Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 270

एथर एनर्जी में 3% एडिशनल हिस्सेदारी खरीदेगी हीरो मोटोकॉर्प:140 करोड़ रुपए में होगी यह डील, कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 39.7% हो जाएगी

दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने मार्केट रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।

एथर में 3% की एडिशनल हिस्सेदारी 140 करोड़ में खरीदेगी हीरो
हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कंपनी एथर एनर्जी में 3% की एडिशनल हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए कंपनी का 140 करोड़ रुपए खर्च होगा। वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प की एथर एनर्जी में 36.75% हिस्सेदारी है।

एडिशनल शेयर्स खरीदने के बाद कंपनी की एथर एनर्जी में हिस्सेदारी बढ़कर 39.7% हो जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कंपनी एथर एनर्जी के किसी मौजूदा शेयरहोल्डर से यह एडिशनल हिस्सेदारी खरीदेगी। इस डील के 31 जनवरी 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सेलिंग और सर्विसिंग के बिजनेस से जुड़ी है। कंपनी का खुद का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। एथर एनर्जी का टर्न-ओवर फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 1806.1 करोड़ रुपए, फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 413.8 करोड़ रुपए और फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 79.8 करोड़ रुपए रहा था

एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने मैनेजमेंट में बदलाव की जानकारी भी दी
हीरो मोटोकॉर्प ने एक अन्य फाइलिंग में अपने मैनेजमेंट में बदलाव की भी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि विवेक आनंद को हीरो मोटोकॉर्प का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) और रचना कुमार को चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर (CHRO) चुना गया है। दोनों कंपनी के CEO निरंजन गुप्ता को रिपोर्ट करेंगे।

विवेक आनंद का कार्यकाल 1 मार्च 2024 से प्रभावी होगा। वे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्हें FMCG, टेलिकॉम, कंज्यूमर हेल्थकेयर और रियल एस्टेट सेक्टर में लगभग 30 सालों का अनुभव है। वे पिछले 4 साल से DLF लिमिटेड में CFO की पोजिशन पर हैं। इससे पहले आनंद टेलीनॉर, GSK, यूनिलीवर इंडिया, यूनिलीवर सिंगापुर और यूनिलीवर बांग्लादेश के साथ काम कर चुके हैं।

रचना कुमार की बात करें तो वे कंज्यूमर गुड्स, फूड एंड बेवरेजेस, ऑयल एंड गैस और रिटेल समेत कई इंडस्ट्रीज के तहत कंपनियों में HR लीडर की पोजिशन संभाल चुकी हैं। वर्तमान में वे व्हर्लपूल एशिया में CHRO हैं और हीरो मोटोकॉर्प को 2 जनवरी 2024 से जॉइन करेंगी।

इससे पहले रचना टाटा ट्रेंट, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड, कैस्ट्रोल लुब्रिकेंट्स और फिलिप्स के साथ काम कर चुकी हैं। हीरो ने यह जानकारी भी दी है कि कंपनी के COO और CHRO माइक क्लार्क ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। वे अक्टूबर 2024 के अंत तक कंपनी के साथ रहेंगे।

40 से ज्यादा देशों में कंपनी का कारोबार
हीरो मोटोकॉर्प 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है। कंपनी के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से 6 भारत में हैं। कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट है। भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में 50% से ज्यादा मार्केट शेयर हीरो मोटोकॉर्प के पास है।

भारत की लड़कियों ने लहराया परचम, हासिल की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच में बुरी तरह से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने वो काम किया है जो अभी तक कोई और टीम नहीं कर पाई. इस टीम ने टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इतिहास रच दिया. भारत ने इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन ये जीत हासिल की. भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. टीम इंडिया की गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में सस्ते में आउट कर दिया. इंग्लैंड की टीम 136 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया. भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 186 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को फिर 479 रनों का टारगेट दिया. लेकिन दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई. ये महिला टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है.

भारत की गेंदबाजों ने दोनों पारियों में इंग्लैंड की बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिए. इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए.दीप्ति ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लिए. यानी पूरे मैच में उन्होंने कुल नौ विकेट अपने नाम किए.

हो गई फजीहत

इंग्लैंड की टीम से इस तरह की खराब बल्लेबाजी की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. पहली पारी में जल्दी ढेर होने के बाद दूसरी पारी में उम्मीद थी कि ये टीम अच्छा करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इंग्लैंड की बल्लेबाज तीसरे दिन पहले ही सेशन में ढेर हो गईं. भारत ने अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन घोषित कर दी थी. तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी. लेकिन विकेट नहीं बचा सकी. सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने टैमी बोयुमोंट को पवेलियन भेजा. यहां से विकेटों को सिलसिला शुरू हो गया और इंग्लैंड की बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटती रहीं. टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन कप्तान हीदर नाइट ने बनाए. चार्ली डीन 20 रन बनाकर नाबाद रहीं. बेयुमोंट 17, सोफी डंकली 15, डैनी वायट 12, कैट क्रॉस 16 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की तरफ से दीप्ति ने चार, पूजा ने तीन विकेट अपने नाम किए. राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए. रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया.

भारत की दूसरी पारी

भारतीय टीम शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी थी. इस पारी में वह 292 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. ऐसे में भारत की कोशिश थी कि वह तेजी से रन बनाएं और ज्यादा से ज्यादा टारगेट इंग्लैंड को दें. शेफाली वर्मा ने 33 रनों की पारी खेली. स्मृति मंधाना ने 26 रन बनाए. यास्तिका भाटिया ने नौ रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर 44 रनों पर थीं लेकिन उन्होंने अपने अर्धशतक की परवाह नहीं की और पारी घोषित कर दी. जेमिमा रोड्रिग्स ने 27 और दीप्ति ने 20 रनों की पारियां खेलीं.

MP में शनिवार से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, PM करेंगे संबोधित: CM मोहन यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर यानी शनिवार को मध्य प्रदेश में शुरू होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के मकसद से निकाली जा रही इस यात्रा का शुभारंभ कल शाम 4 बजे होगा. प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश सहित अन्य चार राज्यों- राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों से जुड़ेंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि यह यात्रा आमजन के हित के लिए उठाया गया जरूरी कदम है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए सभी जिलों में यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए. मुख्यमंत्री ने बताया कि यात्रा से संबंधित श्रेष्ठ कार्य करने वाले अमले को प्रोत्साहित और पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि इस यात्रा को शानदार स्वरूप दिया जाए.

उज्जैन से होगी यात्रा की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों, यात्रा के स्वरूप और यात्रा की गतिविधियों को लेकर प्रदेश के जिलों में मौजूद जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर्स से वर्चुअल चर्चा की. प्रदेश में इस यात्रा का शुभारंभ उज्जैन से हो रहा है. यात्रा के लिए 366 रथ (वैन) मध्य प्रदेश पहुंचाने की व्यवस्था केंद्र सरकार की ओर से गई है. मुख्यमंत्री उज्जैन में यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे और वैन को हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे.

जनता को मिलेगा 16 योजनाओं का लाभ

इस दौरान जिलों में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर आदि आईइसी वैन को रवाना करेंगे. ये यात्राएं आगामी 26 जनवरी 2024 तक चलेगी. यात्रा के अंतर्गत प्रदेश के जिलों में नवाचार भी किये जा रहे हैं. यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करने, हर घर जल, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, जनधन योजना सहित 19 योजनाओं और शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना सहित 16 योजनाओं के विषय में जनता को विशेष रूप से जानकारी और लाभ दिये जाएंगे.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आज प्रदेश के अनेक जिला कलेक्टर्स, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधियों से जिलों में की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की योजनाओं से बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हों, इसके लिए उत्साह का वातावरण तैयार किया जाए. प्रशासनिक अमला सजग रहकर कार्य करे. पंचायतों और स्थानीय निकायों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाने में कोई कठिनाई न आए.

मुख्य सचिव वीरा राणा और अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए गठित समितियों, आयुष्मान भारत योजना से अधिकतम हितग्राहियों को जोड़ने और स्थानीय कलाकारों, स्वसहायकता समूहों और विद्यार्थियों की भागीदारी के प्रयासों की जानकारी दी.

दीपिका पादुकोण ने वेंकटेश्वर मंदिर में किए दर्शन, ‘फाइटर’ की सक्सेस के लिए मांगी दुआ

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर चर्चा में बने हुए देखा जा रहा है। यह एक एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उन्हें ऋतिक रोशन के साथ देखा जाने वाला है। इस फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है जिसमें वह बहुत ही शानदार नजर आ रही हैं। फिल्म के टीजर ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब हर कोई दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखना चाहता है। आप अपनी फिल्म की रिलीज से पहले दीपिका को भगवान के चरणों में मत्था टेकते हुए देखा गया।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें उन्हें वेंकटेश्वर भगवान का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा रहा है। इन तस्वीरों में उनके साथ बहन अनीशा भी नजर आ रही हैं। यह दोनों तिरुमाला पहुंचे और भगवान के चरणों में अपना शीश नवाया।

तिरूमाला पहुंची दीपिका

बता दें कि इस मंदिर में भगवान विष्णु के वेंकटेश्वर स्वरूप के दर्शन होते हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर अपनी आस्था लेकर पहुंचते हैं। दीपिका पादुकोण भी फिल्म की रिलीज से पहले उसके सक्सेस की दुआ लेकर यहां पर पहुंची थी। इस दौरान उन्हें और उनकी बहन को भगवान की भक्ति में लीन देखा गया।

शानदार होगी फिल्म फाइटर

बात अगर फिल्म ‘फाइटर’ की करी जाए तो जल्दी इसका गाना शेर खुल गए रिलीज होने वाला है। ऋतिक रोशन को इस गाने का टीजर शेयर करते हुए देखा गया था। एक्टर ने यह जानकारी दी थी कि जल्दी यह गाना रिलीज होने वाला है। वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा चलिए पार्टी की शुरुआत करते हैं शेर खुल गए गाना कल रिलीज होगा। बता दें कि इस गाने में एक्टर के कुछ शानदार डांस मूव्स भी दिखाई देने वाले हैं।

दीपिका के पास हैं कई प्रोजेक्ट

बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ के अलावा दीपिका पादुकोण के पास और भी कई प्रोजेक्ट हैं। जिनके जरिए वो दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। वह ‘सिंघम अगेन’ का भी हिस्सा है और पहली बार रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के लेडी कॉप के अवतार में नजर आएंगी। जब उनका पुलिस की वर्दी पहने हुए पहला पोस्टर सामने आया था तो फैंस हैरान रह गए थे। इस फिल्म में उनके साथ कई सितारे नजर आने वाले हैं और दर्शक सभी को देखने के लिए उत्सुक हैं।

सीएम मोहन यादव को मिली Z+ की सुरक्षा, बुलेट प्रूफ कार, इर्द-गिर्द रहेंगे NSG कमांडो, 15-18 गाड़ियों का काफिला

मध्य प्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव 24 घंटे जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो की टीम व राज्य की पुलिस को तैनात किया गया है।

डॉक्टर मोहन यादव के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही सिक्योरटी बढ़ा दी है।अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जेड प्लस (Z+) सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। उनकी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो की टीम समेत प्रदेश की पुलिस को भी तैनात किया किया है।इससे पहले उनके बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

बुलेट प्रूफ कार, इर्द-गिर्द रहेंगे NSG कमांडो

सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में 36 NSG कमांडो, 2 एसपी, 2 एएसपी और 4 डीएसपी ,विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात किए जाएंगे।इसके अलावा 15 से 18 गाड़ियों का कारकेड होगा। इस काफिले में एक बुलेटप्रूफ कार भी शामिल है जिसमें वह सवार रहेंगे।बता दें कि भाजपा प्रदेश कार्यालय से नए सीएम का नाम घोषित होते ही डॉ. मोहन यादव को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजभवन और वहां से अपने बंगले तक ले जाया गया था।वही इसके तुरंत बाद ही सीएम डॉ. यादव के बंगले के बाहर और अंदर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। इधर, प्रदेश के सीएम की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है।

आज राजस्थान जाएंगे मोहन यादव

आज 15 दिसंबर को सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री भजनलाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान जाएंगे।इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है, उन्होंने लिखा है कि आज राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल जी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहूंगा।आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में राजस्‍थान में भाजपा की ऐतिहासिक विजय जनता के अभूतपूर्व विश्वास को दर्शाती है। निश्चित ही प्रदेश प्रगति व विकास का एक नया अध्याय लिखेगा।

पहली कैबिनेट में लिए थे ये बड़े फैसले

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही डॉ. मोहन यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पहली कैबिनेट बैठक में ही उन्होंने एक साथ कई अहम फैसले लिए है। इसमें खुले में मांस और मटन की बिक्री बंद करने का आदेश, सभी जिलों में संचालित महाविद्यालयों का प्रधानमंत्री उत्कृष्ठता महाविद्यालय के रूप में उन्नयन करने और आदतन अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी के साथ लाउडस्पीकर के अनियंत्रित इस्तेमाल को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए थे। साथ ही सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई विभागों की जानकारी भी ली थी।

 

भजनलाल शर्मा को दोहरी खुशी, बर्थडे के दिन लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत शामिल होंगे ये बड़े चेहरे

राजस्थान में भजनलाल शर्मा नए सीएम बनेंगे। आज उनका शपथ ग्रहण है। खास बात ये है कि आज ही भजनलाल का बर्थडे भी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री बनने वाले वो पहले सियासी दिग्गज हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के बड़े शामिल होंगे।

 राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा आज दोपहर 12:15 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। बीजेपी शासित 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। वे भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर आ रहे हैं। भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने के साथ दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को भी मंत्री मंडल सदस्य डिप्टी सीएम के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

बर्थडे पर सीएम बनेंगे भजनलाल

15 दिसंबर यानी आज भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सौभाग्य से आज उनका जन्मदिन है। वे 56 साल के हैं। जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले वे पहले मुख्यमंत्री होंगे। भजनलाल के लिए दोहरी खुशी है। गुरुवार रात 12 बजे बाद सोडाला के चंबल गेस्ट हाउस में भजनलाल ने अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री उनके समर्थकों की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। यह शिविर धोलपुर में आयोजित किया जाएगा।

पीएम मोदी सहित ये केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रह्लाद जोशी शामिल होंगे। इनके साथ ही अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मंडेलिया भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी समारोह में शामिल होंगे।

इन राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद

भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल होंगे। इनके अलावा अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी शामिल हो रहे हैं। उपमुख्यमंत्रियों में यूपी के केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, अरुणाचल प्रदेश के चीना मीन, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस और नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो भी मौजूद रहेंगे।

शपथ ग्रहण से पहले गणेश जी के दर्शन

मंत्रिमंडल के सदस्य (उपमुख्यमंत्री) के रूप में शपथ लेने वाले डॉ. प्रेम चंद बैरवा शपथ लेने से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे। मंदिर के महंत पंडित कैलाश शर्मा उन्हें पूजा अर्चना कराएंगे। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद वे सचिवालय जाएंगे और रूम नंबर 219 में कार्यग्रहण करेंगे।

विदेश भेजने के नाम पर रिश्तेदार सोनू ने की छ: लाख की ठगी, महिला ने मांगे पैसे तो जड़ा थप्पड़ !

गोंडा: मामला यूपी के गोंडा जिले का है। सूफी(30) नाम की महिला से उसके रिश्तेदार सोनू ने वीजा के नाम पर छ: लाख रूपये ठगें। यह ठगी अगस्त माह में हुई। महिला अपने पति से मिलने के लिए पास्पोर्ट-वीजा बनवाना चाहती थी। सूफी(30) के पति विदेश सउदी अरब में रहते हैं। उनके पति पिछले सात सालों से घर वापस नहीं आए हैं।

सूफी के तीन बच्चियां हैं। सूफी अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा के सुदूर गांव बरबरपुर में रहती हैं। घर से दूर रह रहे पत्ति फैयाज अहमद के कई सालों से वापस नहीं आने पर सूफी को पत्ति से मिलने की खातिर विदेश जाने की इच्छा हुई।

सूफी के रिश्तेदार भाई सोनू ने वीजा बनाने की बीड़ा उठाई थी। सोनू ने सूफी को झांसा देकर गूगल पे पर छोटे-छोटे रकम में कई दफे ट्रांजैक्सन करवाकर पुरे छ: लाख ठग लिए। सूफी के साथ मोहम्मद जब्बर भी साउदी अरब जाना चाहते थें। उनकी पासपोर्ट बन चुकी थी। लेकिन सोनू ने वीजा के लिए छ: लाख रूपये ठग लिए।

 

पास्पोर्ट और वीजा क्या है

बता दूं कि पासपोर्ट एक भारतीय नागरिकता की पहचान के रूप में दस्तावेज जारी करती है। ये पहचान विदेश जाने के लिए भारत सरकार हर तरह के नागरिक को जारी करती है। जबकि वीजा विदेशों में इस दस्तावेजों पर मुहर, साक्षात्कार या आवेदन देकर बनवाई जाती है।

सोफी जब सोनू से मिलने गई और पास्पोर्ट-वीजा की बात की तो उलटे थप्पड़ जड़ दिया। महिला समझ गई की उसने मेरे साथ जबरन पैसे लेकर मेरा काम नहीं कर रहा।

बता दूं कि सोनू यूपी के जिला बैरहरी, थाना जरूअल के हरसंडा गांव का है। इसके बाद सोफी पुलिस स्टेशन जाकर केस दर्ज की। पुलिस ने केस दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा है कि हम सोनू की छान-बिन कर रहे हैं।

नए साल में इंश्योरेंस सेक्टर के अंदर होंगे बड़े बदलाव, IRDA ने बताया अपना फ्यूचर प्लान

जनवरी माह से इसे शुरू होने की काफी संभावना है। बीमा विस्तार उत्पाद में एक साथ जीवन स्वास्थ्य दुर्घटना व प्रोपर्टी इंश्योरेंस की सुविधा होगी। यानी कि एक प्रीमियम देकर उपभोक्ता एक साथ चार इंश्योरेंस का लाभ ले सकेगा। इरडा सूत्रों के मुताबिक बीमा विस्तार योजना का प्रीमियम काफी कम होगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस उत्पाद को खरीद सके।

 नए साल में इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) एक उत्पाद के तहत कई इंश्योरेंस खरीदने की सुविधा प्रदान करने के लिए बीमा विस्तार योजना लांच करने जा रहा है।

क्या है IRDA का प्लान? 

इस बीमा विस्तार योजना को गांव-गांव तक ले जाने के लिए बीमा वाहक रखे जाएंगे। इरडा ने वर्ष 2024 के अंत तक देश के हर ग्राम पंचायत में बीमा वाहक नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इंश्योरेंस कंपनियां मुख्य रूप से महिलाओं को बीमा वाहक के रूप में नियुक्त करेंगी। इरडा सूत्रों के मुताबिक नए साल में कभी भी बीमा विस्तार योजना शुरू हो सकती है।

नवरी माह से इसे शुरू होने की काफी संभावना है। बीमा विस्तार उत्पाद में एक साथ जीवन, स्वास्थ्य, दुर्घटना व प्रोपर्टी इंश्योरेंस की सुविधा होगी। यानी कि एक प्रीमियम देकर उपभोक्ता एक साथ चार इंश्योरेंस का लाभ ले सकेगा। इरडा सूत्रों के मुताबिक बीमा विस्तार योजना का प्रीमियम काफी कम होगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस उत्पाद को खरीद सके।

2047 तक इंश्योरेंस के दायरे  में होगा हर नागरिक

इरडा ने वर्ष 2047 तक देश के हरेक नागरिक को इंश्योरेंस के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है और बीमा विस्तार इस दिशा में किया गया प्रयास है। सूत्रों के मुताबिक बीमा विस्तार के तहत इंश्योरेंस कवर की राशि एक-दो लाख के बीच हो सकती है।इरडा के मुताबिक बीमा विस्तार के लागू होते ही बीमा वाहक स्कीम शुरू हो जाएगी। इंश्योरेंस कंपनियां इरडा के नियमों के तहत बीमा वाहक की नियुक्ति करेंगी।

बीमा वाहकों के पास इलेक्ट्रॉनिक मशीन होगी जिसकी मदद से वे ग्राहकों का केवाआईसी भी कर पाएंगे और इलेक्ट्रॉनिक फार्म में ग्राहकों से भुगतान का भी लेन देन कर सकेंगे। ग्रामीण इलाके में बीमा वाहकों की नियुक्ति करने से इंश्योरेंस की पैठ बढ़ेगी क्योंकि गांव का स्थानीय व्यक्ति वहां के लोगों की जरूरतों को अच्छी तरह समझता है और बीमा वाहक स्थानीय भाषा में उन्हें इंश्योरेंस के फायदे को बता सकेगा।बीमा वाहक एक साथ कई कंपनियों के इंश्योरेंस उत्पाद को बेच सकेंगे।

अभी कोई एजेंट एक इंश्योरेंस उत्पाद किसी एक ही कंपनी का बेच सकता है। मान लीजिए किसी एजेंट ने स्टार हेल्थ के इंश्योरेंस को बेचने के लिए कंपनी से कोड ले रखा है तो वह अपने नाम से केयर हेल्थ का इंश्योरेंस नहीं बेच सकता है। नए साल से ये एजेंट कई कंपनियों के एक ही श्रेणी के उत्पाद बेच सकेंगे। नए साल में इस नियम के लागू होने की कभी भी घोषणा हो सकती है।

CM के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हुई तेज, 24 घंटे में सजाया मोतीलाल नेहरू स्टेडियम; सुरक्षा के इंतजाम की हुई जांच

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लाल परेड मैदान में ही तीन हैलीपेड बनाए गए है और वीवीआइपी वाहन भी तैयार किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर मंगलवार को संभागायुक्त कलेक्टर पुलिस आयुक्त निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।लाल परेड मैदान में ही तीन हैलीपेड बनाए गए है और वीवीआइपी वाहन भी तैयार किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर मंगलवार को संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त, निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।

निगमकर्मियों ने 24 घंटे में सजाया स्टेडियम और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

इसके अलावा निगमकर्मियों ने 24 घंटे मेहनत कर स्टेडियम को सजाकर तैयार कर दिया है। सेंट्रल वर्ज की पुताई, सड़कों का किया डामरीकरण नगर निगम के सफाई अमले द्वारा मैदान और आसपास के मार्ग की साफ -सफाई की गई है। साथ ही सेंट्रल वर्ज की पुताई कराई गई और साथ ही श्यामला हिल्स से लेकर लाल परेड तक के मार्ग पर डामरीकरण भी किया गया है।

जिससे वीवीआइपी के आगमन के दौरान सड़कों पर किसी तरह की कोई दिक्कत न खड़ी हो । बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे। भाजपा मय हुआ मैदान मध्यप्रदेश शासन के नये मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव सहित नये मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। इसके लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को भव्य डोम बनाया गया है।

जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के होर्डिंग लगाए गए हैं। लाल परेड मैदान में भी पार्टी के झंडे व होर्डिंग लगाए गए हैं। राजभवन से लेकर स्टेडियम तक के मार्ग को ऐसा सजाया गया है कि पूरा क्षेत्र भाजपा मय हो गया हैं। 1500 से अधिक जवान तैनात शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान लाल परेड मैदान के आसपास सुरक्षा -व्यवस्था बहुत सख्त की गई है।

सुरक्षा में लगभग 1500 जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में अलग- अलग टीमें मैदान के चारों तरफ मौजूद रहेंगी।जेल रोड, लिली टाकीज रोड, जिंसी रोड और राजभवन तरफ पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कथा व्यास भगवान शरण बापू ने दी शुभकामनाएं

 

डॉ मोहन कुमार यादव जी को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री पदासीन होने पर राजधानी समाचार न्यूज़ को छिंदवाड़ा जिले में चल रही श्री राम कथा मंच से लोक विख्यात कथा व्यास भगवान शरण बापू ने बताया कि दो पंचवर्षी में कुशल विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रहकर जिन्होंने जनता की सेवा की पावन पवित्र कल कल बहती शिप्रा मां के परम उपासक महाकाल भगवान के कृपा प्राप्त एवं संतों के परम प्रेमी अवंतिका धाम के निवासी डॉक्टर मोहन यादव जी बहुत ही सहज सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है उनके मुख्यमंत्री पदासीन होने पर मैं अपने कथा परीकर ,शिष्य भक्तों की ओर से समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामना देता हूं । एवं व्यास मंच से आशीर्वाद की वे देश प्रदेश के विकाश व सनातन धर्म के लिए पूर्ण ऊर्जा से सतत कार्य करते रहे ।सबको बहुत बहुत शुभ कामना

जय श्री महाकाल,जय श्री राम जय भारत ,,