गिद्दड़बाहा में एक विवाहिता महिला को उसके ही ससुराल से घर के बाहर निकाल देने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि कोर्ट से उसके पक्ष में फैसला आने के बावजूद ससुराल पक्ष ने न केवल घर में घुसने से रोका बल्कि उसका पूरा सामान बाहर फेंक दिया और मकान को ताला लगाकर फरार हो गए। पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अंबाला निवासी बिंदू गोयल ने बताया कि उसका विवाह विपिन कुमार गोयल के साथ हुआ था और दोनों के बीच पारिवारिक विवाद के चलते मामला कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट में पति और ससुराल पक्ष के पेश न होने के कारण फैसला उसके हक में आया है जिसकी प्रति उसके पास मौजूद है। इसके बावजूद जब वह 15 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे अपने ससुराल गिद्दड़बाहा पहुंची तो वहां का नजारा देखकर वह हैरान रह गई।
पीड़िता के अनुसार घर का सारा सामान बाहर गली में फेंका हुआ था। घरेलू सामान, कपड़े और अन्य जरूरी वस्तुएं सड़क पर पड़ी थीं। उसे आशंका है कि इस दौरान उसके कीमती सामान और जरूरी दस्तावेज भी गायब कर दिए गए हैं। जब उसने घर में जाने की कोशिश की तो पाया कि मकान पर ताला लगा हुआ था और ससुराल के सभी सदस्य मौके से फरार थे।
बिंदू गोयल ने आरोप लगाया कि उसके पति विपिन कुमार गोयल और सास निर्मला गोयल ने जानबूझकर उसे प्रताड़ित करने और डराने के इरादे से यह कदम उठाया है। उसका कहना है कि कोर्ट का फैसला होने के बाद भी उसे उसके वैवाहिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
पीड़िता ने गिद्दड़बाहा थाना प्रभारी को दी शिकायत में कहा है कि उसका कोर्ट केस अभी भी प्रक्रिया में है और ससुराल पक्ष लगातार पेशी से बचता रहा है। इसके बावजूद कानून को हाथ में लेकर उसे घर से बाहर निकाल देना गंभीर अपराध है। उसने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे उसके घर और सामान की सुरक्षा दिलाई जाए।
इस मामले ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी इस तरह किसी महिला को घर से बाहर निकालना कानून और सामाजिक व्यवस्था दोनों के खिलाफ है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और पीड़िता को कब न्याय मिलता है।
पीड़िता बिंदू गोयल ने प्रशासन से अपील की है कि उसे इंसाफ दिलाया जाए ताकि कोई और महिला इस तरह अपने ही घर से बेघर न हो


