Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalरेलमगरा में आरटीआई कार्यकर्ता को जान का खतरा

रेलमगरा में आरटीआई कार्यकर्ता को जान का खतरा

जांच में नाम आने वाले आरोपी दे रहे धमकियां

रेलमगरा। क्षेत्र के जगपुरा गांव के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता मुन्ना शाह ने अपनी जान को गंभीर खतरा बताते हुए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रेलमगरा से सुरक्षा देने की मांग की है। दिव्यांग मुन्ना शाह ने आरोप लगाया है कि पंचायत पनोतिया में हुए भ्रष्टाचार और अवैध आवासीय पट्टों के खुलासे के बाद कुछ प्रभावशाली लोग खुली धमकियां दे रहे हैं।

मुन्ना शाह ने बताया कि उन्होंने पंचायत में जारी अवैध पट्टों और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी। इसके बाद पूरे प्रकरण की शिकायत जिला कलेक्टर तक पहुंचाई गई। कलेक्टर के आदेश पर जांच भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच जांच में नाम आने वाले विनोद सामर, सराफत, भंवूसिंह, जगदीश माली सहित कई लोगों की ओर से उन्हें गंभीर धमकियां मिल रही हैं।

दिव्यांग मुन्ना शाह पैरों से चलने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक जागरूक नागरिक हूं और समाज में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं, लेकिन इससे नाराज लोग मुझे किसी भी समय नुकसान पहुंचा सकते हैं। दिव्यांग सुरक्षा अधिनियम 2016 के तहत भी मुझे सुरक्षा मिलनी चाहिए।

मुन्ना शाह ने उपखण्ड अधिकारी से मांग की है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी और उनके परिवार की जान को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए वही लोग जिम्मेदार होंगे, जिनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

मुन्ना शाह ने बताया कि धमकियां लगातार बढ़ रही हैं और यदि समय पर प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। क्षेत्र में एक आरटीआई कार्यकर्ता को खुलेआम धमकियां मिलना प्रशासनिक व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।ग्राम पंचायत पनोतिया 315 चरक भूमि आबादी नंबर डालकर चारागाह भूमि जारी किया लगभग 50 या 60 पत्ताधारियों को यह रिकॉर्डिंग सुन कर हिंदू मुस्लिम सरपंच पति विनोद समर उकसाया जा रहा है ताकि हिंदू मुस्लिम हुए तो इसका बचाव हो सकता है इसीलिए वह रिकॉर्डिंग सुन रहा है न पत्ताधारियों को उठाया जा रहा है पत्ताधारी वाले मेरे को बार-बार धमकियां मिल रही है रेलमगरा थाने में रिपोर्ट देने के बाद भी भी मेरी कोई कार्रवाई नहीं हुई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments