ईखबर | उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर से सामने आई एक युवती की आपबीती ने रिश्तों और भरोसे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 19 वर्षीय पीड़िता करिश्मा ने गांव में आने-जाने वाले एक युवक पर प्रेमजाल में फंसाने, मंदिर में शादी करने, गर्भवती करने और बाद में जबरन दवा देकर गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि अब आरोपी युवक ने उससे दूरी बना ली है और किसी अन्य लड़की से संपर्क में है, जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक विमल (उम्र करीब 20 वर्ष) पहले उसके भाई का दोस्त था और गांव आता-जाता रहता था। इसी दौरान उसने भाई से पीड़िता का मोबाइल नंबर लिया और बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे प्रेम संबंध बने और युवक ने शादी का वादा किया। पीड़िता का दावा है कि मंदिर में दोनों की शादी भी हुई, लेकिन इस बारे में किसी को नहीं बताया गया।
करिश्मा का आरोप है कि जब वह एक माह की गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे दवा देकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसे पता चला कि युवक किसी दूसरी लड़की के साथ होटल में ठहरा था और उसके मोबाइल में आपत्तिजनक तस्वीरें भी थीं। विरोध करने पर युवक ने बात-चीत बंद कर दी और नंबर भी बंद कर लिया।
पीड़िता का कहना है कि वह अपने परिवार में बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाली बेटी है। एक बहन की शादी हो चुकी है और एक छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है। उसने रोते हुए कहा कि अब वह मानसिक रूप से टूट चुकी है और उसे न्याय की सख्त जरूरत है।
पीड़िता ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। मामला प्रेम-प्रसंग, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात जैसे गंभीर आरोपों से जुड़ा होने के कारण अब स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट


