लखीमपुर खीरी।
जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय युवती के साथ मारपीट और अश्लील हरकत किए जाने का आरोप है। मामले में अब एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी थाना ईसानगर में जमा करा दी गई है। साथ ही केस से जुड़े सभी दस्तावेज वकील को सौंप दिए गए हैं।
इसके बावजूद पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और अब तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुत्री और पत्नी पर जानलेवा हमले का आरोप
पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री और पत्नी दोनों पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे लगातार न्याय के लिए प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं।
घर में घुसकर मारपीट और अश्लील हरकत का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भदईपुरवा मजरा सरैया कलां, थाना ईसानगर निवासी पूनम देवी (19) पुत्री राजकुमार 3 दिसंबर 2025 को अपने घर में अकेली थी। उसी दिन खेत से जुड़े विवाद के कारण पीड़िता के माता-पिता थाना ईसानगर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया गए हुए थे।
इसी दौरान पड़ोसी राममूर्ति पुत्र होली, कबूतर घर चले जाने की बात को लेकर जबरन पीड़िता के घर में घुस आया। आरोप है कि आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की और अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर पेट और पेडू पर बेरहमी से लातें मारी गईं, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और रक्तस्राव होने लगा।
राजकुमार ने मीडिया को जानकारी दी की बेटी पूनम के साथ जब छेड़खानी हुई 12 दिसंबर 2025 को दिन में 12 बजे हुई पत्नी राजकुमारी के साथ मारपीट 3 दिसंबर 2025 को हुई।
चाची के पहुंचने से बची युवती
पीड़िता के शोर मचाने पर उसकी चाची रीता पत्नी सोबरन मौके पर पहुंचीं, जिससे युवती की अस्मत बच सकी। घटना के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ओयल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज कराया गया।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
पीड़िता और उसके पिता का कहना है कि शुरुआत में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में देरी की, हालांकि अब एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परिवार में भय का माहौल है। पीड़ित पिता का आरोप है कि आरोपी प्रभावशाली और पैसे वाला है, जिस कारण कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है।
सीएम से सुरक्षा और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
पीड़िता के पिता ने मीडिया के माध्यम से कहा है कि यदि भविष्य में उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी सीधे प्रशासन की होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मामले का संज्ञान लेकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, पीड़िता के बयान अदालत में जल्द दर्ज कराए जाएं और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि उन्हें निष्पक्ष न्याय मिल सके।


