Wednesday, October 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Blog Page 254

UFO खोजने के लिए वायुसेना ने राफेल विमान लगाए थे:इंफाल एयरपोर्ट की सूचना पर एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्टिवेट किए

इंफाल में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) दिखने के बाद वायु सेना ने इनका पता लगाने के लिए 2 राफेल फाइटर प्लेन लगाए थे। इसके अलावा अपने एयर डिफेंस सिस्टम को भी फौरन एक्टिवेट कर दिया था। हालांकि अब तक की जांच में वायुसेना को कुछ हाथ नहीं लगा।

न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि एयरपोर्ट से सूचना मिलने के बाद वायु सेना की ईस्टर्न कमांड ने ये राफेल भेजे थे। वायुसेना ने भी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट किए जाने की पुष्टि की है। उसका कहना है कि UFO के होने के वीडियो भी हैं। संबंधित एजेंसियां इसका पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। पूरी जांच- पड़ताल के बाद इंफाल एयरपोर्ट को फ्लाइट ऑपरेशन का क्लीयरेंस दे दिया गया।

दरअसल, इंफाल एयरपोर्ट पर 19 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने UFO देखने का दावा किया था। इसके बाद एअर इंडिया की दो और इंडिगो की एक फ्लाइट को लैंडिंग नहीं करने को कहा गया। ठीक उसी समय इंफाल आने वाली दो फ्लाइट्स कोलकाता डायवर्ट कर दी गईं। इंफाल ATC ने इसकी जानकारी वायुसेना की भी दी।

एयरफोर्स की क्लियरेंस के बाद उड़ान सेवा शुरू हुई
ATC की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इंफाल का एयरस्पेस और फ्लाइट ऑपरेशन तुरंत बंद कर दिया गया। इसके चलते करीब एक हजार पैसेंजर्स पर असर पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने इंफाल एयरस्पेस का नियंत्रण एयरफोर्स को दे दिया। एयरफोर्स की क्लियरेंस के बाद ही इंफाल में कॉमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन बहाल किया गया।

आसमान में कोई उड़ती हुई चीज दिखी थी- एयरपोर्ट अफसर
एअर इंडिया की फ्लाइट में दिल्ली जाने वाली एक महिला यात्री ने बताया- प्लेन में बोर्डिंग (बैठना) दोपहर 3 बजे तक पूरी हो चुकी थी, लेकिन टेकऑफ के लिए क्लियरेंस 6:10 बजे दिया गया। इससे यात्री डरे, कुछ बुजुर्गों को चिंता हुई। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एक बहुत बड़ी चीज करीब एक घंटे तक आसमान में उड़ते हुए

ब्रिटिश UFO प्रोग्राम चीफ रहे निक का दावा, कहा- एलियंस आज भी हमसे संपर्क की कोशिश में

अंतरिक्ष का 1340 करोड़ साल से विस्तार है, धरती 300 करोड़ साल पहले अस्तित्व में आई है। अन्य सभ्यताएं हो सकती हैं। अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFO) के अध्ययन से जवाब मिल सकता है। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय में UFO प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख और ‘ओपेन स्काइज, क्लोस्ड माइन्ड्स’ पुस्तक के लेखक निक पोप से भास्कर के रितेश शुक्ल ने UFO को समझने की कोशिश की

 

विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 97.18 अंक गिरकर 65,697.55 पर आ गया. निफ्टी 15.3 अंक फिसलकर 19,716.50 पर रहा.

विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) में गिरावाट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 97.18 अंक गिरकर 65,697.55 पर आ गया. निफ्टी 15.3 अंक फिसलकर 19,716.50 पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 477.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

 

फिल्म धूम के डायरेक्टर संजय गढ़वी का हार्ट अटैक से हुआ निधन, चाय पीते हुए अचानक जमीन पर गिरे डायरेक्टर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। धूम और धूम 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संजय गढ़वी का अचानक निधन हो गया है।उन्होंने आज रविवार 19 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे आखिरी सांस ली है। उन्होंने 57 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। खबरों के अनुसार, आज सुबह तकरीबन 8.45 बजे सुबह घर पर चाय पीते हुए वो अचानक जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद आनन फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां संजय गढ़वी की मौत हो गई। इस खबर को सुनने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

आज शाम को होगा अंतिम संस्कार

सुपरहिट फिल्म ‘धूम’ के डायरेक्टर संजय गड़वी के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका इस दुनिया से जाना बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति है। मिली जानकारी के मुताबिक संजय गढ़वी को सुबह हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती काराया गया था। निर्देशक संजय गढ़वी का पार्थिव शरीर फिलहाल कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में ही है। बताया जा रहा है कि आज 19 नवंबर की देर शाम तक उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन के बाद कई जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रही हैं।

संजय गढ़वी ने इन फिल्मों का किया निर्देशन

संजय गढ़वी ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। खबर के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के विवाद पर आधारित फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। संजय गढ़वी ने ‘धूम’ और ‘धूम 2’ का निर्देशन किया था। उन्होंने ‘तेरे लिए’, ‘किडनैप’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘ऑपरेशन परिंदे’ और ‘अजब गजब लव’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन भी किया

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड:5.9 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा वर्ल्ड-कप फाइनल, भारत की GDP 4-ट्रिलियन डॉलर पहुंचने का दावा

कल की बड़ी खबर वर्ल्ड कप फाइनल मैच से जुड़ी रही। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक समय रिकॉर्ड 5.9 करोड़ से ज्यादा लोग लाइव देख रहे थे। वहीं रविवार को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था (GDP) के पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकलने का दावा किया जा रहा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार (20 नवंबर) को तेजी देखने को मिल सकती है। इससे पहले रविवार और शनिवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद रहा था। वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 187 अंक की गिरावट के साथ 65,794 पर बंद हुआ था।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रह

1. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड: 5.9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने OTT पर देखा क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक समय रिकॉर्ड 5.9 करोड़ से ज्यादा लोग लाइव देख रहे थे। हालांकि, जैसे-जैसे मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता गया, वैसे-वैसे व्यूअर्स की संख्या घटती गई।

इससे पहले ये रिकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में 15 नवंबर को खेले गए भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के नाम था, जिसे करीब 5.3 करोड़ लोगों ने देखा था। वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में करीब 1.3 लाख दर्शक मौजूद थे।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था (GDP) को पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर यानी 4 लाख करोड़ डॉलर के पार निकलने का दावा किया जा रहा है। इस स्क्रीनशॉट को रवींद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा, देवेंद्र फडणवीस और अर्जुन राम मेघवाल सहित कई BJP नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है।

इसके अलावा भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी ने भी भारत के 4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने पर बधाई दी है। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। आधिकारिक तौर पर भी सरकार की ओर से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं 9 नवंबर को जारी स्टेटिस्टा के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की GDP 3.73 ट्रिलियन डॉलर यानी 3.73 लाख करोड़ डॉलर थी।

चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI में सैम ऑल्टमैन की CEO के रूप में वापसी हो सकती है। इन्हें एक दिन पहले बोर्ड ने उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं करते हुए हटा दिया था। अब बोर्ड ऑल्टमैन से कंपनी के CEO के रूप में वापसी के लिए बात कर रहा है।

वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार OpenAI के कई एम्प्लॉइज ने को फाउंडर सैम ऑल्टमैन की वापसी के लिए बोर्ड को 5PM PT (भारतीय समय के अनुसार सुबह 6:30 बजे) की समयसीमा दी थी, जिसमें इस्तीफे की धमकी दी गई थी। अब जब यह समयसीमा बीत गई है।

ऐसे में यदि ऑल्टमैन कंपनी छोड़ते हैं और नई कंपनी शुरू करने का फैसला लेते हैं तो एम्प्लॉइज जरूर उनके साथ जाएंगे। रविवार को ऑल्टमैन ने X पर लिखा, ‘मुझे ओपनाई टीम बहुत पसंद है’, जिसे को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन और मीरा मुराती ने भी लाइक किया है।

अगले हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए पांच इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया लिमिटेड, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। आइए सबसे पहले पांचों IPO का ग्रे मार्केट प्राइस और फिर इन कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

 

 

Oppo Reno 11 सीरीज की ढाई लाख यूनिट्स 1 हफ्ते में प्री-बुक, 32MP सेल्फी कैमरा वाले ओप्पो फोन्स का गजब क्रेज

Oppo ने हाल ही में Oppo Reno 11 सीरीज का प्री-रिजर्वेशन शुरू किया था। अब चीन में Oppo Reno 11 सीरीज के प्री-रिजर्वेशन शुरू होने के करीब एक हफ्ते के अंदर 2,50,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई है। खास बात यह है कि 1,00,000 से ज्यादा बुकिंग शुरुआती 24 घंटों के भीतर ही हुईं थी। नए स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग 14 नवंबर से शुरू हुई थी। यहां हम आपको Oppo Reno 11 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

मायड्राइवर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Reno 11 सीरीज ने अब Oppo Mall प्लेटफॉर्म पर 220,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की हैं। साथ ही ओप्पो के ऑफिशियल JD.com स्टोर के जरिए 30 हजार बुकिंग हुई हैं। आपको बता दें कि इन डाटा में TMall और Pinduoduo जैसे अन्य प्लेटफार्म्स पर की गई प्री-बुकिंग शामिल नहीं है। Oppo Reno 11 सीरीज 23 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। उसी दिन Nubia और Honor भी अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश करने वाले हैं।

Oppo Reno 11 सीरीज के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

लीक से पता चलता है कि Oppo Reno 11 सीरीज में दो मॉडल मानक Oppo Reno 11 और प्रीमियम Oppo Reno 11 Pro शामिल होंगे। प्रोसेसर की बात करें तो ऐसी संभावना है कि Oppo Reno 11 में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट और Oppo Reno 11 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है।

कैमरा सेटअप के मामले में दोनों स्मार्टफोन्स में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं रियर में 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर और 32 मेगापिक्सनल सोनी IMX709 2x टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है। वहीं Oppo Reno 11 Pro में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जबकि Oppo Reno 11 में सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर हो सकता है। इसी तरह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ओप्पो के ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है। Oppo Reno 11 की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी, जबकि Oppo Reno 11 Pro की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।

 

टीम इंडिया कहां चूकी? पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने बताई हार की वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते दिन यानी 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम इस कप को जीतने के लिए शुरू से ही मेहनत की हुई थी। इस टूर्नामेंट में टीम ने सभी मुकाबले जीते लेकिन फाइनल में आकर हार का सामना करना पड़ा। अब इसी पर भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बयान सामने आए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर हमारी टीम कहां चूक गई।

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया था। भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग का मोर्चा सभांला था। गिल महज चार रन बना कर पवेलियन लौट गए। जबकि रोहित शर्मा 31 गेंदों में 47 रन बना पाए। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। वहीं किंग कोहली ने 63 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, केवल चार रन ही टीम इंडिया के लिए जोड़ पाए। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के लिए जोड़ा। उन्होंने 107 गेंदों में 66 रन बनाया। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 240 लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।

कहां चूक गई टीम इंडिया?

दरअसल, हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने फाइनल मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने मैच के खत्म होने के बाद क्रिकबज से बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि कोहली और राहुल अपनी साझेदारी के दौरान 250 रनों का टारगेट ध्यान में रखते हुए ज्यादा कम्फर्टेबल हो गए थे। लेकिन वे चाहते तो सिंगल रन लेकर अपनी साझेदारी को और आगे तक ले जा सकते थे। सहवाग ने आगे कहा कि, दूसरे पावरप्ले में 4-5 रन आसानी से बिना बाउंड्री के बन सकते थे। उस वक्त 5 फील्डर घेरे के अंदर थे। राहुल ने 66 रन बनाने के लिए 107 गेंदें खर्च कर दी।

हार पर गावस्कर ने क्या कहा?

सुनिल गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, मार्श ने 2 ओवरों में 5 रन दिए। हेड ने 2 ओवरों में 4 रन दिए। मुझे लगता है कि ये वो ओवर थे जिसमें पार्ट टाइम बॉलर्स को टारगेट किया जा सकता था। यहां बिना रिस्क के 20-30 रन बन सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी लेकिन फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप विजेता बना गया है।

छठ पूजा 2023: आज उगते हुए सूर्य को दिया गया अर्घ्य, हो गया आस्था के ‘महापर्व’ का समापन

भगवान सूर्य को समर्पित छठ पूजा (Chhath Puja 2023) का आज चौथा और आखिरी दिन है.आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पर्व समाप्त हो जाएगा. छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन ढलते हुए सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाता है. चौथे दिन ऊषा अर्ध्य देने के बाद चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार का समापन हो जाता है. भक्त छठी मईया से अगले साल फिर से आने की कामना करते हैं. आज व्रती पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की वंदना कर छठी मईया से सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद मांग रहे हैं.

ऊषा अर्घ्य का क्या है शुभ मुहूर्त?

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य आज यानी कि 20 नवंबर को दिया जा रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक सूर्योदय का समय आज सुबह 6 बजकर 47 मिनट है. हालांकि देश के अलग-अलग शहरों में सूर्य को अर्घ्य देने का समय अलग है. दिल्ली में सूर्य सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर उदय होगा.

बात अगर बिहार के पटना की करें तो यहां सूर्योदय का समय 6 बजकर 1 मिनट था. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सूर्योदय का समय 6 बजकर 18 मिनट रहा. वहीं मुंबई में सूरज उगने का समय 6 बजकर 48 मिनट था. बात अगर कोलकाता की करें तो यहां 5 बजकर 52 मिनट पर सूर्योदय का समय रहा.

नोएडा में सूर्योदय का समय 6 बजकर 48 मिनट, गुरुग्राम में 6 बजकर 49 मिनट, अहमदाबाद में 6 बजकर 57 मिनट, पुणे में 6 बजकर 45 मिनटभोपाल में 6 बजकर 38 मिनट, चंडीगढ़ में 6 बजकर 54 मिनट और रांची में  6 बजकर 7 मिनट है. हर शहर में सूर्य उदय होने का समय-अलग होने की वजह से अलग-अलग समय पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया.

ट्रैविस हेड ने फेरा भारतीय टीम के सपने पर पानी, छठवीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी ऑस्ट्रेलिया

भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को छह विकटों से मात देकर छठवीं बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (137 रन) ने अपनी शतकीय पारी के साथ सबसे अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने मर्नस लाबुशेन (नाबाद 58 रन) के साथ 192 रनों की धमाकेदार साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने पर पानी फेर दिया।

ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से निकला विनिंग रन

ट्रैविस हेड के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पहली ही गेंद पर पुल शॉर्ट खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के पार पहुंचाया। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकटों से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

शतकवीर ट्रैविस हेड लौटे पवेलियन

इस खिताबी मुकाबले में अकेले दम पर भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने पर पानी फेरने वाले ट्रैविस हेड विनिंग शॉर्ट लगाने की कोशिश में 137 रनों की शतकीय पारी खेलकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन मार्नस लाबुशेन के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 192 रनों की धमाकेदार साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया।

जीत के करीब पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

पारी के 41वें और 42वें ओवर में भी दोनों बल्लेबाजों ने छह रन बटोरकर टीम को जीत के और करीब पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 42 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन है।

मार्नस लाबुशेन ने लगाया शानदार अर्धशतक

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लाबुशेन ने इस खिताबी मुकाबले में जूझारू पारी खेलते हुए 99 गेंदों में शानदार अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 40 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 225 रन है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और अच्छा ओवर

पारी के 38वें ओवर में भी ट्रैविस हेड ने कुलदीप यादव को एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 38 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 214 रन है।

मध्यप्रदेश में हुआ 76.22 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये 17 नवम्बर को हुये मतदान में अनंतिम जानकारी अनुसार 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 में हुये मतदान की जिलेवार और विधानसभावार सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट https://ceomadhyapradesh.nic.in/ पर उपलब्ध है।

सबसे ताकतवर रॉकेट की लॉन्चिंग आज:शाम साढ़े छह बजे स्टारशिप लॉन्च करेंगे मस्क, पिछली बार विस्फोट हो गया था

स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे ताकतवर स्टारशिप व्हीकल का दूसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार शनिवार शाम 6:30 बजे करेंगे। पहले इसे 17 नवंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन ग्रिड फिन में आई खराबी के कारण इसे एक दिन टाल दिया गया।

मस्क ने कहा, ‘ग्रिड फिन एक्चुएटर को बदलना होगा, इसलिए लॉन्चिंग को शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है।’

ग्रिड फिन रॉकेट बूस्टर को पृथ्वी पर वापस आने में मदद करते हैं। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को कलेक्टिवली ‘स्टारशिप’ कहा जाता है।

स्टारशिप स्पेस में जाएगा, फिर वापस आएगा
यह मिशन 1:30 घंटे का होगा। लाइव स्ट्रीमिंग 30 मिनट पहले यानी 6:30 बजे से शुरू होगी। स्टारशिप को स्पेस में ले जाया जाएगा, फिर पृथ्वी पर वापस लाकर पानी पर लैंड कराया जाएगा। यह एक रीयूजेबल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है। इसके जरिए इंसान मंगल ग्रह पर जाएंगे।

अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो डेढ़ घंटे में हो जाएगी टेस्टिंग…

  • 00:00:02- लिफ्टऑफ
  • 00:00:52- मैक्स क्यू (रॉकेट पर पीक मैकेनिकल स्ट्रेस)
  • 00:02:39- बूस्टर MECO (अधिकांश इंजन बंद)
  • 00:02:41- हॉट-स्टेगिंग (स्टारशिप रैप्टर इग्निशन और स्टेज सेपरेशन)
  • 00:02:53- बूस्टर बूस्टबैक बर्न स्टार्टअप
  • 00:03:47- बूस्टर बूस्टबैक बर्न शटडाउन
  • 00:06:18- बूस्टर ट्रांसोनिक (साउंड की स्पीड- 1185 Km/hr)
  • 00:06:30- बूस्टर लैंडिंग बर्न स्टार्टअप
  • 00:06:48- बूस्टर लैंडिंग बर्न शटडाउन
  • 00:08:33- स्टारशिप इंजन कटऑफ
  • 01:17:21- स्टारशिप एंट्री
  • 01:28:43- स्टारशिप ट्रांसोनिक
  • 01:30:00- एक रोमांचक लैंडिंग!

    20 अप्रैल को लॉन्चिंग के कुछ देर बाद स्टारशिप में हो गया था विस्फोट
    इससे पहले 20 अप्रैल को स्टारशिप का पहला ऑर्बिटल टेस्ट किया गया था। इस टेस्ट में बूस्टर 7 और शिप 24 को लॉन्च किया गया था। हालांकि, उड़ान भरने के 4 मिनट बाद ही मेक्सिको की खाड़ी के पास 30 किलोमीटर ऊपर स्टारशिप में विस्फोट हो गया था। स्टारशिप के फेल होने के बाद भी स्पेसएक्स हेडक्वार्टर में एलन मस्क और एम्प्लॉइज खुशी मना रहे थे।

    ऐसा इसलिए क्योंकि रॉकेट का लॉन्च पैड से उड़ना ही बड़ी सफलता थी। स्टेनलेस स्टील से बने स्टारशिप को दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा और ताकतवर रॉकेट है। एलन मस्क ने भी स्टारशिप की लॉन्चिंग से दो दिन पहले कहा था- सफलता शायद मिले, लेकिन एक्साइटमेंट की गारंटी है।

  • स्टेज सेपरेशन में आई थी परेशानी
    स्पेसएक्स ने कहा था- सेपरेशन स्टेज से पहले ही इसका एक हिस्सा अचानक अलग हो गया, जबकि यह तय नहीं था। इस तरह के एक टेस्ट के साथ हम जो सीखते हैं, उससे सफलता मिलती है। आज का टेस्ट हमें स्टारशिप की रिलायबिलिटी में सुधार करने में मदद करेगा। टीमें डेटा को रिव्यू करना जारी रखेंगीं और अगले फ्लाइट टेस्ट की दिशा में काम करेंगीं।

    लिफ्टऑफ के 4 मिनट बाद रॉकेट को नष्ट किया

    • सुपर हैवी बूस्टर पर लगे 33 इंजन स्टार्ट (इग्नाइट) हुए और स्टारशिप धीरे-धीरे ऊपर बढ़ा।
    • करीब एक मिनट बाद रॉकेट मैक्सिमम एयरोडायनमिक प्रेशर के पीरियड से गुजरा।
    • सुपर हैवी बूस्टर स्टेज पर कई इंजन फेल होने के कारण रॉकेट अनबैलेंस होने लगा।
    • अपर स्टेज स्टारशिप व्हीकल को बूस्टर से अलग होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
    • लिफ्टऑफ के 4 मिनट बाद, फ्लाइट टर्मिनेशन सिस्टम ने रॉकेट को नष्ट कर दिया।

    लॉन्च पैड को ज्यादा नुकसान नहीं, फिर लॉन्च को तैयार
    लॉन्च के फेल होने के बाद 29 अप्रैल को ट्विटर स्पेस पर मस्क ने कहा था, ‘लॉन्च मोटे तौर पर मेरी उम्मीद के मुताबिक था और शायद मेरी उम्मीदों से थोड़ा ज्यादा था।’ ऐसी भी खबरें थीं कि लॉन्च पैड को काफी नुकसान पहुंचा। इस पर मस्क ने कहा था- लॉन्च पैड को नुकसान इतना कम है कि स्टारशिप कुछ ही महीनों में फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार हो सकता है।

    व्हीकल और ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किया
    पहली फ्लाइट से सीखकर स्पेसएक्स ने दूसरी फ्लाइट के लिए व्हीकल और ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया। इस बार कंपनी हॉट-स्टेज सेपरेशन सिस्टम और एक नया इलेक्ट्रॉनिक थ्रस्ट वेक्टर कंट्रोल (TVC) सिस्टम इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा पैड फाउंडेशन और वाटर-कूल्ड स्टील फ्लेम डिफ्लेक्टर को मजबूत करने के अलावा कई अन्य अपग्रेड भी किए गए हैं।

    दुनिया का सबसे पावरफुल व्हीकल
    स्टारशिप दुनिया का अब तक का सबसे पावरफुल डेवलप्ड लॉन्च व्हीकल है। ये पूरी तरह से रीयूजेबल है और 150 मीट्रिक टन भार ले जाने में सक्षम है। स्टारशिप सिस्टम 100 लोगों को एक साथ मंगल ग्रह पर ले जाएगा।

    स्टारशिप सिस्टम

    • हाइट: 397 फीट
    • डायामीटर: 9 मीटर
    • पेलोड कैपेसिटी: 100-150 मीट्रिक टन
    • स्टारशिप इंसानों को मंगल पर पहुंचाएगा
      ये लॉन्चिंग इसलिए अहम है, क्योंकि ये स्पेसशिप ही इंसानों को इंटरप्लेनेटरी बनाएगा। यानी इसकी मदद से पहली बार कोई इंसान पृथ्वी के अलावा किसी दूसरे ग्रह पर कदम रखेगा। मस्क 2029 तक इंसानों को मंगल ग्रह पर पहुंचाकर वहां कॉलोनी बसाना चाहते हैं। स्पेसशिप इंसानों को दुनिया के किसी भी कोने में एक घंटे से कम समय में पहुंचाने में भी सक्षम होगा।

      मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाने की क्या जरूरत?
      मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाने की जरूरत पर एलन मस्क कहते हैं- ‘पृथ्वी पर एक लाइफ एंडिंग इवेंट मानवता के अंत का कारण बन सकता है, लेकिन अगर हम मंगल ग्रह पर अपना बेस बना लेंगे तो मानवता वहां जीवित रह सकती है।’ करोड़ों साल पहले पृथ्वी पर डायनासोर का भी अंत एक लाइफ एंडिंग इवेंट के कारण ही हुआ था। वहीं, प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग ने भी 2017 में कहा था कि अगर इंसानों को सर्वाइव करना है तो उन्हें 100 साल के भीतर विस्तार करना होगा।

    • मस्क का जापानी अरबपति से मून ट्रिप का वादा
      स्टारशिप का सबसे बड़ा टारगेट इंसानों को मंगल ग्रह पर पहुंचाना है। इसके अलावा इंसानों को चंद्रमा पर पहुंचाने के नासा के मिशन में भी स्टारशिप लैंडर का काम करेगा। मस्क का प्लान स्टारशिप का इस्तेमाल स्पेस टूरिज्म के लिए करना भी है। मस्क ने एक जापानी अरबपति युसाकु मेजवा से चंद्रमा के चारों ओर घुमाने का वादा किया है।