Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalनाबालिग उम्र, दो-दो शादियां और 3 महीने का गर्भ… मां बोली– “मेरे...

नाबालिग उम्र, दो-दो शादियां और 3 महीने का गर्भ… मां बोली– “मेरे बेटे को फंसाया गया, मैं बच्चे को अपनाने को तैयार हूं”

होशंगाबाद/पिपरिया।
पुरानी बस्ती गांधीवाड़ा इलाके में एक ऐसा पारिवारिक विवाद सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। 35 वर्षीय राजकुमारी अमोले ने आरोप लगाया है कि उनकी 20 वर्ष की बताई जाने वाली बहु मोनिका की उम्र आधार कार्ड में सिर्फ 15 वर्ष दर्ज है, और उसी दौरान उससे नाबालिग बताते हुए दो-दो शादियां करा दी गईं। अब मोनिका 3 महीने की गर्भवती है, और परिवार में घमासान मचा हुआ है।

पहली शादी—4 मई 2025 को हारी जागीर गांव में

मोनिका की पहली शादी सज्जन नाम के युवक से विश्वकर्मा भवन में 4 मई 2025 को हुई थी। मोहल्ले व रिश्तेदारों ने भी यही शादी मानकर मोनिका को विदा कराया।

दूसरी शादी—मंदिर में विजय के साथ

राजकुमारी का आरोप है कि शादी के बाद मोनिका और उनका बेटा विजय (19) एक मंदिर में हरिज्योति के समय पहुंचे और वहां दूसरी शादी कर ली। बाद में विजय ने खुद बताया कि उसने मोनिका को पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है।
इसी दौरान मोनिका गर्भवती हो गई और अब तीन महीने का गर्भ ठहर चुका है।

लड़की का पिता अजय और मां अर्चना रोर्या पर गंभीर आरोप

राजकुमारी ने मोनिका के पिता अजय और उसकी पत्नी अर्चना पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है—
“मेरी बेटे को झूठे मामले में फँसा दिया गया। अजय और अर्चना चाहते हैं कि मोनिका का बच्चा गिरा दिया जाए। वो मेरी बहु पर गलत बयान और कारवाही के लिए दबाव बना रहे हैं।”

राजकुमारी का दावा है कि मोनिका बच्चा जन्म देना चाहती है और वे खुद भी उस बच्चे को अपनाने को तैयार हैं।

मोनिका की उम्र पर सवाल

आधार कार्ड में मोनिका की उम्र 15 वर्ष दर्ज है, जबकि वह खुद को 20 वर्ष बताती है। इसी पर उलझन और गहराई से बढ़ गई है, क्योंकि नाबालिग होने पर शादी और गर्भ दोनों ही गंभीर कानूनी मामले बन जाते हैं।

गांव में चर्चा—दो परिवार आमने-सामने

पूरे गांधीवाड़ा और पिपरिया क्षेत्र में यह मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। एक तरफ मां राजकुमारी बेटी और होने वाले बच्चे को बचाना चाहती है, वहीं दूसरी ओर पिता अजय और अर्चना गर्भपात पर जोर दे रहे हैं।

स्थानीय लोग कह रहे हैं कि मामला गंभीर है और दोनों पक्ष पुलिस से लेकर प्रशासन तक जाने की तैयारी में हैं।

मोनिका की जिद—“मैं बच्चे को जन्म दूंगी”

राजकुमारी बताती हैं—
“मोनिका खुद कह रही है कि वह किसी भी हालत में बच्चे को जन्म देना चाहती है। उसे कोई दबाव न दे। और अपनी सास के साथ रहना चाहती है”

यह मामला अब परिवार के भीतर के विवाद से निकलकर गांव की बड़ी बहस बन चुका है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments