दिल्ली से ट्रेन पकड़कर निकले थे पटना के अजय पासवान, छह दिन से गायब — अनपढ़ होने और मोबाइल न होने से बढ़ी चिंता; परिवार रो-रोकर लगा रहा गुहार, सूचना देने वाले को 5000 रुपये इनाम
पटना | विशेष रिपोर्ट
पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरा के रहने वाले 38 वर्षीय अजय पासवान पिछले छह दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। जानकारी के अनुसार, अजय दिल्ली में पिछले 10 वर्षों से ‘गत्ते लाइन’ (कागज तैयार करने वाले गोदाम) में मजदूरी करते थे और हर बार छुट्टी पर गांव आने के लिए ट्रेन से ही सफर करते रहे हैं। लेकिन इस बार वह दिल्ली से निकले, पर घर नहीं पहुंचे।
दिल्ली से रवाना हुए, लेकिन बिहार नहीं पहुंचे
परिवार के लोगों ने बताया कि अजय पासवान छह दिन पहले दिल्ली से पटना आने के लिए ट्रेन पर सवार हुए थे, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
उनकी पत्नी प्रियंका देवी और रिश्तेदारों ने बताया कि वह अनपढ़ हैं, मोबाइल फोन भी नहीं रखते, ऐसे में उनसे संपर्क करना बिल्कुल असंभव हो गया है।
ठेकेदार ने कहा—“दिल्ली से निकल चुके हैं”
अजय के साले राजीव ने मीडिया को बताया कि उन्होंने मजदूरी के ठेकेदार सत्येंद्र यादव से बात की। ठेकेदार ने पुष्टि की कि अजय दिल्ली से घर के लिए निकल चुके थे, लेकिन उसके बाद वह कहां गए, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
पत्नी प्रियंका का कहना है कि अब हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें किसी अनहोनी का डर सताने लगा है। चार बच्चों की जिम्मेदारी निभा रहे थे जिसमें एक बेटी और तीन बेटे हैं
हर बार आते थे सुरक्षित, इस बार गुम हो गए
रिश्तेदारों के अनुसार, अजय अक्सर घर आते–जाते रहते थे और कभी कोई समस्या नहीं हुई। लेकिन इस बार न पहुंचना बेहद असामान्य है। गांव और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर लगातार तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।
खोज में जुटा परिवार, सूचना देने वाले को 5000 रुपये इनाम
परिवार ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को अजय पासवान कहीं भी दिखाई दें या उनसे जुड़ी कोई भी जानकारी मिले, तो सूचना देने वाले को ₹5000 का इनाम दिया जाएगा।
संपर्क नंबर (परिवार द्वारा जारी):
9104877006
9934403525
6280219419
यदि अजय कहीं भी दिखाई दें तो तुरंत फोन करें, ताकि उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट


