Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 258

बागोदरा हाईवे पर गंदा पानी, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

बगोदरा: बावला तालुका के बगोदरा गांव में अहमदाबाद राजकोट राजमार्ग को छह लेन में बदलने का काम काफी समय से बहुत धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में बगोदरा हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को प्रतिदिन काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें गांव की तरफ की सड़क को चौड़ा किए बिना और उनके बीच डिवाइडर बनाए बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हाईवे काफी संकरा हो गया है। जिससे अहमदाबाद की ओर से आने वाली तीन लाइनों का ट्रैफिक इस चेन रोड पर फंस जाता है और जाम भी लग जाता है, सीवेज का पानी वापस सड़क पर बहने से वाहन चालकों की समस्या 100% बढ़ जाती है।सीवर लाइनें दिखाई नहीं देती , बड़े वाहन सड़क किनारे गड्ढों में फंस जाते हैं और घंटों ट्रैफिक जाम रहता है।

करनाल में लुटेरी दुल्हन: तीन साल पहले हुई थी शादी, दो लाख रुपए और सोने के गहने लेकर बॉयफ्रेंड के साथ हुई फरार

हरियाणा : करनाल मंगल कॉलोनी में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। शादी के तीन साल के बाद दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ ससुराल से 2 लाख रुपए की नगदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला का नाम बबिता देवी पिता अशोक पासवान जिला बेगूसराय जलालपुर, बिहार ।

क्या है पूरा मामला?

मामला जिले करनाल थाना क्षेत्र का है। जहाँ के रहने वाले धीरज पासवान पुत्र शिव कुमार पासवान की शादी तीन साल पहले हुई थी। धीरज पासवान की शादी बबिता-बबिता देवी पिता अशोक पासवान के साथ हुई थी। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी हमे शक है कि उसकी गोबिंद कुमार जो की मंगल कॉलोनी का ही रहने वाला है के साथ फरार हो गई। फरार होने से पहले बबिता ससुराल से 2 लाख रुपए की नगदी सहित सोने के जेवर भी ले गई।

पति ने थाने पहुँचकर पुलिस को दी तहरीर!

क्या बताया शिकायतकर्ता ने ? मैं धीरज पासवान सुपुत्र शिव कुमार पासवान वासं। मंगल कॉलोनी पार्ट 2, गली नंबर 2 करनाल का रहने वाला हु। मेरी पत्नी नाम बबिता (8847337323) जो की दिनाक 10 जनवरी 2024 को समय लगभग दुपहर 1 बजे के घर से लगभग 2 लाख रुपए और लगभग 1 लाख रुपए के करीब के जेवर जो उसने पहन रखे थे लेकर कही चली गयी है। हमे शक है कि उसकी गोबिंद कुमार जो की मंगल कॉलोनी का ही रहने वाला है के साथ चली गयी है। उसकी पहचान इस प्रकार है:- बबिता, उम-20 साल, कद 5 फुट लगभग, रंग साफ, बैंगनी रंग का सूट पहन रखा है. धीरज पासवान ने कहा की ढूंढ़ने वाले को पंद्रह हजार इनाम दिया जायेगा । कोई भी सूचना मिलने पर इन नंबरों पर संपर्क करें 9041311932 , 6239711932.

पहले खुद की तलाश, फिर लगाई गुहार

धीरज पासवान ने बताया कि पत्नी के प्रेमी संग फरार होने के बाद वह खुद उसकी तलाश करता रहा। लेकिन, जब उसको बबिता का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

एस-एच-ओ थाना शहर करनाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला को पकड़ने के लिए उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

ई-खबर मीडिया हरियाणा ब्यूरो, देव शर्मा की रिपोर्ट

 

कटरीना-विजय की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ हुई रिलीज

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ आखिरकार आज यानी 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हो गई है। अब इस मूवी का पहला शो दर्शक देख कर आ चुके हैं, जिसके बाद वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं।

ऑडियंस के सोशल मीडिया रिव्यू देखने के बाद ऐसा लग रहा की उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई है। तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म देखने के बाद लोग कटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अभिनय की सराहना कर रहे हैं।

मैरी क्रिसमस देख दर्शकों ने दिया ऐसा रिएक्शन

विजय सेतुपति और कटरीना कैफ के अलावा फिल्म में संजय कपूर, टीनू राज आनंद, विनय पाठक भी नजर आ रहे हैं। ‘अंधाधुन’ के बाद अब दर्शकों ने श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘मैरी क्रिसमस’ को भी सफल मूवी बता दिया है।

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘अभी-अभी ‘मैरी क्रिसमस’ देखी, वाह क्या फिल्म है। मूवी के लिए क्लास बंक कर दी, मूवी इतनी अच्छी थी कि मैंने इसे पहले पीरियड से पहले ही खत्म कर लिया और क्लास में वापस आ गया’।

दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए लिखा ‘कटरीना कैफ इससे बेहतर कभी नहीं रही, वह इसे पार्क के ठीक बाहर हिट करती है। अभिनेत्री एक ऐसी महिला के रूप में आश्चर्यजनक है जो घातक इरादे के साथ-साथ आकर्षण भी प्रदर्शित करती है। ‘मैरी क्रिसमस’ उन्हें उनकी मिलनसार दिनचर्या से बाहर निकालती है, क्योंकि वह सावधानीपूर्वक उलझे हुए जाल में अपना रास्ता बनाती है’।

तीसरे यूजर ने लिखा ‘अब समय आ गया है कि कटरीना कैफ द्वारा अपनी हर फिल्म में की गई कड़ी मेहनत, उत्कृष्टता और निश्चित रूप से कौशल को पहचाना जाए। विशेषकर सबसे नवीनतम वाले। उन्होंने ‘जीरो’, ‘मैरी क्रिसमस’ या ‘टाइगर 3’ में अपनी अभिनय बहुमुखी प्रतिभा साबित की है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही अपना पहला फिल्मफेयर जीतेंगी’।

इनके अलावा कई अन्य लोगों ने भी फिल्म और स्टार्स के अभिनय की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।

प्रदेश के सभी स्कूलों में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार, सीएम मोहन यादव होंगे शामिल

Surya Namaskar सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ-एक संकेत पर किया जाएगा। जिलों में होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधिगण, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, समितियों एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह नरसिंहपुर में विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे। सभी शिक्षण संस्थाओं में सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम, स्वामी विवेकानंद के रिकार्डेड आडियो और मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण होगा। इसके बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम होगा।

सामूहिक सूर्य नमस्कार

स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ-एक संकेत पर किया जाएगा। जिलों में होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधिगण, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, समितियों एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। इस आयोजन में छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी स्वैच्छिक रूप से शामिल होंगे। प्राथमिक शाला में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चे सूर्य नमस्कार करने में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वे दर्शक के रूप में उपस्थित रह सकेंगे।

बाजार बंद होने के बाद जारी हुआ इंफोसिस के तिमाही नतीजे, जानिए कैसे रही कंपनी की परफॉर्मेंस

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने आज अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान में कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उनके नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है। वहीं कंपनी के इनकम में भी तेजी दर्ज हुई है।

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने कारोबारी साल 2023-24 के तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने तिमाही रिपोर्ट में अपने वित्तीय प्रदर्शनों की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही उनका नेट प्रॉफिट 6,106 करोड़ रुपये दर्ज हुआ।

इंफोसिस के तिमाही नतीजे

इसी तरह इस तिमाही कंपनी की नेट इनकम 38,821 करोड़ रुपये दर्ज हुई। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में तेजी देखने को मिली है। इस तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 38,821 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की इसी अवधि में 38,318 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने यह भी कहा कि उसके बोर्ड ने बेंगलुरु स्थित सेमीकंडक्टर डिजाइन सर्विस देने वाली इनसेमी (InSemi) को लगभग 280 करोड़ रुपये में टेकओवर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के फाइलिंग के अनुसार इनसेमी के टेकओवर के बाद यह वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के दौरान बंद होने की उम्मीद है।

आज इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। कंपनी के शेयर 0.40 अंक या 0.026 फीसदी की तेजी के साथ 1,520.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

गणतंत्र दिवस परेड में बढ़ेगी महिला शक्ति की भागीदारी; CAPF की मार्चिंग, बैंड और मोटरसाइकिल टुकड़ियों में सिर्फ महिलाएं

इंडिया गेट के माध्यम से 17वीं शताब्दी का लाल किला भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मार्चिंग टुकड़ियों में प्रत्येक में 144 कर्मी होंगे जबकि बैंड टीमों में 72 सदस्य होंगे। दिल्ली पुलिस में भी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मार्चिंग और बैंड टुकड़ियों में इस बार सिर्फ महिलाएं होंगी। सीएपीएफ केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करते हैं।

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड का कुछ और ही नजारा होने वाला है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को होने वाली परेड के दौरान सिर्फ महिलाओं की मार्चिंग, बैंड और मोटरसाइकिल टुकड़ियों का प्रदर्शन होगा। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जैसे सीएपीएफ की महिला कर्मियों वाली ”संयुक्त” डेयर डेविल बाइकर्स टीम परेड में पहली बार यह कारनामा करने जा रही है

उन्होंने कहा कि 350 सीसी रायल एनफील्ड बुलेट पर सवार ये महिला कर्मी आकाश में विभिन्न भारतीय वायु सेना के विमानों के केंद्रीय मंच पर पहुंचने से पहले परेड मार्ग से गुजरेंगी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ), एसएसबी और बीएसएफ की महिलाएं मार्चिंग और बैंड टीमें वार्षिक परेड में सीएपीएफ टुकडि़यों का हिस्सा होंगी जो रायसीना हिल्स में सत्ता के गढ़ पर चढ़ाई करेंगी।

इंडिया गेट के माध्यम से 17वीं शताब्दी का लाल किला, भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मार्चिंग टुकड़ियों में प्रत्येक में 144 कर्मी होंगे जबकि बैंड टीमों में 72 सदस्य होंगे। दिल्ली पुलिस में भी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मार्चिंग और बैंड टुकडि़यों में इस बार सिर्फ महिलाएं होंगी। सीएपीएफ केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करते हैं। सीमा सुरक्षा और वीआइपी सुरक्षा कार्यों के अलावा विभिन्न आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों को पूरा करने के लिए इनकी तैनाती की जाती है।

लग गई मुहर…1 फरवरी को ही आएगा अंतरिम बजट, नहीं है कोई कंफ्यूजन

बजट की तारीख तय हो गई है. केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट किस दिन पेश होगा, इसकी तारीख सामने आ गई है. संसद के बजट सेशन के दौरान अंतरिम बजट और आर्थिक सर्वेक्षण पेश होंगे. सूत्रों के मुताबिक, 1 फरवरी को ही देश का बजट पेश होगा. संसद का बजट सत्र भी 31 से 9 फरवरी को ही पेश होगा.

बजट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बजट 2024 की तारीख सामने आ गई है. संसद का बजट सेशन इस बार 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा. वहीं, 1 फरवरी को ही अंतरिम बजट भी पेश किया जाएगा. ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम बजट है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को 31 जनवरी को संबोधित करेंगी. इस बार का बजट आम चुनाव से ठीक पहले पेश किया जाना है. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक, इस बार केंद्र सरकार की तरफ कई बड़े ऐलान किये जा सकते हैं.

कब आएगा इकोनॉमिक सर्वे

बजट पेश होने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. चीफ इकनॉमिक एडवाइजर और वित्त मंत्रालय से जुड़ी उनकी टीम के जरिए तैयार किए गए आर्थिक सर्वेक्षण को 31 जनवरी को पेश किया जायेगा. संसद के बजट सेशन के अंतर्गत ये जनवरी की आखिरी तारीख को संसद के सामने रखा जाएगा.

ये अंतरिम बजट है या वोट ऑन अकाउंट?

अंतरिम बजट में चुनावी साल में देश के खर्चे चलाने के लिए सरकार के पास कितना पैसा है और उसका कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, इस पर चर्चा होती है और इसे ही वोट ऑन अकाउंट कहा जाता है.

जरुरी है ये काम

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के खत्म होने के कुछ ही महीने पहले ये बजट काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इसी साललोकसभा चुनावहोने वाले हैं और इससे पहले देश की वित्तीय स्थिति को बताने वाला ये बेहद अहम दस्तावेज होगा. चुनावी साल में देश में दो बजट पेश होते हैं जिसमें से पहला बजट मौजूदा सरकार प्रस्तुत करती है और दूसरा बजट नई सरकार के गठन के बाद प्रस्तुत किया जाता है.

 

‘गाजा पट्टी पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं’, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जारी किया बयान

इजरायल पर हमास के हमले और उसके बाद इजरायली सेना के गाजा पट्टी पर जवाबी वार के तीन महीने पूरे हो गए हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर कब्जे को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल का गाजा पर कब्जा बनाए रखने या नागरिकों को विस्थापित करने का कोई इरादा नहीं है।

इजरायल पर हमास के हमले और उसके बाद इजरायली सेना के गाजा पट्टी पर जवाबी वार के तीन महीने पूरे हो गए हैं। इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर कब्जे को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल का गाजा पर कब्जा बनाए रखने या नागरिकों को विस्थापित करने का “कोई इरादा नहीं है।” नेतन्याहू ने हेग में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई शुरू होने से एक दिन पहले बुधवार को यह टिप्पणी की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका ने गाजा पट्टी में किए गए इस नरसंहार के लिए इजरायल के खिलाफ शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में एक मामला शुरू किया है। हालांकि, इजरायल ने इसको खारिज कर दिया। एक बयान में कहा गया है कि इजरायल गाजा में फलस्तीनी लोगों का नरसंहार करने में शामिल रहा है और वर्तमान में भी कर रहा है।

‘हमास को निशाना बनाना हमारा लक्ष्य’

इजरायली पीएम ने कहा, “मैं कुछ बातें बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं – इजरायल का गाजा पर स्थायी रूप से कब्जा करने या इसकी नागरिक आबादी को विस्थापित करने का कोई इरादा नहीं है। गाजा का लक्ष्य हमास उग्रवादियों को निशाना बनाना है, फलस्तीनी आबादी को नहीं।”

उन्होंने कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय कानून के पूर्ण अनुपालन में ऐसा कर रहे हैं। इजरायली सेना नागरिक हताहतों की संख्या को कम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है, जबकि हमास फलस्तीनी मौतों की संख्या को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।”

नागरिकों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा हमास

नेतन्याहू ने कहा कि फलस्तीनी नागरिक मानव ढाल के रूप में हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य गाजा को हमास के आतंकवादियों से मुक्त कराना और हमारे बंधकों को मुक्त कराना है।” उल्लेखनीय है कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अचानक से हमला कर दिया था। जिसमें 790 नागरिकों सहित इजरायल में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे।

शुरुआती हमले में हमास के सैकड़ों लड़ाकों और गाजा के लोगों ने दक्षिणी समुदायों पर धावा बोल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हमास ने 253 लोगों को बंधक बना लिया, जबकि 132 लोग अभी भी गाजा में हैं। इस बीच, हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जारी इजरायली आक्रमण से फलस्तीनी मरने वालों की संख्या 23,357 हो गई है। वहीं, गाजा की 2.3 मिलियन आबादी में से लगभग 1.9 मिलियन लोग विस्थापित हो गए हैं।

 

अब सनी देओल की फिल्म ‘सफर’ को मिलेगा सलमान खान का साथ, 27 साल बाद देखेंगे दोनों संग

अब इतने साल बाद दोनों सनी अभिनीत फिल्म सफर में साथ होंगे। खबरों के अनुसार इस सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को सलमान मुंबई के महबूब स्टूडिया में इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगे। फिल्म के एक सीन को ऐसे डिजाइन किया गया है जहां दोनों ही कलाकारों की जरूरत एक ही फ्रेम में है।

27 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे सनी और सलमान बड़े सितारों से लैस फिल्मों में कुछ नामीगिरामी सितारों की मेहमान भूमिका कमाल कर जाती है। फिर चाहे शाह रुख खान की फिल्म पठान में टाइगर यानी सलमान खान की मेहमान भूमिका हो या फिर टाइगर फिल्म में शाह रुख खान की दमदार एंट्री हो।

कैमियो यानी मेहमान भूमिका में कलाकारों के आने से फिल्म की कहानी में नयापन आ जाता है। पठान के बाद सलमान अब अभिनेता सनी देओल की फिल्म में भी कैमियो में नजर आएंगे। 27 साल पहले रिलीज हुई फिल्म जीत में दोनों एकसाथ स्क्रीन पर नजर आए थे।
अब इतने साल बाद दोनों सनी अभिनीत फिल्म सफर में साथ होंगे। खबरों के अनुसार इस सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को सलमान मुंबई के महबूब स्टूडिया में इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगे। फिल्म के एक सीन को ऐसे डिजाइन किया गया है, जहां दोनों ही कलाकारों की जरूरत एक ही फ्रेम में है।

सलमान इसमें खुद का ही पात्र निभा रहे हैं। सफर फिल्म इस साल ही रिलीज होगी। इसके बाद सनी, आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं सलमान करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म द बुल, सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम की शादी और यशराज फिल्म्स की टाइगर वर्सेस पठान की शूटिंग आरंभ करेंगे।

14 वर्ष का पंकज 133 दिन से लापता, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

दिल्ली: शिकायतकर्ता हिरा पति नन्हे लाल पता-दुकान संख्या 1193 नाईवाला करोल बाग़ सेंट्रल दिल्ली की निवासी हूँ मेरा बेटा पंकज कुमार उम्र करीब 14 वर्ष जो दिनांक-26-09-23 को समय करीब 8 बजे पर घर से कही चला गया जो नहीं आया है। उसके पास जो फ़ोन 8799782492 है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में 27-09-2023 को समय 11: 20 बजे प्राथमिक सूचना संख्या 1141 दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन करने में जुटी है।

हिरा पति नन्हे लाल बेटे के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद दिल्ली से लापता हुए पंकज के लापता होने के सम्बंध में थाना करोल बाग सेंट्रल दिल्ली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मेरा बेटा-का हुलिया रंग सांवला, कद-5 फिट 4 इंच, पहनावा-सफ़ेद रंग की कमीज और मेंहदी कलर का पायजामा, पैर में सफ़ेद रंग का चप्पल पहनी है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, पंकज के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा बेटा कहाँ है, किस हालत में है।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस की मदद से पंकज के लापता होने की लिखित शिकायत उनके माता हिरा के द्वारा की गई थी। कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 8447539607. नन्हे लाल ने बताया कि बेटे की खोजबीन की जा रही है, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है। दिल्ली पुलिस उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

ई-खबर मीडिया ब्यूरो, देव शर्मा की रिपोर्ट