Saturday, November 23, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalदिल्ली में कई जगहों पर AQI पहुंचा 300 के पार, गोपाल राय...

दिल्ली में कई जगहों पर AQI पहुंचा 300 के पार, गोपाल राय बोले- हमने 13 हॉटस्पॉट की पहचान की, कहां हैं यूपी सरकार के पर्यावरण मंत्री

वायु प्रदूषण एक बार फिर दिल्ली को अपनी चपेट में लेने लगा है। दिल्ली के कई स्थान ऐसे हैं जहां एक्यूआई 300 के पार जा चुका है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने 13 हॉटस्पॉट की पहचान की है।
दिल्ली एक बार फिर से वायु प्रदूषण की चपेट में आ चुका है। एक्यूआई कई स्थानों पर 300 के पार जा चुका है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में ओवरऑल देखे तो एक्यूआई खराब श्रेणी के स्तर तक पहुंच गया है। दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट हैं, जहां एक्यूआई 300 के पार है। सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में 381 दर्ज किया गया है। अबतक सबसे ज्यादा एक्यूआई आनंद विहार में था। इसके बाद कल अधिकारियों को निर्देश दिया गया तो ऑपरेशन चलाया गया कि क्या कारण है कि इन इलाकों में प्रदूषण ज्यादा है।
दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट की हुई पहचान
उन्होंने कहा कि आज 13 हॉटस्पॉट को लेकर बैठक की गई। अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। हर हॉट स्पॉट के लिए एक कमेटी बनी है। Mcd के डीसी उसको हेड करेंगे। कॉर्डिनेशन कमेटी के साथ एक इंजीनियर भी रहेगा, डीसी के साथ मिलकर सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आनंद विहार में प्रदूषण का जो स्तर है, उसका कारण है वहां सड़क टूटा है। आनंद विहार क्षेत्र में डीजल की बस बाहर आ रही है, वहां बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी होती हैं जो प्रदूषण का अहम कारण है। उन्होंने कहा कि अशोक विहार में ट्रैफिक ज्यादा है। उसकी वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। द्वारका में कमेटी बनी है।
यूपी के पर्यावरण मंत्री कहां हैं”, गोपाल राय ने साधा निशाना
गोपाल राय ने आगे कहा कि भाजपा नेता नौटंकी करना बंद करें। दिल्ली में दो स्मॉग टावर बनाए गए हैं। एक सरकार ने बनाया है और एक केंद्र सरकार ने। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री कहां है। 4 राज्यों की सरकार के पर्यावरण मंत्री कहां हैं? कई बार चिट्ठी लिखी लेकिन उनका जवाब नहीं आता। भाजपा के लोग नौटंकी बंद करें। भाजपा की सरकार प्रदूषण बढ़ाने के लिए काम कर रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदूषण कम करने के लिए काम कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments