Home National देवास जिले में 12 से 14 सितम्‍बर तक होगा ‘’अन्‍न उत्‍सव’’ का...

देवास जिले में 12 से 14 सितम्‍बर तक होगा ‘’अन्‍न उत्‍सव’’ का आयोजन

0

देवास जिले में हितग्राहियों को खाद्यान्‍न के वितरण के लिए 12 से 14 सितम्‍बर तक ‘’अन्‍न उत्‍सव’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिले के राशन प्राप्‍त करने वाले शत प्रतिशत हितग्राही अन्‍न उत्‍सव में शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों से अपना राशन प्राप्‍त करें। अन्‍न उत्‍सव के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्‍त किये गये है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि अन्‍न उत्‍सव में शत प्रतिशत हितग्राहियों को राशन प्राप्‍त हो जाये।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Exit mobile version