यक्रम में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को जोड़ा। उन्होंने यूजी प्रथम वर्ष से इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप, फिल्ड प्रोजेक्ट और सामुदायिक सहभागिता वाले पाठ्यक्रम को शुरू करवाया। माना जाता है कि उनके कार्यकाल में उच्च शिक्षा विभाग के प्रयासों से सत्र 2020-21 में सकल नामांकन अनुपात 27.1 दर्ज कर मध्य प्रदेश ने लंबी छलांग भी लगाई थी।

पर्यावरण अध्ययन व योग पाठ्यक्रम को किया अनिवार्य

डॅा.मोहन ने यूजी के बेसिक कोर्स में हिंदी व अंग्रेजी भाषा के साथ पर्यावरण अध्ययन व योग एवं ध्यान पाठ्यक्रम को अनिवार्य किया। स्टार्टअप और उद्यमिता, व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण और महिला सशक्तीकरण पाठ्यक्रम को भी जोड़ा गया।

वैकल्पिक विषय के रूप में रामायण व गीता शामिल

भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश करते हुए रामायण व गीता को वैकल्पिक विषय के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल कराया। कृषि संबंधी पाठ्यक्रम को प्रोत्साहन देने के लिए महाविद्यालय स्तर पर जैविक खेती, बागवानी जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में यूजी में कृषि पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू कराई।

क्या राजस्थान के CM के नाम पर भी चौंकाएगी BJP? विधायक दल की बैठक आज

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. इसके लिए दोपहर डेढ़ बजे से पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का पंजीकरण शुरू होगा.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कौन होगा मुख्यमंत्री ये तो साफ़ है लेकिन राजस्थान को लेकर सस्पेंस अभी भी बरक़रार है. आज राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान का दिन है. नतीजों के 9 दिन बाद मंगलवार को राजस्थान का सस्पेंस ख़त्म होगा. जयपुर में आज शाम चार बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. इससे पहले विधायकों से वन टू वन चर्चा भी की जा सकती है. राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की रेस में कई नाम चर्चा में हैं. राजस्थान के लिए बीजेपी ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. तीनों पर्यवेक्षक आज विधायकों से चर्चा करेंगे और उसके बाद सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा.. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. बीजेपी ने 115 सीटें जीती हैं और कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई हैं.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. इसके लिए दोपहर डेढ़ बजे से पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का पंजीकरण शुरू होगा. सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं.

ये हैं वो चेहरे…जिनकी है सबसे ज़्यादा चर्चा

 अश्विनी वैष्णव- केंद्रीय मंत्री हैं, पूर्व IAS, मारवाड़ से आते हैं

– किरोड़ीलाल मीणा- आदिवासी चेहरा, आंदोलनों के लिए मशहूर

– ओम माथुर- वरिष्ठ नेता, छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहते हुए जीत दिलाई

– वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री भी रहीं

– गजेंद्र सिंह शेखावत- केंद्रीय मंत्री, जोधपुर के सांसद

– दीया कुमारी- जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य

– बाबा बालकनाथ- फ़ायरब्रांड नेता, हिंदूवादी चेहरा

– सीपी जोशी- भाजपा के राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी ने जीती हैं 115 सीटें
राज्य में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए. बीजेपी को 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला है. हाल के दिनों में कई भाजपा विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री राजे से मुलाकात की है, जिसे उनके प्रति समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है. इन अटकलों के बीच पार्टी इस बार चौंका सकती है. चुनाव हारने वाले राजेंद्र राठौड़ समेत पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा में शक्ति प्रदर्शन की कोई परंपरा नहीं है.

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं ये नाम
बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. राजस्थान उन तीन राज्यों में से एक है जहां बीजेपी ने हाल के चुनावों में जीत हासिल की है.

उन्होंने सोमवार को कहा कि विधायक शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मिलने जाते हैं और इसे केवल उसी अर्थ में नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में सभी बीजेपी नेता एकजुट हैं. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सोमवार को यहां पहुंचे. पार्टी मुख्यालय में पहुंचने पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि मंगलवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह यहां पर आ रहे हैं और उनके साथ दोनों सहपर्यवेक्षक भी आएंगे. आगे की जानकारी केन्द्रीय पर्यवेक्षक ही देंगे.

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद पर किसी दलित चेहरे के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘आप अनुमान मत लगाइये, सब आपके सामने आ जाएगा. केन्द्रीय पर्यवेक्षक आ रहे हैं. आगे की जानकारी केन्द्रीय पर्यवेक्षक ही आपको देंगे.”

विधायक किरोड़ी लाल मीणा, वासुदेव देवनानी तथा जोगेश्वर गर्ग सहित अनेक विधायक सोमवार को यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे. कई विधायकों के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर मीणा ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद 17 विधायकों ने उनसे भी मुलाकात की है, लेकिन इस तरह की गतिविधियां ‘गोलबंदी’ नहीं हैं.

पार्टी के कई विधायकों ने पिछले हफ्ते सोमवार और मंगलवार को राजे से मुलाकात की थी. बाद में राजे दिल्ली गईं और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. रविवार को यहां कुछ विधायकों ने फिर उनसे मुलाकात की.

शादी के बाद सामने आई मुक्ति और कुणाल के रिसेप्शन, एआर रहमान भी आए नजर

Mukti Mohan Reception Party मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) और एक्टर कुणाल ठाकुर (Kunal Thakur) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के बाद इस कपल का रिसेप्शन हुआ जिसकी एक झलक बड़ी बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीरें शेयर करते हुए सिंगर ने बताया कि पार्टी में एआर रहमान भी शामिल हुए थे।

जानी-मानी डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर कुणाल ठाकुर से 9 दिसंबर को सात फेरे लिए। 10 दिसंबर को इस कपल ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। वहीं अब सोमवार को सिंगर नीति मोहन ने बहन की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरे शेयर की है।

मुक्ति मोहन का रिसेप्शन

शादी के बाद मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) और एक्टर कुणाल ठाकुर (Kunal Thakur) ने रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसकी एक झलक बड़ी बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। शेयर की कई तस्वीरों के साथ-साथ प्यार भरा कैप्शन भी लिखा, जब भगवान परिवार को आशीर्वाद देने स्वयं आते हैं। समय निकालने और शादी समारोह में आने के लिए @arrahman सर को धन्यवाद

मुक्ति के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे ए आर रहमान

तस्वीरें शेयर करते हुए सिंगर ने बताया कि पार्टी में एआर रहमान भी शामिल हुए थे। एक तस्वीर में एआर रहमान को नवविवाहित जोड़े मुक्ति और कुणाल को बधाई देते देखा जा सकता है। इस मौके पर सिंगर ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में नीति एआर रहमान के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस मौके पर सिंगर ने पेस्टल गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है।

मुक्ति मोहन का रिसेप्शन लुक

अपनी रिसेप्शन पार्टी में मुक्ति ने रेड कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आई। उनकी साड़ी में हर तरफ बारीक सुनहरी जरी का काम नजर आ रहा है । उन्होंने अपनी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। इस लुक पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में ईयररिंग्स, माथे पर मांग टीका, हाथों में चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और सगाई की अंगूठी भी पहनी। तो वहीं, उनके पति कुणाल काले रंग की शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

शादी में इमोशनल हुई थी शक्ति मोहन

मुक्ति की बहन शक्ति मोहन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस शादी की कुछ नई तस्वीरें शेयर की थी और साथ ही अपनी बहन के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा था, मेरे छोटे गोलू की शादी हो गई है। ऐसा लगता है जैसे मेरे दिल का एक टुकड़ा तुम्हारे साथ चला गया। मैं आपके और कुणाल ठाकुर के लिए बहुत खुश हूं। आदर्श साथी ढूंढने के लिए बधाई। आपका जीवन खुशियों और आनंद से समृद्ध हो। मैं तुम्हें बहुत याद करूंगी मुक्ति मोहन। हर चीज में मेरी साथी।

धर्म संस्था पोस्टर-बैनर लगा समाज में ला रही जनजागृति

श्री राम शरणम संस्था के अध्यक्ष द्वारा जगह जगह पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। यह पोस्टर और बैनर जनजागृति के लिए लगाये जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा के नियम, अपराध, मादक पदार्थ जैसी चीजों के लिए हिदायत भरी बैनर जगह- जगह लगाये जा रहे हैं। गली, चौराहा, नुकड़, पुलिस स्टेशन आदि जगहों पे ये पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। ऐसी संस्थाओं को सरकार समय-समय पर अनुदान देती है। ये अनुदान सरकार सभी धर्म-संस्थाओं जैसे गिरजाघर, गुरूद्वारा, मंदिर-मस्जिद, मदरसो  में देती है। संस्था से जुड़े पानीपत के पवन बत्रा  ने बताया, “मैं बीमार हूं। मुझे कीडनी का 4 स्टेज का कैंसर है। मेरी सांसे कभी भी थम सकती है। मेरे डॉ विश्वजीत मेरी आठवीं-नौवी कीमो थरेपी कर चुके हैं। डॉ विश्वजीत उजैन जेल के 2500 कैदी आजाद करवा चुके हैं।”

मेरा ये फर्ज है। एक अच्छा नागरिक होने का हमें कर्तव्य निभाना है। देश हमारा प्रेम है। धाम हमारा प्रेम । पूजा-पाठ उपासना है, प्रेम व्रत नहीं। जिस समाज में हम रह रहे हैं ना, हमें पुस्तके नहीं पढ़नी है। हमें प्रेट्कली करनी है। वहीं पिछले महिने पंजाबी गौरव संघ की  आम सभा  संध्या 4.00 बजे ओमप्रकाश मुंजाल  द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ से प्रारंभ हुई। पवन बत्रा ने अपने ऊपर लगे हुए सभी आरोपों  को अनर्गल व झूठा करार दिया और एक-एक कर सभी का उत्तर दिया ।

पंजाबी गौरव संघ ने भूतपूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों व प्रधान पवन तनेजा का इस्तीफा स्वीकार किया गया। सतीश विरमानी संस्थापक सदस्य पंजाबी गौरव संघ ने पवन बत्रा के संघ के प्रति किए गए कार्यों को अवगत करवाया। पवन बत्रा को प्रधान बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। जिसे सभी आदरणीय सदस्यो द्वारा एक मत और सर्वसम्मति से हाथ उठाकर स्वीकार कर लिया गया।

पवन बत्रा  को अपनी कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार प्रदान किया गया। तत्पश्चात प्रधान पवन बत्रा  ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए अशोक सहगल (पूर्व लेखाकार) को कोषाध्यक्ष और एस डी भाटिया (एडवोकेट) को सचिव पद का कार्यभार सौंपा। पवन बत्रा प्रधान  द्वारा एक्जीक्यूटिव कमेटी के  गठन में संघ परिवार के लिए कार्य करने वाले सदस्यो के नाम भी लिए गए। जिन्हें बाद में कार्य भार सौंपा जाएगा।

गोहाना से आए  श्याम मेहता, पवन कुमार आचार्य और सुभाष चावला ने सभा की अध्यक्षता की। संघ सदस्य व अशोक नगर मार्केट प्रधान  राकेश चोपड़ा  ने प्रत्येक संघ सदस्य के सुख दुख में एकत्रित होने का आह्वान किया। जिसे सभी ने स्वीकार किया। सभा में आए सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा कार्य वाही रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज की गई और सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

पीएम मोदी की बनाई नीतियां

पीएम मोदी की बनाई नीतियां _ नीतियां बनाने में पीएम मोदी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। जैसे उनके पास जादू की कोई छड़ी है, जिसको घुमाते ही वे समय की नजाकत को देखते नीतियां बनाते हैं। फिर वे किसी की परवाह नहीं करते हैं। न ही आर,एस,एस की न ही भाजपा की और न ही किसी पार्टी की। उनकी बनाई नीतियाँ राष्ट्र का गौरव व सम्मान बढ़ाती हैं । उनकी बनाई नीतियों की विपक्ष भी प्रशंसा करता है । यह कहने में नहीं चूकता कि हम सत्ता में होते तो हम भी यही नीति बनाते। इसका सबूत है अभी बीते महीनों में दिल्ली में आयोजित हुआ जी _ 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन ।
इस आयोजन में 26_ देशों के राष्ट्र अध्यक्ष शामिल हुए। जी_ 20_ शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए भारत मंडपम नामक जगह को विशेष रूप में तैयार किया गया, जिसमें पीएम, मोदी द्वारा अपनाई गई नीति के अंतर्गत भारत के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक गौरव, वैभव का प्रदर्शन करने के साथ ही अहिंसा के पुजारी, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की समाधि पर आयोजन में शामिल हए विदेशों से आए मेहमानों ने सर झुकाकर महात्मा गांधी को श्रद्धा पूर्वक सम्मान दिया । इसके अलावा पीएम मोदी द्वारा जी 20 _ शिखर सम्मेलन में और भी नीतियां अपनाई गई  जो कि काबिले तारीफ़ थीं । जिनसे जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए विदेशों से आए मेहमान भारत की गौरवशाली संस्कृति परंपरा और सांस्कृतिक वैभव, धरोहरों से अभिभूत हुए। विपक्ष भी खुश हुआ । विपक्ष ने मोदी की नीतियों की प्रशंसा करने के साथ ही यह भी स्वीकार किया कि यदि हम सत्ता में होते तो यही नीतियां बनाते ।

Inox India IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, जानिए कब से खुल रहा है आईपीओ

Inox India IPO: आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 14 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर तक खुलेगा। इस लॉट साइज 22 शेयरों का है।

Inox India IPO के प्राइस बैंड का ऐलान कंपनी की ओर से कर दिया गया है। 14 दिसंबर को खुलने वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 627 रुपये से लेकर 660 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में आम निवेशक 18 दिसंबर तक बोली लगा पाएंगे। इसकी एंकर बुक आईपीओ खुलने से ठीक एक दिन पहले 13 दिसंबर को ओपन होगी।

Inox India IPO की डिटेल

आईनॉक्स इंडिया आईपीओ का इश्यू साइज 1,459.32 करोड़ रुपये होने वाला है। ये आईपीओ पूरा ओएफएस है। इसमें करीब 2.21 करोड़ शेयर निवेशकों की ओर से बिक्री किए जाएंगे। इस ओएफएस में प्रमोटर सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन और इशिता जैन,मंजू जैन, लता रूंगटा, भारती शाह, कुमुद गंगवाल, सुमन अजमेरा और रजनी मोहट्टा भाग लेने वाले हैं। बता दें, ओएफएस के तहत पैसा सीधा प्रमोटरों और निवेशकों के खाते में जाता है।

Inox India IPO लॉट साइट 

आईनॉक्स इंडिया आईपीओ का लॉट साइज 22 शेयरों का तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट की बोली लगाने के लिए कुल 14,520 रुपये की बोली लगानी होगी। इस आईपीओ में अधिकतम 13 लॉट्स या 286 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है ये दो लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकती।

Inox India का कारोबार

आईनॉक्स इंडिया क्रायोजेनिक उपकरण बनाती है। साथ ही  क्रायोजेनिक समाधानों के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण और उपकरणों और प्रणालियों की स्थापना में समाधान प्रदान करती है। वित्त वर्ष 2022-23 में  कंपनी के मुनाफे में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और यह 152 रुपये के करीब रहा था, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 130 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की आय 965 करोड़ रुपये थी, जो कि एक वित्त वर्ष पहले 782 करोड़ रुपये थी। कंपनी पर कर्ज 8.99 करोड़ रुपये का है, जो कि पहले 54 करोड़ से भी ज्यादा का था।

 

मोहन यादव होंगे एमपी के नए सीएम

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है. मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आए थे, वहीं इसके आठ दिन बाद पार्टी आलाकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. यादव जुलाई 2020 से 2023 तक शिक्ष मंत्री रहे और 2013 से लगातार विधायक हैं.

इसके साथ ही पार्टी ने सीएम के साथ डिप्टी सीएम के नाम का भी एलान किया है. राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष होंगे.

वहीं मुख्यमंत्री चुने जाते ही मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद. जो जिम्मेदारी मिली है उसके लायक नहीं हूं लेकिन आपका प्यार, आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा तो प्रयास करूंगा.

एनिवर्सरी पर चमकी विक्की कौशल की किस्मत, ‘सैम बहादुर’ की कमाई में आया बंपर उछाल

Sam Bahadur Box Office Collection Day 9 मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी सैम बहादुर की डूबती नैया को शनिवार को सहारा मिल गया। फिल्म की कमाई में गिरावट के बीच वीकेंड पर बंपर उछाल आया है। विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर ने नौवें दिन शानदार बिजनेस किया है। फिल्म जस्ट हाफ सेंचुरी मारने वाली है। जानिए मूवी का कलेक्शन।

विक्की कौशल की हालिया फिल्म ‘सैम बहादुर‘ ने ‘एनिमल‘ के साथ 1 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक दी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला, लेकिन कलेक्शन ‘एनिमल’ को टक्कर नहीं दे पाया। खैर, फिल्म की कमाई शुरुआती दिनों में ठीक था, लेकिन वीकडेज पर गहरा झटका लगा था। हालांकि, अब मूवी के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है।

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ‘सैम बहादुर‘ में विक्की कौशल के अलावा दंगल गर्ल्स सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी अहम भूमिका निभाई है। शानदार अभिनेताओं से सजी फिल्म ने दर्शकों के अंदर देशभक्ति जगा दी। 1 दिसंबर को फिल्म ने 9 करोड़ के साथ खाता खोला था। अब दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया है।

एनिवर्सरी पर विक्की की सैम बहादुर की कमाई में बढ़ोतरी

आज (9 दिसंबर 2023) को विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की दूसरी सालगिरह है। मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर विक्की कौशल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। पिछले कुछ दिनों से ‘सैम बहादुर’ सिर्फ 3 करोड़ कमा पा रही है। मगर शनिवार को फिल्म की कमाई डबल रही।

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘सैम बहादुर‘ ने 9वें दिन 6.75 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि, ये आंकड़ा कम और ज्यादा भी हो सकता है। फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।

सैम बहादुर की कहानी और कास्ट 

सैम बहादुर‘ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। फिल्म में दिखाया गया है कि सैम ने कैसे 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध में भूमिका निभाई थी। फिल्म में सैम का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है, सान्या उनकी पत्नी बनी हुई हैं, जबकि फातिमा ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।