Friday, December 27, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalबड़े डीसीएम ने मारी छोटे डीसीएम को टक्कर ,चालक हुआ जख्मी...

बड़े डीसीएम ने मारी छोटे डीसीएम को टक्कर ,चालक हुआ जख्मी ले जाया गया अस्पताल

सरोजिनी नगर| बंथरा में दो डीसीएम के आपस में टकरा जाने से छोटे डीसीएम का चालक हुआ गंभीर अवस्था में जख्मी मौके पर स्थानियो लोगो की सहायता से ले जाया गया अस्पताल।
पूरा मामला बंथरा थाना क्षेत्र के गौरी शंकर खेड़ा से पहले दोंदहियाखेड़ा बिजनौर रोड का हैं जहां पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे के आसपास एक तेज़ आ रहे बड़े डीसीएम (UP 78GN 9885) ने पीछे से एक छोटे डीसीएम को टक्कर मारी जिसके कारण छोटा डीसीएम बगल के एक खंती में जा गिरा घटना में दोनो डीसीएमओ के चालको को चोटे आई हैं लेकिन स्थानीय लोगो ने बताया की छोटे डीसीएम चालक की हालत गंभीर हैं उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया हैं जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई हैं गनीमत रही की कोई दुर्घटना नही हुई । लोगो ने बताया की बड़े डीसीएम की रफ्तार बहुत तेज थी।

ई खबर मीडिया के लिए रजत पांडेय ब्यूरो रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments