Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 269

लोकसभा अध्यक्ष ‘ओम बिरला’ ने बोली बड़ी बात, कहा- PM के नेतृत्व में भारत 2047 तक बन जाएगा विकसित राष्ट्र

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को यूरोपीय संसद के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। संसद में यूरोपीय संसद के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए बिरला ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे जीवंत लोकतंत्र है। संवाद बहस और चर्चा भारतीय संसदीय लोकतंत्र की आधारशिला हैं।उन्होंने दो देशों की संसदों के बीच संसदीय सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।

संवाद, बहस और चर्चा भारतीय संसदीय लोकतंत्र की आधारशिला हैं। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मोर्टेन लोककेगार्ड और सुरक्षा और रक्षा पर उपसमिति की अध्यक्ष नथाली लोइसो ने किया।

बिरला ने कहा कि भारत और यूरोप लोकतंत्र और विविधता के मूल्यों पर आधारित साझा दृष्टिकोण साझा करते हैं। 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के मजबूत संकल्प के साथ भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत आर्थिकी के रूप में तेजी से उभर रहा है।

बैठक के दौरान यूरोपीय संसद के सदस्यों ने जी20 में भारत के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने आतंकवाद और दुनिया के सामने मौजूद अन्य वैश्विक चुनौतियों के खिलाफ भारत की भूमिका की सराहना की।

उन्होंने दो देशों की संसदों के बीच संसदीय सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। बिरला ने एक्स पर पोस्ट किया, संसद भवन में यूरोपीय संसद की सुरक्षा और रक्षा समिति के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर खुशी हुई।

यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद व अन्य संबंधित खतरों से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने में भारत का सहयोग मांगा। संसदीय सहयोग को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई। संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से भी मुलाकात की।

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज, 6 से 22 जनवरी तक जुड़ेंगे नये नाम; कलेक्टर ने जारी किये आदेश

आगामी 1 जनवरी 2024 की स्थिति में मतदाता सूची का अद्यतनीकरण किया जाएगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। मंगलवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर उन्हें संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। जनवरी तक इस मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।

बैठक में कलेक्टर गर्ग ने बताया कि 6 जनवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा तथा 6 से 22 जनवरी तक इस मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे

कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में कलेक्टर ने दी जानकारी  

मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर डॅा.नागार्जुन बी.गौड़ा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर गर्ग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी इस पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराएं ताकि ऐसे नागरिक जो अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते है। 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये युवा मतदाता अधिकाधिक संख्या में अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकें।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बैठक में सुझाव दिया कि नगरीय क्षेत्रों में एनाउंसमेंट कराकर तथा ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी कराकर इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि अधिकाधिक लोगों तक पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी पहुंच सके। कलेक्टर गर्ग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें और उनके माध्यम से इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

ऑर्गेनिक इंडिया में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदेगी टाटा कंज्यूमर:दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में, कंपनी में फैबइंडिया की 64% हिस्सेदारी

फैबइंडिया की ऑर्गेनिक इंडिया में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने की रेस में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सबसे आगे है। इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल ने मल्टीपल इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से दी है। ऑर्गेनिक इंडिया एक ऑर्गेनिक हर्बल और आयुर्वेदिक हेल्थ प्रोडक्ट्स फर्म है।

रिपोर्ट के मुताबिक ऑर्गेनिक इंडिया में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने के लिए ITC जैसे अन्य दावेदारों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सबसे आगे निकल गई है। टाटा कंज्यूमर हेल्थ और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स सेगमेंट पर फोकस करना चाहती है। ऑर्गेनिक इंडिया कंपनी के इन्वेस्टमेंट थीसिस में फिट बैठती है। दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में है।

ऑर्गेनिक इंडिया को बढ़ाने में मदद करेगी टाटा कंज्यूमर
यह बिजनेस फैबइंडिया के लिए नॉन-कोर है और वे वैल्यू अनलॉक करना चाहते हैं। टाटा कंज्यूमर, ऑर्गेनिक इंडिया को बढ़ाने में मदद कर सकती है। ऑर्गेनिक इंडिया अपनी हर्बल और ग्रीन टी की रेंज के लिए जानी जाती है। यह टाटा के लिए भी एक जरूरी सेगमेंट है। टाटा टी प्रीमियम, टाटा कंज्यूमर का फ्लैगशिप ब्रांड है।

शेयरहोल्डर्स और इन्वेस्टर्स कंपनी से बाहर निकलने की तलाश में
एक ईमेल के जवाब में फैबइंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘हम कई संभावित निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं, क्योंकि हमारे कुछ शेयरहोल्डर्स और इन्वेस्टर्स कंपनी से बाहर निकलने की तलाश में हैं। हालांकि, फिलहाल हमारे पास इस बात को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है। वहीं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा कि वह बाजार की अटकलों पर कोई कमेंट नहीं करती है।

शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में एक्सपेंशन का प्लान
कंपनी के MD और CEO सुनील डिसूजा ने बीते दिनों कहा था कि कंपनी का फोकस अब वॉल्यूम पर है। कंपनी का शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मैसिव एक्सपेंशन प्लान है। टाटा कंज्यूमर का शेयर लगभग 2% चढ़कर 967.85 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसमें 4% और इस साल अब तक 26% की तेजी आई है।

टाटा के पोर्टफोलियो में टी, कॉफी और फूड शामिल
टाटा कंज्यूमर के पोर्टफोलियो में टी, कॉफी, लिक्विड बेवरेज और फूड शामिल है। टाटा कंज्यूमर यूके की चाय कंपनी टेटली का भी मालिक है। स्टारबक्स के साथ भी टाटा की साझेदारी है। टाटा कंज्यूमर का शेयर आज 2.60 रुपए या 0.31% की तेजी के साथ 848.90 रुपए पर बंद हुआ।

ND vs SA 2nd ODI: केएल राहुल प्लेइंग-11 में करेंगे बड़े बदलाव…

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गक्बेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होना है. भारतीय टीम ने पहले वनडे में आठ विकेट से जीत हासिल…

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज (19 दिसंबर) दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गक्बेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होना है. केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में आठ विकेट से जीत हासिल की थी. ऐसे में वह दूसरा वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वनडे सीरीज जीतकर भारत के पास पिछले दौरे में मिली हार का बदला लेने का भी मौका है. साल 2022 में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज मे 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा.

डेब्यू कर सकता है ये धुरंधर प्लेयर

भारतीय टीम की ओर से  दूसरे वनडे मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना तय है क्योंकि श्रेयस अय्यर केवल पहले मैच के लिए उपलब्ध थे. दूसरे वनडे के लिए श्रेयस की जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. रिंकू ने टी20 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और वह अब वनडे में भी डेब्यू कर सकते हैं. रिंकू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 मैचों में अपनी तकनीक और समझदारी की छाप छोड़ी है. साउथ अफ्रीका में उछाल वाली पिचों पर भी उनकी बल्लेबाजी सहज दिखी. वैसे रजत पाटीदार भी डेब्यू करने की कतार में हैं, लेकिन शायद रिंकू को उनसे पहले मौका मिले।

आइसलैंड में हजारों भूकंप के बाद ज्वालामुखी फटा

0

जमीन में 3.5 किमी लंबी दरार लगातार बढ़ रही; महीने भर पहले धंसने लगी थी सड़कें

आइसलैंड के ग्रिंडाविक में सबसे ज्यादा आबादी वाले हिस्से में सोमवार को ज्वालामुखी फट गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, देश के मौसम विभाग ने बताया कि वोल्केनो फटने से पहले यहां पिछले एक महीने में हजारों भूकंप दर्ज किए गए।

ग्रिंडाविक में जमीन फटने से करीब 3.5 किलोमीटर लंबी दरार पड़ चुकी है, जो लगातार बढ़ रही है। आइसलैंड की राजधानी रेक्येविक से यह सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है। इस दरार से लावा लगातार 100-200 स्क्वायर मीटर प्रति सेकंड की दर से बह रहा है।

4 हजार लोगों को हटाया गया
प्रशासन ने लोगों को इस इलाके के आसपास भी जाने से मना कर दिया है। आइसलैंड के रेकयेन्स पेनिनसुला में पिछले महीने ही सड़कें धंसना शुरू हो गई थीं। भूकंप की चेतावनियों के बीच वहां रह रहे करीब 4 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था।

देश के मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर में ग्रिंडाविक की जमीन के नीचे 10 किमी लंबाई में लावा बह रहा था। यह सतह से करीब 800 मीटर नीचे था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पिछले 2 साल में इस क्षेत्र में करीब 4 ज्लावामुखी फट चुके हैं।

मार्च 2021 में भी इसी इलाके में एक बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। तब दरार से करीब 6 महीने तक लावा बहता रहा था। इसके बाद अगस्त 2022 में फिर एक विस्फोट हुआ, जिसका लावा तीन हफ्तों तक बहा था।

आइसलैंड में हैं 140 ज्वालामुखी
आइसलैंड की आबादी करीब 4 लाख हैं और यहां 140 ज्वालामुखी हैं। इनमें से करीब 33 एक्टिव वोल्केनो हैं। देश दो टेक्टोनिक प्लेटों पर बसा है। ये प्लेट्स खुद समुद्र के नीचे मौजूद एक पर्वत श्रृंखला से बंटी हुई है। इस पर्वत से लगातार मैग्मा निकलता रहता है।

राहत की बात ये है कि आइसलैंड में पिछले कुछ दिनों में आए भूकंप के झटकों का फिलहाल यहां के सबसे बड़े कटला ज्वालामुखी पर कोई असर नहीं पड़ा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, वैज्ञानिकों का मानना है कि ये ज्वालामुखी भी जल्द ही फट सकता है। काटला में 1721 के बाद से अब तक 5 विस्फोट हुए हैं। ये 34-78 साल के अंतराल पर होते हैं। काटला में आखिरी विस्फोट 1918 में दर्ज किया गया था।

ज्वालामुखी क्या होता है?
ज्वालामुखी धरती की सतह पर मौजूद प्राकृतिक दरारें होती हैं। इनसे होकर धरती के आंतरिक भाग से पिघला हुआ पदार्थ जैसे मैग्मा, लावा, राख आदि विस्फोट के साथ बाहर निकलते हैं। ज्वालामुखी पृथ्वी पर मौजूद 7 टेक्टोनिक प्लेट्स और 28 सब टेक्टोनिक प्लेट्स के आपस में टकराने के कारण बनते हैं। दुनिया का सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना इटली में है।

PL मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को, 77 स्लॉट भरे जाएंगे

आईपीएल के 2024 सीजन से पहले मिनी-ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। इसमें सभी 10 टीमें कुल 77 स्लॉट्स भरने के लिए उतरेंगी। इनमें 30 विदेशी स्लॉट्स भी हैं। नीलामी में 333 खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे। इनमें से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं।

ऑक्शन के लिए 116 कैप्ड, जबकि 215 अनकैप्ड ने रजिस्टर किया है। नीलामी में टीमों के पास खर्च करने के लिए कुल 262.95 करोड़ रुपए हैं, जो IPL इतिहास में किसी मिनी-ऑक्शन के लिए सबसे बड़ा पर्स साइज है।

इनमें गुजरात टाइटंस सर्वाधिक 38.15 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में शिरकत करेगी। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स (13.15 करोड़) के पास सबसे कम राशि है। सबसे बड़ी चुनौती कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने है। उसके पास सिर्फ 32.70 करोड़ रुपए शेष हैं जबकि उसके 12 स्लॉट्स अभी खाली हैं।

चेन्नई को 31.40 करोड़ रुपए के पर्स में 6 स्लॉट्स भरने हैं। एक टीम स्क्वॉड में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती है, जिसमें 8 विदेशी हो सकते हैं।

जानिए टीमों की जरूरतें…

 

सालार में दम फूंकने के लिए मेकर्स ने लगाया जोर, रिलीज से चार दिन पहले नया ट्रेलर

प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर सालार से दर्शक कनेक्टेड रहे इसके लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं। अब मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता को बरकरार रखने के लिए फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है।

आदिपुरुष’ के बाद ‘सालार’ के साथ प्रभास एक बार फिर से अपने दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। उनकी फिल्म ‘सालार’ को लेकर सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी क्रेज है। 22 दिसंबर को ‘डंकी’ के साथ टक्कर लेने वाली इस मूवी की एडवांस बुकिंग टिकट धड़ाधड़ बिक रही हैं और पहले दिन के शोज लगभग बुक हो चुके हैं।

मूवी में प्रभास के साथ मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, तो वहीं रिबेल स्टार के अपोजिट श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

दोस्त के दुश्मनों को मौत के घाट उतारते दिखे प्रभास 

होम्ब्ले फिल्म प्रोडक्शन ने एक बार फिर से फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म सालार: पार्ट-1 द सीजफायर का दूसरा ट्रेलर आउट किया, जिसे देखते ही देखते लाखों में व्यूज मिल चुके हैं। ये 2 मिनट 54 सेकंड का ट्रेलर काफी पावरफुल है, जिसके एक भी मोमेंट को फैंस मिस नहीं कर सकते हैं।

स ट्रेलर की शुरुआत होती है पर्शियन साम्राज्य से, जिसका राजपाट सुल्तान (Prithviraj Sukumaran)संभालता है। हालांकि, उसे जब भी कोई तकलीफ आती है, तो वह अपनी सेना को नहीं, बल्कि अपने बचपन के दोस्त (Prabhas) को कहता था। जो उनके लिए हर हद पार करने के लिए तैयार रहता है। इसके बाद इस छोटे से ट्रेलर में प्रभास का जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है।

सालार’ में दिखेगी दो दोस्तों के बीच कड़ी दुश्मनी 

सालार‘ के ट्रेलर में शुरुआत में तो प्रभास अपने दोस्त ‘सुल्तान’ की हर इच्छा पूरी करते नजर आ रहे हैं। जो वह मांगे उसे कैसे भी लाते हैं और जो सुल्तान के काम का नहीं, उसे मिटा देते हैं। दमदार एक्शन और डायलॉग्स के साथ ही इस ट्रेलर में पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रभास की दोस्ती फैंस का दिल जीत रही है। हालांकि, ये दोस्ती कैसे एक साम्राज्य की वजह से दुश्मनी में बदलेगी, इसके लिए फैंस को 22 दिसंबर का इंतजार करना होगा।

सालार में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन, टीनू वर्मा और जगपति बाबू (Jagapati Babu) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर शाह रुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी।

मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 277 अंक लुढ़का, निफ्टी 21390 के नीचे खुला

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (18 दिसंबर 2023, सोमवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 276.77 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत नीचे 71,206.98 के स्तर पर खुला

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 72.40 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत नीचे 21,384.30 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब करीब 1495 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 915 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 188 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर नेस्ले इंडिया, टाइटन कंपनी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईसीआईसीआई बैंक और सिप्ला के शेयर लाल निशान पर रहे। आपको बता दें कि, बीते सत्र (15 दिसंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 282.80 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत ऊपर 70,797.00 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 87.30 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत ऊपर 21,270 पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान सेंसेक्स 969.55 अंक यानि कि 1.37% प्रतिशत ऊपर 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 273.95 अंक यानि कि 1.29% प्रतिशत ऊपर 21,456.65 पर बंद हुआ था।

पाकिस्तान में आम चुनाव की तैयारियां तेज, कर्मचारियों का प्रशिक्षण बहाल

0

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तान निर्वाचन आयोग आम चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। आयोग ने रविवार को कहा कि निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों का देशभर में प्रशिक्षण 19 दिसंबर को पूरा कर लिया जाएगा। पीटीआई के वकील उमैर नियाजी की याचिका पर हाई कोर्ट ने नौकरशाहों को रिटर्निंग और जिला रिटर्निंग अधिकारी बनाने के निर्वाचन आयोग के निर्णय को निलंबित कर दिया था।

आयोग ने रविवार को कहा कि निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों का देशभर में प्रशिक्षण 19 दिसंबर को पूरा कर लिया जाएगा। आयोग ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी, देश में आम चुनाव आठ फरवरी को होगा।पाकिस्तान के शीर्ष कोर्ट ने शुक्रवार को लाहौर हाई कोर्ट के रिटर्निंग अधिकारियों के रूप में नौकरशाहों की नियुक्ति पर दिए गए आदेश को निलंबित कर दिया था।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वकील उमैर नियाजी की याचिका पर हाई कोर्ट ने नौकरशाहों को रिटर्निंग और जिला रिटर्निंग अधिकारी बनाने के निर्वाचन आयोग के निर्णय को निलंबित कर दिया था।

आंतरिक चुनाव मामले में PTI चेयरमैन गौहर को समन

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पीटीआई चेयरमैन गौहर अली खान को पार्टी के आंतरिक चुनाव मामले में 18 दिसंबर को उपस्थित होने को कहा है। पीटीआई के संस्थापक सदस्य अकबर एस बाबर ने अपनी याचिका आंतरिक चुनाव को चुनौती दी है। निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय पीठ सुबह 10 बजे से सुनवाई करेगी। आयोग ने पीटीआई के मुख्य चुनाव आयुक्त निआजुल्ला नियाजी समेत छह अन्य को भी समन किया है।

 

‘भारत को कुपोषण जैसे मुद्दों का करना होगा समाधान’, रघुराम राजन बोले- विकसित देश बनने के लिए जरूरी है ये कदम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि भारत को एक विकसित देश बनने के लिए कुपोषण जैसी समस्याओं से निपटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब कुपोषण मौजूद है तो देश कैसे विकसित हो सकता है। हम 2047 तक एक विकसित समृद्ध देश बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें भारत की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति इसकी मानव पूंजी पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

रघुराम राजन ने कहा कि भारत को विकसित देश बनने के लिए कुपोषण जैसे मुद्दों का समाधान करना होगा और मानव पूंजी की अपनी सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा।

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में बोले रघुराम राजन

हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब कुपोषण मौजूद है तो देश कैसे विकसित हो सकता है। हम 2047 तक एक विकसित, समृद्ध देश बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इसे एक उदाहरण के साथ कहना चाहूंगा कि आज 35 प्रतिशत कुपोषण के साथ आप जब 2047 तक एक विकसित समृद्ध देश बनने के बारे में बात कर रहे हैं तो निश्चित रूप से मजाक कर रहे होंगे।

रघुराम राजन ने आगे कहा कि जो बच्चे अभी कुपोषण से पीड़ित हैं, वे 10 साल बाद श्रम बल में शामिल होंगे। उन्होंने बड़े पैमाने पर उचित प्रशिक्षण देकर देश में मानव पूंजी के पोषण पर भी जोर दिया।

मानव पूंजी पर ध्यान केंद्रित करना होगा- राजन

उन्होंने कहा कि हमें भारत की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति इसकी मानव पूंजी पर ध्यान केंद्रित करना होगा। हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक 1.4 अरब लोग हैं। राजन ने कहा कि अगर हम बड़ी संख्या में उन लोगों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर सकते हैं तो मूल्य सृजन के मामले में हमारे पास बहुत कुछ है। मैं कहूंगा कि आइए इसके साथ शुरुआत करें।