Home Madhy Pradesh रतलाम नगर निगम का बड़ा फेसला , नवरात्रि मेले मैं दुकानदारों को...

रतलाम नगर निगम का बड़ा फेसला , नवरात्रि मेले मैं दुकानदारों को नाम एवम पते का लगाना होगा एक अलग बोर्ड।

0

मध्यप्रदेश के रतलाम नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। हर साल की तरह इस बार भी कालिका माता मंदिर में 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि मेले में इस बार दुकानदारों को दुकान पर नाम और पता का बोर्ड लगाना होगा जो सभी दुकानदारों के लिए अनिवार्य होगा। 12 अक्टूबर तक चलने वाले मेले में MP, UP, राजस्थान, गुजरात के भी व्यापारी दुकान लगाते हैं। पहली बार मेले में आने वाले दुकानदारों को अपने नाम का बोर्ड लगाना अनिवार्य किया गया है। नगर निगम के राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी का कहना है कि यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा, क्योंकि कोई बिचौलिया बीच में न आए एवम सही व वास्तिवक व्यक्ति को ही दुकान मिले।

ई खबर मीडिया के लिए लोकेंद्र तंवर की रिपोर्ट 

Exit mobile version