Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 261

जल्द ही शुरू होंगी झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना की कोयला खदानें

कोयला मंत्रालय द्वारा तीन साल पहले शुरू की गई वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के तहत अब तक 91 खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की जा चुकी है। इन आवंटित खदानों में से छह वाणिज्यिक खदानों ने पहले ही कोयला उत्पादन शुरू कर दिया है और अन्य तीन खदान के कुछ महीनों में उत्पादन शुरू करने की संभावना है।

नीलामी के लिए चार राज्यों की 31 कोयला खदानों की पेशकश करते हुए, नीलामी का 9वां दौर हाल ही में दिसंबर 2023 में शुरू किया गया था। झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों की कोयला/लिग्नाइट खदानों की नीलामी के नौवें दौर में सम्मिलित है। कोयला मंत्रालय ने 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पूर्णतः पारदर्शी ऑनलाइन नीलामी के तहत अब तक नीलामी के सात दौर सफलतापूर्वक पूरे किए हैं।

उत्पादन 220.90 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) के कुल पीक रेट क्षमता स्तर पर उत्पादन को देखते हुए, नीलाम की गई खदानों से कोयला खनन के माध्यम से 33,343 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। एक बार जब ये खदानें पूरी तरह से परिचालित हो जाएंगी, तो इनसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

वाणिज्यिक कोयला खनन से देश में नया निवेश आने की संभावना है और नीलामी से प्राप्त संपूर्ण राजस्व झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, बिहार और असम के कोयले वाले राज्यों को आवंटित किया जाएगा।

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज, शिल्पा और सिद्धार्थ का जोरदार एक्शन

रोहित शेट्टी की एक्शन सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज से कलाकारों का लुक जारी होने के बाद मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा देते हुए हाल ही में, इसका टीजर भी रिलीज कर दिया था।
सीरीज से शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ओटीटी पर डेब्यू भी कर रहे हैं। इसके अन्य कलाकारों में विवेक ओबेरॉय और शरद केलकर हैं। रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स को एक अलग लेवल पर ले गए हैं। इसकी कहानी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर है जो एक आतंकी की तलाश कर रही है। उसके बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं।

एक्शन पैक्ड सीरीज
सिद्धार्थ, विवेक और शिल्पा की टीम है जो एक आतंकी हमले के बाद उस आतंकवादी को खोजने में जुटी है। ट्रेलर में दिल्ली के कई हिस्सों को दिखाया गया है। हर फ्रेम के साथ रहस्य और भी गहराता जाता है और आखिर में एक विस्फोट होता है। रोहित की यह कॉप यूनिवर्स एक अलग दुनिया में लेकर जाती है। ट्रेलर में शिल्पा और सिद्धार्थ का एक्शन भी देखने को मिलता है। ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन रोहित और सुश्वंथ प्रकाश ने किया है। सीरीज को रोहित ने क्रिएट किया है।

ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ’19 जनवरी से खोज शुरू होगी। भारतीय पुलिस फोर्स, नई सीरीज केवल प्राइम वीडियो पर।’ इसके कुल 7 एपिसोड हैं।

कॉप यूनिवर्स की फिल्में
रोहित के कॉप यूनिवर्स के बारे में बात करें तो 2021 में ‘सूर्यवंशी’ आई थी जो कि कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी। 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई। अन्य कलाकारों में अजय देवगन और अक्षय कुमार थे। अजय देवगन ने इसकी शुरुआत सिंघम से की।
रोहित की आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ है। फिल्म के कलाकारों में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर को भी देख पाएंगे।

अयोध्या साम्राज्य की शक्ति व संप्रभुता का प्रतीक था कोविदार का वृक्ष, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए रीवा से भेजे जा रहे 100 ध्वज

मध्य प्रदेश के रीवा में तैयार हो रहे अयोध्या के राम मंदिर पर लगने वाले ध्वज पर अंकित कोविदार का वृक्ष अयोध्या साम्राज्य की शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक था। भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में 24 सलाकाओं से युक्त चक्र है उसी तरह त्रेता युग में अयोध्या साम्राज्य की शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक उसका ध्वज था जिस पर कोविदार का सुंदर वृक्ष अंकित था। सनातन की सामूहिक स्मृति से विलुप्त हो चुके कोविदार वृक्ष को लेकर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ. लवकुश द्विवेदी के निर्देश पर शोधार्थी ललित मिश्रा ने देशभर में वाल्मीकि रामायण पर बने चित्रों का अध्ययन किया और श्लोकों व कथानक से मिलान किया।

भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में 24 सलाकाओं से युक्त चक्र

ललित मिश्रा बताते हैं कि जिस तरह भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में 24 सलाकाओं से युक्त चक्र है, उसी तरह त्रेता युग में अयोध्या साम्राज्य की शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक उसका ध्वज था, जिस पर कोविदार का सुंदर वृक्ष अंकित था। उन्होंने बताया कि मेवाड़ के महाराणा प्रताप के वंशज राणा जगत सिंह ने संपूर्ण वाल्मीकि रामायण पर चित्र बनाए हैं। इन चित्रों में एक में भरत द्वारा सेना सहित चित्रकूट आकर भगवान राम को सविनय अयोध्या ले जाने के आग्रह का प्रसंग है।

भारद्वाज आश्रम में विश्राम कर रहे भगवान राम कोलाहल सुनकर लक्ष्मण जी से बाहर जाकर देखने के लिए कहते हैं। एक वृक्ष पर खड़े होकर लक्ष्मण जी देखते हैं कि उत्तर दिशा से एक सेना आ रही है, जिसके रथ पर एक लगे ध्वज पर कोविदार का वृक्ष अंकित है। लक्ष्मण समझ जाते हैं कि यह अयोध्या की सेना है। अयोध्या कांड के 84वें सर्ग में सबसे पहले आया कोविदार का उल्लेख – वाल्मीकि रामायण के अयोध्या कांड के 84वें सर्ग में उल्लेख है कि निषादराज गुह ने सबसे पहले कोविदार के वृक्ष से अयोध्या की सेना को पहचाना।

96वें सर्ग के 18वें श्लोक में लक्ष्मण जी को सेना के रथ में लगे ध्वज का कोविदार का वृक्ष दिखाई देता है। श्लोक 21 में लक्ष्मण जी श्रीराम से कहते हैं कि भरत को आने दीजिए, उन्हें युद्ध में पराजित कर हम कोविदार के वृक्ष वाले ध्वज को अधीन कर लेंगे। कालिदास ने ऋतुसंहार (36.3) में भी कोविदार की प्रशंसा की है।

कचनार है पृथक वृक्ष

ललित कहते हैं कि वनस्पति शास्त्र में कचनार को ही कोविदार बताया गया है, जो गलत है। सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है कि इस गलत तथ्य को सुधारा जाए। बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. ज्ञानेश्वर चौबे ने भी अपने शोध में इन दोनों वृक्षों को पृथक बताया है। भावप्रकाश निघंटू में भी कचनार और कोविदार को अलग-अलग बताया गया है।

100 ध्वज भेजे जाएंगे

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 100 ध्वज रीवा से भेजे जा रहे हैं। इन्हें रीवा के हरदुआ गांव निवासी ललित मिश्रा तैयार करवा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने राम मंदिर के ध्वज का प्रारूप श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भेंट किया था।

अंतरिक्ष में सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा बनाकर ISRO ने रचा एक और इतिहास, नहीं होगा कोई हानिकारक उत्सर्जन

सफलता के आकाश पर नित नई ऊंचाई तय कर रहे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक और ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार को इसरो ने देश के साथ इस सफलता को साझा करते हुए बताया कि उसे पीएसएलवी आर्बिटल एक्सपेरिमेंटल माड्यूल-3 यानी पीओईएम-3 पर 100 वाट श्रेणी की पालीमर इलेक्ट्रोलाइट मेंब्रेन फ्यूल सेल आधारित ऊर्जा प्रणाली के परीक्षण में सफलता मिली है।

चंद्रयान-3, आदित्य एल-1 और ब्लैक होल्स के अध्ययन के लिए एक्सपोसैट अभियान के सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो ने अंतरिक्ष में फ्यूल सेल आधारित नई सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन प्रणाली का सफल परीक्षण किया है।

शुक्रवार को इसरो ने देश के साथ इस सफलता को साझा करते हुए बताया कि उसे पीएसएलवी आर्बिटल एक्सपेरिमेंटल माड्यूल-3 यानी पीओईएम-3 पर 100 वाट श्रेणी की पालीमर इलेक्ट्रोलाइट मेंब्रेन फ्यूल सेल आधारित ऊर्जा प्रणाली के परीक्षण में सफलता मिली है। भविष्य में अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की भारत की योजना के लिए यह सफलता अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस तकनीक से वहां बिजली, पानी और उष्मा तीनों अहम आवश्यकताएं एक ही प्रणाली के माध्यम से पूरी की जा सकेंगी।

क्षमता अधिक, लागत कम

बकौल पीटीआई, यह नई फ्यूल सेल तकनीक की क्षमता अधिक है और अंतरिक्ष अभियानों में अभी प्रयोग हो रही तकनीक की तुलना में इसकी लागत भी कम है। अंतरिक्ष के वातावरण में पालीमर इलेक्ट्रोलाइट मेंब्रेन फ्यूल सेल के परीक्षण के लिए एक जनवरी को पीएसएलवी से इस नई प्रणाली को लांच किया गया था। वहां फ्यूल सेल ने एक बैटरी के रूप में पीओईएम-3 के एक पेलोड को सफलतापूर्वक ऊर्जा प्रदान की। परीक्षण के दौरान कक्षा में वोल्टेज, करंट और तापमान टेलीमीटरी की मदद से मापा गया जो अपेक्षानुरूप रहे। उड़ान के दौरान ऊर्जा प्रणाली ने 15 कक्षाओं में 21 घंटे तक काम किया।

बहुआयामी क्षमता से बेहद कारगर

इसरो के अनुसार, अंतरिक्ष अभियानों को पूर्ण दक्षता के साथ शक्ति प्रदान करने और इस प्रक्रिया में केवल जल के उत्सर्जन वाली पालीमर इलेक्ट्रोलाइट मेंब्रेन फ्यूल सेल तकनीक अंतरिक्ष में प्रस्तावित मानव बस्तियों में ऊर्जा उत्पादन का भविष्य मानी जा रही है। अंतरिक्ष अभियानों में इसकी बहुआयामी क्षमता बेहद कारगर साबित हो सकती है।

सस्ता और आसानी से उपलब्ध हार्डवेयर

बकौल पीटीआई, एनोड के तौर पर ग्रेफाइट का प्रयोग करने वाले लीथियम-आयन सेल की तुलना में नई तकनीक के फ्यूल सेल सिलिकान-ग्रेफाइट को एनोड के तौर पर प्रयोग करते हैं। इससे सेल का ऊर्जा घनत्व बेहतर हो जाता है। पदार्थ में बदलाव के साथ यह तकनीक आसानी से उपलब्ध हार्डवेयर और ऐसी डिजाइन का प्रयोग करती है जिनकी लागत कम है

तकनीकी पहलू की बात करें तो सिलिकान वाले सेल का ऊर्जा घनत्व 190 वाटआवर प्रति किग्रा होता है, जबकि लीथियम-आयन सेल में यह 157 वाटआवर प्रतिकिग्रा होता है।

इलेक्ट्रोकेमिकल के सिद्धांत पर आधारित

इसरो ने कहा है कि हाइड्रोजन फ्यूल सेल सीधे हाइड्रोजन व आक्सीजन और शुद्ध जल तथा उष्मा की मदद से ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। यह बैटरी की तरह इलेक्ट्रोकेमिकल के सिद्धांतों पर आधारित एक विद्युत उत्पन्न करने वाला जेनरेटर है, जबकि पारंपरिक जेनरेटर में कंबशन (ईंधन का जलना) से बिजली बनती है। बिना किसी मध्यवर्ती चरण के सीधे फ्यूल से ऊर्जा बनाने के कारण यह तकनीक काफी क्षमतावान है। इस पूरी प्रक्रिया में अवशेष के रूप में केवल जल निकलने से यह पूरी तरह से उत्सर्जन मुक्त है।

इसरो के अनुसार, तकनीक के यही गुण इसे मानव को ले जाने वाले अंतरिक्ष अभियानों के लिए बेहद कारगर बनाती है।

डाटा एकत्र करना था प्रमुख उद्देश्य

इसरो के अनुसार, इस अहम प्रयोग का प्रमुख उद्देश्य भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए ऊर्जा प्रणालियों के निर्माण में मदद करने वाला डाटा एकत्र करना था। पीओईएम-3 पर अल्पअवधि के परीक्षण में नई प्रणाली ने उच्च दबाव में रखी गई हाइड्रोजन और आक्सीजन के प्रयोग से 180 वाट ऊर्जा का उत्पादन किया। किसी भी अभियान या अंतरिक्ष यान में नई तकनीक के प्रयोग से पहले इसरो का प्रमुख केंद्र विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर उसे छोटे पेलोड के माध्यम से कड़े मापदंडों पर परखता है। पीओईएम-3 पर अंतरक्षि के अति कठिन वातावरण में नई ऊर्जा तकनीक ने सुरक्षित रहते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है।

धरती पर प्रदूषणमुक्त परिवहन की भी बढ़ी आस

पालीमर इलेक्ट्रोलाइट मेंब्रेन फ्यूल सेल के परीक्षण में इसरो की यह सफलता इस मायने में भी बेहद अहम है कि इस तकनीक का प्रयोग धरती पर चल रहे वाहनों में ऊर्जा उत्पादन के लिए किया जा सकेगा।

इसरो के अनुसार, यह तकनीक फिलहाल प्रयोग किए जा रहे वाहनों के इंजनों के बराबर ही रेंज और रिचार्ज क्षमता प्रदर्शित कर सकती है। जिससे यह बैटरी की तुलना में बेहतर होगी और प्रदूषणमुक्त परिवहन की उम्मीद को प्रबल करती है। इसरो ने कहा कि यह तकनीक अंतरिक्ष और धरती दोनों पर उपयोगी होगी।

 

केपटाउन टेस्टः भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबर

भारत ने यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। इसी के साथ भारतीय टीम केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट में हराने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई। मोहम्मद सिराज को पहली पारी में उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सिराज ने पहली पारी में 15 रन देकर 6 विकेट लिये थे। इसके अलावा डीन एल्गर और जसप्रीत बुमराह को संयुक्त रुप से मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

यह मैच केवल 642 गेंदों तक चला और बॉल के हिसाब से सबसे छोटा मैच भी बन गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 1932 में बॉल के हिसाब से सबसे छोटा टेस्ट मैच खेला गया था, जो 656 गेंदों तक चला था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने पारी व 72 रन ने जीता था विशाल अंतर से जीता था। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में 45 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए थे। इस मुकाबले में 109.2 ओवर फेंके गए थे।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 55 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 98 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 176 रन बनाए और भारत के सामने 79 रनों का लक्ष्य रखा।

79 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने तेज और सधी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में टी-20 की तरह बल्लेबाजी की और 5.3 ओवर में 44 रन जोड़ दिये। हालांकि छठे ओवर में नांद्रे बर्गर ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। यशस्वी ने 23 गेंदों पर 6 चौकों की बदौलत 28 रन बनाए। नौवें ओवर में 57 के कुल स्कोर पर रबाडा ने शुभमन गिल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। गिल ने 11 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 10 रन बनाए।

12वें ओवर में 75 के कुल स्कोर पर मार्को यान्सन ने विराट कोहली को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। कोहली ने 12 रन बनाए। यान्सन के इसी ओवर के आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी। कप्तान रोहित शर्मा 17 और अय्यर 04 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा, नान्द्रे बर्गर और मार्को यान्सन ने 1-1 विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाए, मार्करम का शतक, बुमराह ने झटके 6 विकेट

इससे पहले एडन मार्करम (106) के शानदार शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 176 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 98 रन से पीछे रही दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत पहली पारी से थोड़ी बेहतर रही। सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम और कप्तान डीन एल्गर ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। इसी स्कोर पर मुकेश कुमार ने एल्गर को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ एल्गर का बतौर बल्लेबाज टेस्ट करियर भी समाप्त हो गया। एल्गर ने अपने आखिरी टेस्ट पारी में केवल 12 रन बनाए। 41 के कुल स्कोर पर मुकेश ने टोनी डी जॉर्जी (01) को भी चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

जसप्रीत बुमराह ने 45 के कुल स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स (01) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। यहां से बुमराह का जादू चला और अफ्रीकी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटने लगे और दक्षिण अफ्रीका ने 111 रन पर 7 विकेट खो दिये। हालांकि एक तरफ से गिरते विकेटों के बीच दूसरी तरफ एडन मार्करम टिके रहे और तेजी से रन बनाना जारी रखा। मार्करम ने केवल 99 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद मार्करम सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। उन्होंने 103 गेंदों पर 17 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 106 रन बनाए। मार्करम के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटने में ज्यादा समय नहीं लिया और पूरी टीम 176 रनों पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला। भारत की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6, मुकेश कुमार ने 2, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

भारत की पहली पारी 153 रनों पर सिमटी, भारतीय टीम ने बिना कोई रन बनाए खोए 6 विकेट
इससे पहले लुंगी एनगिडी और कागिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत की पहली पारी 153 रनों पर समेट दी। इन दोनों गेंदबाजों ने भारत के आखिरी 6 विकेट बिना कोई रन दिये झटक लिये। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में केवल 55 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त हासिल की है।

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और यशस्वी जायसवाल 17 के कुल स्कोर पर बिना खाता खोले कागिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। 72 के कुल स्कोर पर नांद्रे बर्गर ने रोहित शर्मा को चलता किया। रोहित ने 39 रन बनाए। इसके बाद 105 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल 36 रन बनाकर बर्गर का दूसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले बर्गर का तीसरा शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पांचवे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। 153 के कुल स्कोर पर राहुल 8 रन बनाकर एनगिडी के शिकार बने। यहां से एनगिडी और कागिसो रबाडा ने भारतीय पारी को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया और पूरी टीम 153 के स्कोर पर ही सिमट गई। भारत के 6 बल्लेबाजों ने खाता भी नहीं खोला। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसा रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी ने 3-3 विकेट लिये।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर सिमटी
इससे पहले मोहम्मद सिराज (9 ओवर 15 रन 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को केवल 55 रनों पर समेट दिया। भारत के खिलाफ टेस्ट में यह दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है। सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी दो-दो विकेट झटके।

इस मैच में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पूरी तरह से गलत साबित किया। सिराज ने मैच के चौथे ओवर में एडन मार्करम (02) को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर विकेट लेने का सिलसिला शुरु किया और 47 रन तक पहुंचते-पहुंचते मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। उन्होंने इस दौरान 9 ओवर फेंके और तीन मेडन देते हुए 6 विकेट ले लिए। सिराज के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केवल डेविड बेंडिंगहम (12) और विकेटकीपर काइल वेरायाने (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके

लाल टिपारा गौ-शाला को प्रदेश की आदर्श गौशाला बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सनातन धर्म का आधार ही गौसेवा है। एक साथ सभी देवताओं की पूजा करना हो तो केवल गौमाता की पूजा करने से सभी देवता प्रसन्न हो जाते हैं। लाल टिपरा गौशाला इस बात का उराहरण है कि जहां संतो का प्रताप होता है वहां काम पूरे हो जाते हैं। उन्होने कहा कि लाल टिपारा गौशाला को प्रदेश की आदर्श गौशाला बनाया जायेगा। साथ ही ऐसी अन्य स्थानों पर ऐसी आदर्श गौशाला स्थापित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। आदर्श गौशाला के अध्ययन के लिए अन्य नगर निगम से दलों को भेजा जाएगा। उन्होने लाल टिपरा गौशाला के लिये पांच करोड़ रूपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने आज ग्वालियर स्थित लाल टिपारा आदर्श गौशाला के टीन शेड और सीसी रोड कार्यों का लोकार्पण किया। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अधक्षय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गौ पूजन कर गायों को शेड में प्रवेश कराया।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जो भी व्यक्ति अपने घर में गौपालन कर रहा है वे सभी गोपाल हैं। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद यशोदा मां के आंगन में गाय के दूध, दही, माखन से ही उनका लालन-पालन हुआ था। गौ माता में हमारे 33 करोड़ देवी देवता भी विराजमान है

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक सनातन भूमि है और इसे स्वर्ग बनाने में संतों का ही एकमात्र योगदान है। विश्व के सभी देशों की समस्या है कि उनके कोई संत नहीं है और हमारे यहां संतों के प्रताप से हर अधूरे काम पूरे हो जाते हैं। जहां-जहां भी संतों की उपस्थिति होती है वहां कार्य अपने आप पूर्ण हो जाता है।

लाल टिपारा गौशाला के टीन शेड और सीसी रोड निर्माण सांसद निधि से कराया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, संत श्री अच्युदानंद, संत समाज और अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव, केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने गौ पूजन कर गायों को शेड में प्रवेश कराया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि सीएसआर फंड से 31 करोड रुपए की लागत से सीएनजी प्लांट भी यहां बनाया जा रहा है जिसमें 7 करोड़ की सीएनजी का उत्पादन होगा जिससे नगर निगम के वाहन चलेंगे। इससे गौशाला को आय भी होगी और उसके संचालन के लिए अतिरिक्त रूप से राशि भी उपलब्ध रहेगी।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद सदस्य श्री विवेक नारायण कुशवाह, पूर्व मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, संत समाज से ऋषव देव और अन्य संत उपस्थित रहे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनके भवन में भी 100 से अधिक गाय हैं और यह राजमाता के समय से परंपरा चली आ रही है। लाल टिपारा स्थित गौशाला को व्यवस्थित बनाने के लिए ग्वालियर के सभी लोगों ने योगदान दिया है।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा की हिंदू धर्म में मान्यता है कि गौ माता के खुर की धूल माथे पर लगाने से जीवन के सभी पाप धुल जाते है। महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांव में बसती है और गांव की आत्मा गाय में बसती है। भारत भूमि की संस्कृति का अभिन्न अंग गाय है इस धरोहर को पीढ़ी दर पीढ़ी हमे संभालना है।

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की लाल टिपारा गौशाला सेवा में 2004 से जुड़े हुए हैं और लगातार यह प्रयास में है कि गौशाला को व्यवस्थित बनाया जाए जिससे गौ माता का संरक्षण संवर्धन हो सके। इस गौशाला को पूरे विश्व में स्थान मिलेगा । सीएनजी प्लांट लगने के बाद इसको पूरे देश के लोग देखने आएंगे।

इंडियन आयल के 31 करोड़ के सीएसआर फंड से गोबर गैस प्लांट लगाया जा रहा है जिसमें 100 टन गोबर और अवशिष्ठ से 7 करोड़ की सीएनजी गैस का उत्पादन होगा। हरित प्रोजेक्ट से पर्यावरण को भी लाभ होगा गायों का संरक्षण होने के साथ अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा।

संत श्री अच्युतानंद महाराज ने कहा कि गाय हमारी भारतीय संस्कृति का आधार स्तंभ है। आदिकाल से ही गायों का महत्व हमारे जीवन में रहा है। वैदिक परंपरा उत्तर वैदिक परंपरा से लेकर वर्तमान तक गायों की उपयोगिता हमेशा रही है। गायों के संरक्षण के लिए शासन स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं और इस प्रकार की गौशालाओं को हर नगर निगम क्षेत्र में बनाया जाए जिससे कि वह संवर्धन के साथ-साथ भारतीय परंपरा को भी बनाए रखा जा सके।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मप्र की झांकी में दिखेगी आत्मनिर्भर नारी की झलक

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 (Republic Day 26 January 2024.) को देश की राजधानी नई दिल्ली में कर्तव्य पथ (Duty path in New Delhi.) पर राज्यों की सांस्कृतिक वैभव और विकास (Cultural splendor and development) को दर्शाने वाली झांकियों में मध्यप्रदेश की झांकी (Tableau of Madhya Pradesh.) विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। इस वर्ष मध्यप्रदेश झांकी की थीम ‘’विकास का मूल मंत्र – आत्मनिर्भर नारी’’ है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि झांकी मध्यप्रदेश की प्रगतिशील नारी शक्ति पर केन्द्रित है। हर क्षेत्र में मध्यप्रदेश की नारी आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल कर रही है। आज प्रदेश की बेटियां खेत-खलिहान से लेकर विमान उड़ाने में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहीं हैं। गणतंत्र दिवस की भव्य झांकी में मध्यप्रदेश की आत्मनिर्भर हो रही नारी की प्रतिभा और आत्मविश्वास के दर्शन होंगे। झांकी के अग्रभाग में भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट और प्रदेश की बेटी अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान के प्रतिरूप के साथ दिखेंगी। इसके बाद स्व-सहायता समूह की एक महिला कलाकार मटके पर चित्रकारी करते नजर आयेंगी। द्वितीय मध्य भाग में बादल महल गेट चंदेरी की प्रतिकृति होगी एवं विश्व विख्यात चंदेरी, महेश्वरी, बाग प्रिंट साड़ियों को तैयार करने वाली बुनकर महिलाएं साड़ियों के एक प्रतीकात्मक प्रदर्शनी काउंटर के साथ विक्रय के लिए खड़ी दिखाई देंगी।

झांकी के अंतिम भाग में बेहतर पोषण युक्त आहार श्री-अन्न यानी मोटे अनाज (मिलेटस) उत्पादन को प्रोत्साहन की प्रेरणा देती भारत के मिलेट मिशन की ब्रांड एम्बेसेडर और मिलेट क्वीन ऑफ इंडिया के रूप में ख्याति प्राप्त मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले की लहरी बाई दिखाई देंगी। उनके हाथ में विक्रय के लिये मिलेट्स का एक पैकेट दिखाई देगा। इस प्रकार मोटे अनाज उत्पादन को बढ़ावा देने के हमारे राष्ट्रीय संकल्प को दर्शाया गया है। यह प्रतिमा 180 डिग्री एंगल पर घूमती दिखाई दे रही है। इसके आसपास बांस की बनी विभिन्न टोकरियों में प्रदेश में पैदा होने वाला विभिन्न प्रकार का मोटा अनाज प्रदर्शित किया जायेगा। झाँकी के निचले और बाहरी हिस्से में स्टोन कार्विंग से निर्मित शिल्प एवं प्रदेश की समृद्ध गोंड जनजातीय की महिला कलाकार चित्रकारी करती दिखाई देंगी। अंतिम भाग में मोटे अनाज से निर्मित महिलाओं के भित्ति चित्र को दर्शाया जायेगा।

झांकी के आसपास प्रदेश के स्थानीय अंचल मालवा के लोकगीत की धुन पर मटकी लोक-नृत्य करती महिलाएं साथ चलती दिखाई देंगी, जो प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व कर रही है। कर्तव्य पथ पर निकलने वाली राज्यों की झांकियों में मध्यप्रदेश की झांकी का चयन किया गया है। इसके लिये राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है। झांकियों के चयन के लिये कड़े मापदण्ड रखे जाते हैं।

जहां-जहां भगवान राम के पड़े चरण, उन्हें बनाया जाएगा तीर्थ स्थल’, मोहन सरकार ने 22 जनवरी को लेकर की खास तैयारी

Ram Mandir News मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा है कि 22 जनवरी को राज्य के सभी मंदिरों में दिवाली जैसी सजावट की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी कैबिनेट ने फैसला किया है कि हमारे राज्य में भगवान राम के चरण जहां-जहां पड़े हैउन्हें तीर्थ स्थल बनाया जाएगा। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। भाजपा शासित राज्यों में इस दिन को लेकर काफी उत्साह का माहौल है। मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को खास बनाने के लिए मोहन सरकार भी जुट चुकी है

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि इस दिन राज्य के सभी मंदिरों में दिवाली जैसी सजावट की जाएगी। बुधवार (3 जनवरी) को सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav on Ram Mandir) ने जबलपुर में 409 करोड़ रुपये की सौगात देते हुए विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। वहीं, उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि सतना चित्रकूट और रीवा का क्षेत्र आज पुन: 17 लाख साल पहले वो भगवान राम का काल हमारे आंखों के सामने दृश्यमान होने जा रहा है। भगवान अपने गर्भगृह में 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर को मध्य प्रदेश सरकार भूलने वाली नहीं है।

राज्य के कई स्थानों को तीर्थ स्थल बनाया जाएगा

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, हमें मालूम है कि भगवान राम ने अपने वनवास का सबसे लंबा समय भगवान राम ने चित्रकूट की धरती पर काटा था। इसलिए हमारी कैबिनेट ने फैसला किया है कि हमारे राज्य में भगवान राम के चरण जहां-जहां पड़े है,उन्हें तीर्थ स्थल बनाया जाएगा।

अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्य: मोहन यादव

सीएम ने आगे भाजपा नेता से आग्रह करते हुए कहा, मैं कहना चाहता हूं कि 22 जनवरी को जो जहां रहेंगे वो उस स्थान पर भगवान राम का स्मरण करते हुए दीवाली मनाएंगे।  मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी। प्रदेश के पूरे मंदिरों को सरकार पुष्पों से और रोशनी से सजा आएगी, हर घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। आगामी लोक सभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत से सरकार बनानी है। अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्‍य है।

सीएम यादव ने कहा कि नमामि नर्मदे परियोजना के अंतर्गत जबलपुर के ग्वारीघाट व तिलवाराघाट सहित 17 घाटों को अयोध्या और हरिद्वार की तर्ज पर बनाया जाएगा।

इन नेताओं को किया गया आमंत्रित

बता दें कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे। वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार सहित कई विपक्षी नेताओं को भी इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Bodybuilder Kamal Solanki Selected for Asian Games

World Power Sports Federation has chosen bodybuilder Kamal Solanki, a resident of Haryana, for the upcoming Asian Championship scheduled to take place in Jaipur on December 31, 2023. Kamal Solanki showcased his outstanding performance in the Classic Bodybuilding competition, earning him the opportunity to participate in the Asian competition as recognition for his excellence in the selection process conducted by the Indian Strength Games Association.

The World Power Sports Federation is set to host the Asian Games in Thimphu, Bhutan, where powerlifters and bodybuilders from India will showcase their best performances. The Asian Games are scheduled to be held in April 2024.

— tranlated news —
Sonipat Haryana: Bodybuilder Kamal Solanki, resident of Kharkhonda, Sonipat Haryana, has won gold in the Asian Championship organized by the World Power Sports Federation in Jaipur on 31 December 23. Bodybuilder Solanki has given his best performance in the classic bodybuilding competition, in which On behalf of the Indian Shakti Sports Association, he has been given the opportunity to participate in the Asian Competition if he performs best in the selection process.

Asian Games will be organized in Bhutan courtesy the World Power Sports Federation, in which the powerlifters and bodybuilders of India will give their best performance. The Asian Games is going to be organized in April 2024.

If the body is like this, good wrestlers lose in front of this bodybuilder, know about bodybuilder Kamal Solanki?

Recently, in the classic bodybuilding competition held in Jaipur, bodybuilder Kamal Solanki has won gold in the weight of 68 kg. In this success, Kamal’s diet, routine and diet plan are being followed closely on the chart media, which is considered as the best performance in Jaipur. For this he has been given the title of ‘Gold Medal’ Body Builder.

In the present times, every person wants to build a body. Be it a boy or a girl, everyone is seen working hard in this race to keep themselves fit and healthy. Be it sweating in the gym or worrying about your diet, building a body is not as easy as it seems. To build a body, there is a need to eat the right diet and the right things.

If you are also one of these people, then you must be aware of Kamal Solanki, who has been given the title of ‘Gold Medal’ bodybuilder for his best body builder performance in Jaipur.

Let us know his diet plan chart which will surprise you.
When the media spoke, Kamal told that he eats fifteen eggs, half kg chicken breast, one kg rice, orange fruits and green vegetables a day, he also takes whey protein, BCAA, glutamine and multivitamins in protein supplements.

What don’t you eat?
Do not eat any fried or fast food, avoid outside food. Stay away from foods and drinks that weaken the body.

For information, let us tell you that 22 year old Kamal Solanki, who has joined the gym three years ago, is 5 feet eight inches tall and weighs 70 kg. Despite being clean and not having any tattoos on his body, he looks quite powerful because of his strong arms. Actually, Kamal wants to look like bodybuilder Philheath, for which he works so hard, finally his hard work paid off, thanks to which today the bodybuilder has been selected for the Asian Bodybuilder Championship Bhutan.

Mother is in the army, father is a senior in the village, sister Renu is a wonderful motivator.
When Kamal’s mother Saroj Devi was talked to, she told the media that her son has been health focused since childhood, along with being a mother, she is posted in Punjab as a constable in ITBP (Army), for the success of her son. is very happy. His father Dilbagh Singh’s chest is filled with pride, both the parents are always together in every decision of the son. One day my son will definitely win the international title and make India proud. Along with laughing and joking, his sister Renu helps Kamal a lot, she is the one who keeps motivating Kamal. His brother-in-law Manish Badgurjar helps a lot.

The coach’s hard work paid off
Fitness coach Lalit Bhardwaj Sir, resident of Rohtak, Haryana, has always helped me in staying fit, deciding what supplements to eat and what should be the day routine, today he has made me an Ironman, gym instructor and workout partner Mandeep Singh, resident of Kartarpur, Punjab. Special thanks to Sir, who is also the owner of Karan World Gym, with his help I was able to become worthy of this today.

2024 में पहली बार सस्ता हुआ सोना-चांदी, आपके शहर में कितना है गोल्ड का रेट

Gold-Silver Today कारोबारी दिनों में सोने और चांदी के दाम अपडेट होते हैं। आज देश के छोटे से लेकर बड़े शहरों में भी गोल्ड और सिल्वर के रेट अपडेट हो गए हैं। आज राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड 60970 रुपये हो गया है। अगर आप भी गोल्ड और सिल्वर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर के लेटेस्ट रेट को जरूर चेक करना चाहिए।

आज भी महानगरों समेत अन्य शहरों में भी गोल्ड-सिल्वर के रेट अपडेट हो गए हैं। यह रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार तय किया गया है। देश के सर्राफा बाजार में नए दाम जारी हो गए हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार विदेशी बाजारों में मंदी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 230 रुपये गिरकर 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

अगर आप भी गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी खरीदने वाले हैं तो आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट को जरूर चेक करना चाहिए।

सस्ता हुआ सोना

आज सोने की कीमत में 230 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। पिछले कारोबार में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 2,059 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेज बढ़ोतरी के बाद सोने की कीमतों पर दबाव आया। फेड की मौद्रिक नीति ब्याज दर के दृष्टिकोण पर अधिक स्पष्टता के लिए व्यापारी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की दिसंबर की बैठक के मिनट्स और बुधवार को जारी होने वाले अमेरिकी नौकरियों के उद्घाटन डेटा से पहले आक्रामक दांव लगाने से बच सकते हैं।

कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,059 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो वैश्विक बाजारों में पिछले बंद से 14 अमेरिकी डॉलर कम है।

लुढ़क गई चांदी

आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी गिरावट के साथ 23.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। चांदी भी 400 रुपये टूटकर 78,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले बंद में यह 78,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

आपके शहर में क्या है गोल्ड का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,970 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,820 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,820 रुपये है।
  • चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,530 रुपये है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,820 रुपये है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,820 रुपये है।
  • चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,970 रुपये है।
  • जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,970 रुपये है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 63,870 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,970 रुपये है।