Thursday, December 4, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalबाराबंकी में पुरानी रंजिश से बढ़ा विवाद, परिवार पर जानलेवा हमला —...

बाराबंकी में पुरानी रंजिश से बढ़ा विवाद, परिवार पर जानलेवा हमला — कार्रवाई न होने से पीड़ितों में रोष

बाराबंकी, 24 नवंबर 2025:
थाना असंद्रा, चौकी सिद्धार्थ पोस्ट डिस्कवरी के अंतर्गत ग्राम तोरईगांव में बीती रात एक परिवार पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला होने का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता शंकर ने बताया कि यह विवाद उनके दादा-परदादा के समय से चला आ रहा है और अब लगातार बढ़ता जा रहा है।

शंकर के अनुसार, रात करीब 9 बजे उनके घर पर पिता जगदंबा प्रसाद रावत, भाई रिंकू रावत, रिंकू की मां और उनकी बहन मौजूद थे। इसी दौरान गांव के ही धर्मराज, रामराज, लवकुश, विशाल, करण, आकाश और आनंद अचानक हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया।

पीड़ितों ने बताया कि वे किसी तरह अपनी जान बचाकर निकले, लेकिन हमला अत्यंत खतरनाक था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत भी दी, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। उनका कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

परिवार जनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा—
“शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। अगर हमारी सुरक्षा नहीं होगी तो हम जाएं तो जाएं कहां?”हमारे गांव के तमाम लोग गए थे गवाही देने के लिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है मौके का वीडियो भी दिखाएं लेकिन हमारी सुनवाई हुई नहीं।

पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments