Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 267

गणतंत्र दिवस के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति को न्योता:

0

बाइडेन के इनकार के बाद भारत ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को न्योता भेजा है। अगर मैक्रों भारत का इनविटेशन स्वीकार करते हैं तो ऐसा छठी बार होगा जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति भारत की रिपब्लिक डे परेड में शामिल होंगे।

1976 से लेकर भारत अब तक 5 बार फ्रांस के राष्ट्रपति को रिपब्लिक डे के लिए आमंत्रित कर चुका है। इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फ्रांस की बैस्टिल डे परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। वो इस परेड में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री थे। परेड में भारतीय राफेल ने उड़ान भरी थी। इसके अलावा भारत की तीनों सेनाओं के मार्चिंग दस्ते के 269 जवानों ने परेड में हिस्सा लिया था।

बाइडेन के पास वक्त नहीं
एक कार्यक्रम के दौरान भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन को रिपब्लिक डे परेड के लिए बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया है। हालांकि, अमेरिका की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं मिला था। इसके बाद 12 दिसंबर को खबर आई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रिपब्लिक डे 2024 यानी गणतंत्र दिवस के लिए भारत नहीं आएंगे। 26 जनवरी के दौरान उनका शेड्यूल काफी बिजी है। इसके अलावा भारत में जनवरी में होने वाली क्वाड समिट भी टाल दी गई थी। ये बैठक 26 जनवरी के आस-पास होने वाली थी।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक क्वाड की मीटिंग के लिए भारत ने जो शेड्यूल बनाया था, उस पर बाकी देश सहमत नहीं थे। आखिरी बार 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस के समारोह में शामिल हुए थे। अपनी 3 दिन की यात्रा में ओबामा ने PM मोदी के साथ मन की बात कार्यक्रम में भी शिरकत की थी।

वहीं, क्वाड के मेंबर देश ऑस्ट्रेलिया का नेशनल डे भी 26 जनवरी को होता है। इसके चलते एंथनी अल्बनीज उस वक्त क्वाड की मीटिंग अटेंड नहीं कर सकते। लिहाजा इससे जापान के प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा के भी भारत आने की ज्यादा उम्मीद नहीं रही थी।

एक नजर भारत-फ्रांस के रिश्तों पर
JNU के प्रोफेसर राजन कुमार के मुताबिक भारत को लेकर फ्रांस का स्टैंड दूसरे पश्चिमी देशों से अलग है। कई बार अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी को भारत में मानवाधिकार और लोकतंत्र को लेकर सवाल खड़े करता है। फ्रांस इनकी तुलना में भारत के आंतरिक मामलों में काफी कम दखलंदाजी करता है। ये एक मुख्य वजह है कि भारत का फ्रांस के साथ कभी कोई बड़ा मनमुटाव नहीं रहा है।

इसके अलावा जुलाई 1998 में भारत ने परमाणु ताकत बनने की ठानी और न्यूक्लियर टेस्ट किए तो सभी पश्चिमी देशों ने इस पर आपत्ति जताई। अमेरिका ने भारत पर कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं। तब फ्रांस के राष्ट्रपति जैक शिराक ने भारत का समर्थन किया था।

पश्चिमी देशों के उलट जाकर फ्रांस ने भारत को न्यूक्लियर प्लांट सेटअप करने में मदद की। रूस के बाद फ्रांस इकलौता ऐसा देश है जिसने भारत की न्यूक्लियर कैपेबिलिटी को बढ़ाने में मदद की। इस प्लांट को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत अभी जारी हैं। महाराष्ट्र के जैतपुर में लगा परमाणु प्लांट फ्रांस की मदद से ही मुमकिन हो पाया।

यूक्रेन जंग के बाद से भारत हथियारों को लेकर रूस पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है। इसके लिए वो रास्ते तलाश रहा है। किसी एक देश पर निर्भर रहने की बजाय भारत अलग-अलग देशों के बेहतर हथियारों को सेना के लिए खरीद रहा है। भारत ने फ्रांस से राफेल विमान खरीदे हैं। फ्रांस भी भारत से डिफेंस में साझेदारी बढ़ाना चाहता है।

मेंटल हेल्थ खराब होने पर दिमाग की हो जाती है कुछ ऐसी हालत,

खराब जीवन शैली के कारण आजकल दिमाग की सेहत (mental health) पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ सिमटम्स बताने वाले हैं जिससे आपको पता चल जाएगा की आपकी मेंटल हेल्थ अच्छी है या खराब.

आजकल काम के दबाव और प्रतिस्पर्धा की दौड़ में लोगों की मेंटल हेल्थ बहुत खराब हो रही है. कुछ लोग की हालत तो इतनी खराब है कि वो साइकोलॉजिस्ट तक का सहारा ले रहे हैं, इससे निकलने के लिए. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो समझ ही नहीं पाते हैं कि वो मानसिक रूप से बीमार हैं. आज हम इस आर्टिकल में मेंटल हेल्थ खराब होने के क्या लक्षण हैं उसके बारे में बताएंगे ताकि आप समय रहते है

1- अगर आप आजकल बहुत दुखी रहने लगे हैं किसी भी बात पर हंसी नहीं आती है, तो ये दिमागी रूप से बीमार होने के लक्षण हैं और हां अगर आपको हर बात पर रोने का मन करता है तो ये भी मेंटल हेल्थ खराब होना को दर्शाता है.

2- अगर आप बात-बात पर चिंता में आ जाते हैं बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं तो इसका मतलब आपकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. तो अगर आपको ऐसा कुछ फील होने लगा है तो फिर आप इसका जितना जल्दी हो इलाज कर लीजिए.

3- वहीं, आपको अचानक से रोना, हंसना आने लगे तो ये मेंटल डिसऑर्डर के लक्षण हैं. वहीं, आपको किसी चीज पर रिएक्शन देने का मन ना करना भी मेंटल हेल्थ खराब होने के लक्षण हैं.

4- इसके अलावा खाने के पैटर्न में बदलाव आना भी खराब मेंटल हेल्थ के लक्षण हैं. इसमें भूख ज्यादा भी लग सकती है और कम भी. नींद न आना रात-रात भर जगना भी खराब मेंटल हेल्थ के लक्षण हैं.

5- अपने आपको बेकार समझना भी खराब मानसिक सेहत के लक्षण हैं. मेंटल हेल्थ खराब होने पर लोग अपने आप पर डाउट करने लग जाते हैं. उन्हें लगता है वो किसी काम के नहीं हैं. यह डिप्रेशन के लक्षण हैं.

गोवा नहीं मध्यप्रदेश का ये आइलैंड बना पर्यटकों की पहली पसंद, उठा सकते हैं शिकारा का लुत्फ

Hanuwantiya Island : मध्य प्रदेश में गोवा से भी सुंदर और एडवेंचर से भरपूर डेस्टिनेशन मौजूद है जिसका नाम हनुवंतिया टापू है। हनुवंतिया टापू के नाम से मशहूर ये डेस्टिनेशन खंडवा जिले में स्थित है।

तेल की कीमतों में वृद्धि से बाजार की तेजी में आ सकती है रुकावट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने गुरुवार को कहा कि तेल की कीमतों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के साथ-साथ खाद्य मुद्रास्फीति पर चिंता बाजार में पिछले दो महीनों की लंबी रैली में रुकावट पैदा कर सकती है। गुरुवार को धीमी शुरुआत के बाद, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति के बीच बाजार हरे निशान में चला गया। उन्होंने कहा कि हालांकि समग्र रुझान नरम रहा, त्योहारी अवकाश से पहले एफआईआई मौन रहे और गुरुवार को अमेरिकी जीडीपी डेटा की घोषणा से पहले वैश्विक बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था।

गुरुवार को सेंसेक्स 358.79 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 70,865.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 104.90 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 21,255.05 पर बंद हुआ। नायर ने कहा कि हाई वैलुएशन के कारण निकट भविष्य में कुछ कॉनसॉलिडेशन की जरूरत है। चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने ने कहा कि बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार को 104.9 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान में सत्र का समापन किया।

अगर निफ्टी 21,500 के स्तर को पार कर जाता है, तो आने वाले दिनों में 21,650 और 21,750 तक बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सेक्टरों में, सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और एफएमसीजी में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि धातु, फार्मा, रियल्टी, बिजली और तेल और गैस के साथ-साथ पूंजीगत वस्तुओं में 1-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

जबलपुर: कोविड के बाद स्वाइन फ्लू की दस्तक, महिला मिली पॉजिटिव

शहर में कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दी है। स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक महिला को निजी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहाँ उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वार्ड प्रभारी डॉ. दीपक बरकड़े ने बताया कि एक 60 वर्षीय महिला सर्दी-जुकाम, साँस फूलने जैसी समस्याओं के साथ निजी अस्पताल उपचार के लिए गई थी, जहाँ लक्षणों को देखते हुए एच-1, एन-1 की जाँच भी कराई गई थी, जो कि पॉजिटिव आई थी। चूंकि निजी अस्पताल में आइसाेलेशन वार्ड नहीं था, ऐसे में महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। महिला डेंगू पीड़ित भी है। महिला को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। जरूरत को देखते हुए ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया है, हालांकि मरीज की हालत पहले से बेहतर है। डॉ. बरकड़े ने बताया कि सर्दियों के समय एच-1, एन-1 वायरस का खतरा बढ़ जाता है। जिन लोगों को दमा या फिर साँस की बीमारी है, उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।

आईसीएमआर भेजेंगे सैंपल

सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की जाँच निजी लैब में की गई थी, इसलिए आज महिला का सैंपल लेकर जाँच के लिए आईसीएमआर भेजा जाएगा।

कोविड पॉजिटिव की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

नाॅर्वे से लौटी बुजुर्ग महिला के कोविड पॉजिटिव आने के बाद उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 से पीड़ित तो नहीं है, इसकी जाँच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी। पीड़ित का सैंपल भोपाल एम्स भेजा गया है।

 

आवास योजना से घर बन जाए इसी आस में है ये दिहाड़ी मजदूर 

पुर्णिया बिहार : सुकरू ऋषिदेव लॉकडाउन में मुंबई, पंजाब और ऋषिकेष में दिहाड़ी मजदूर का काम खोजने गए थें। पर सुकरु को दस दिन से ज्यादा का काम कहीं नहीं मिल सका। इन दिनों सुकरू ऋषिदेव बंगलौर में रहकर घर बनाते हैं। वो राज मिस्त्री के साथ हेल्पर का काम करते हैं।

मुझे सरकारी मदद चाहिए – सुकरु
सुकरु ऋषिकेष बिहार के पुर्णिया जिले के कचहरी बलुआ से हैं। सुकरु ऋषिकेष के पिता का देहांत हो गया है। उनके पिता का नाम स्वर्गीय सुखदेव ऋषिदेव है। इनके तीन बच्चे हैं। दो बच्चे और एक बच्ची।

उन्होंने बताया, “मैंने अपनी बच्ची का विवाह काफी मेहनत से की है सर। मैं काफी गरीब हूं। सरकारी आवास योजना से मेरा घर नहीं बन पा रहा है। मुझे सरकारी मदद की जरूरत है। मैंने सरकार को अर्जी डाली है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।”

लॉकडाउन में सुकरू महाराष्ट्र के पोस्ट हयातनगर, हिंगोली में कई दिन रहकर काम किया। पर इससे वो आर्थिक तंगी से उबर नहीं सके। सरकार से सुकरू ऋषिदेव का गुहार है कि सरकारी आवास योजना के तहत मेरा घर बन जाए।

सरपंच के पास जाकर सुकरू ऋषिदेव ने तीन बार सरकारी आवास योजना को लेकर फॉर्म भरे । पर उन्हें अब-तक किसी तरह का राहत नहीं मिल पायी है। सुकरू ऋषिदेव ने बताया, “मैं कर्जा लेकर मिट्टी का कच्चा घर बनाया था सर, पर बारिश में टूट-टूट जाता है। बारिश में प्लास्टिक से हमेशा खुद को बचाना पड़ता है सर। मेरा कोई नहीं सुन रहा है सर।” सुकरू ऋषिदेव इन दिनों बंगलौरू में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करते हैं।

राज्य कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 4% डीए का तोहफा, बढ़कर होगा 46 फीसदी, सीएम ने दिया आश्वासन, जनवरी से खाते में बढ़ेगी सैलरी?

संभावना है कि नए साल से पहले कर्मचारियों पेंशनरों के डीए में 4 फीसदी वृद्धि के आदेश जारी किए जा सकते है, वही जनवरी से कर्मचारियों पेंशनरों के खाते में बढ़कर राशि आ सकती है।

‘डकैत’ का टीजर आउट:क्रोध, जुनून और एक्शन से भरपूर, अदिवि शेष और श्रुति हासन दिखे एक्स- लवर्स के अवतार में

साउथ स्टार अदिवि शेष और श्रुति हासन की आने वाली पैन इंडिया फिल्म का टाइटल रिवील कर दिया गया है। ‘डकैत’ नाम की इस फिल्म की पहली झलक टीजर के तौर पर 20 दिसंबर को आउट हुई। इस एक्शन-थ्रिलर टीजर में जबरदस्त क्रोध और जुनून देखने को मिला। टीजर में अदिवि शेष और श्रुति हासन एक्स-लवर्स के किरदार में दिखे। जहां अदिवि अपना आधा चेहरा ब्लैक स्कार्फ से कवर करते दिखे। वहीं खुले बालों में हाथों में बंदूक लिए श्रुति नजर आई हैं। कमाल के इस सीन में गुस्सा और बदला लेने की भावना साफ दिखाई दे रही है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी रिवील किया है। पोस्टर में ‘डकैत’- एक प्रेम कथा लिखा हुआ है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया
एक्टर अदिवि शेष ने अपने सोशल मीडिया पर हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में टीजर पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन लिखा- चेहरे आपके सामने हैं। ‘डकैत’- एक प्रेमकथा। वहीं श्रुति हासन ने भी फिल्म का टीजर शेयर किया। उन्होंने लिखा- यह कुछ ऐसा है, जिसका मैं आप सभी को दिखाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रही थी।

इस फिल्म के डायरेक्टर शेनिल देव हैं। मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट के समय घोषणा की थी कि फिल्म के हर फ्रेम, डायलॉग और सीन को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु में भी अलग-अलग शूट किया जा रहा है। टीजर के अंत में इस बात की पुष्टि भी की गई है।

अदिवि शेष को ‘मेजर’ से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली
अदिवि शेष ने 2022 में आई फिल्म ‘मेजर’ में दमदार परफॉर्मेंस दी थी। यह फिल्म मुंबई हमले 26/11 में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित थी। इसमें अदिवि शेष ने संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत अच्छी कमाई की थी।

कौन हैं अदिवि शेष
हैदराबाद में जन्मे अदिवि शेष की परवरिश कैलिफोर्निया में हुई है। अदिवि ने मिस्टर इंडिया सैन फ्रांसिस्को का खिताब भी जीता है। हालांकि बचपन से ही इनका रुझान फिल्मों की तरफ था और इसलिए अपनी पढ़ाई पूरी करके ये वापस भारत आ गए थे। अदिवि ने 2010 में फिल्म ‘कर्मा’ से बतौर एक्टर और डायरेक्टर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी अदिवि ने ही लिखी थी। बता दें, अदिवि एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन और स्क्रिप्ट राइटिंग भी करते हैं।

पहली बार साथ दिखेंगे अदिवि- श्रुति
इस फिल्म में अदिवि शेष और श्रुति हासन पहली बार एक-साथ नजर आएंगे। श्रुति हासन 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘सालार पार्ट 1- सीजफायर’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं, जो इससे पहले KGF, KGF-1 जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।

सीएम मोहन यादव का ऐलान ‘लाड़ली लक्ष्मी सहित कोई योजना बंद नहीं होगी’, मध्य प्रदेश में श्रीकृष्ण तीर्थस्थल विकसित किए जाएंगे

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन देते हुए कई बड़ी घोषणाएं की, उन्होने शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं का आभार भी जताया

टीम इंडिया की विमेंस टेस्ट में मजबूत शुरुआत:पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 219 पर ऑल आउट किया, पूजा को चार और राणा को तीन विकेट

विमेंस टीम इंडिया ने एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। टीम ने गुरुवार, 21 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 4 दिन के मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 219 रन पर ऑल आउट कर दिया।

जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। स्टंप्स पर स्मृति मंधाना 43 और स्नेह राणा 4 रन पर नाबाद लौटीं। इससे पहले, शेफाली वर्मा ने 59 बॉल पर 40 रन की पारी खेली।

ताहिला मैकग्रा ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में पूरी टीम 219 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ताहिला मैकग्रा ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेथ मूनी 40 और एलिसा हीली 38 बनाईं। वहीं किम गार्थ 28 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। भारत के लिए इस मैच में ऋचा घोष ने डेब्यू किया है।

पूजा को सबसे ज्यादा चार सफलता मिली
भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर को सबसे ज्यादा चार सफलता मिली। वहीं स्पिनर स्नेह राणा ने तीन और दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।

पूजा ने बेथ मूनी, एलिसा पेरी, एनाबेल सदरलैंड और एशले गार्डनर के विकेट लिए।
पूजा ने बेथ मूनी, एलिसा पेरी, एनाबेल सदरलैंड और एशले गार्डनर के विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, एलाना किंग, किम गर्थ और लॉरेन चीटल।

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़।