Friday, December 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshपिपरिया में किराना व्यापारी के साथ मारपीट, मोबाइल–मोटरसाइकिल लूटकर फरार—

पिपरिया में किराना व्यापारी के साथ मारपीट, मोबाइल–मोटरसाइकिल लूटकर फरार—

पिपरिया में किराना व्यापारी के साथ मारपीट, मोबाइल–मोटरसाइकिल लूटकर फरार—अगले ही दिन शिकायतकर्ता के रिश्तेदार को आया जान से मारने का कॉल, बैखौफ बदमाशों ने कहा: “रिपोर्ट की है… अब जहां दिखेगा, मार देंगे”

मंगलवारा थाना, पिपरिया | विशेष रिपोर्ट

मंगलवारा थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी पवन कोरी पिता परमानंद कोरी के साथ हुई लूट, गाली–गलौज और मारपीट के मामले ने एक नए और गंभीर मोड़ ले लिया है। घटना के अगले ही दिन, 28 नवंबर को पीड़ित के चाचा के लड़के दीपक के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया, जिसमें बदमाशों ने सीधे कहा कि “हां, तूने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जहां कहीं भी दिखेगा तुझे चार–पांच बंदे लगाकर मार देंगे”। इस धमकी ने पूरे परिवार में दहशत फैला दी है।

पीड़ित पवन कोरी,उम्र 30 वर्ष, पिता परमानंद निवासी ग्राम सिवनी ढिमर्रा, तहसील पिपरिया, ने अपनी शिकायत में बताया कि 27 नवंबर की दोपहर करीब 11 से 12 बजे के बीच वह बच्चों को साड़िया स्कूल छोड़कर मोटरसाइकिल (एमपी 05 एमएस 8194) से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पुल के पास उन्हें पवन कोरी पिता परमानंद (निवासी गाडरवारा) मिला, जिसने पिपरिया छोड़ने की बात कही। पीड़ित ने मानवीय आधार पर उसे बैठाया और सिलारी चौराहे पर उतार दिया।

इसी क्षण पवन पिता पिता परमानंद कोरी के साथ उसके चार साथी वहाँ पहुँच गए। आरोप है कि पांचों ने पीड़ित को घेर लिया और गंदी गालियाँ बकते हुए शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर पवन ने पीड़ित को थप्पड़ मारा और जेब से 12,500 रुपये कीमत का रियलमी मोबाइल छीन लिया। इसके बाद सभी साथियों ने मुक्कों–थप्पड़ों से मारपीट की।

पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद पवन कोरी पिता छोटेलाल ने उसकी मोटरसाइकिल भी छीन ली और गाडरवारा की ओर फरार हो गया। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। मारपीट और धमकी के डर से पीड़ित उसी समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका।

हालांकि, अगले दिन जब पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, तो उसी शाम उसके चाचा के लड़के दीपक के फोन पर फिर एक सनसनीखेज धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने साफ शब्दों में कहा—
“तूने रिपोर्ट करवाई है, अब जहां दिखेगा तुझे चार-पांच लोग लगाकर खत्म कर देंगे। चाहे जहां भाग ले, बच नहीं पाएगा।”

परिवार ने बताया कि इस फोन कॉल के बाद पूरे घर में भय का माहौल है और सभी लोग लगातार दबाव और खतरे में जी रहे हैं।

पीड़ित पवन कोरी पिता परमानंद ‌ ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पवन कोरी पिता छोटेलाल और उसके साथियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि बदमाश इस समय खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और किसी भी समय गंभीर वारदात कर सकते हैं।

रिपोर्ट में पीड़ित ने मोटरसाइकिल के आरसी कार्ड की छायाप्रति और मोबाइल के बिल की कॉपी भी संलग्न की है।

फिलहाल पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है। मगर लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए पीड़ित परिवार पुलिस सुरक्षा और त्वरित गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

स्थानीय लोगों में भी इस घटना के बाद दहशत है, क्योंकि बदमाशों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि वे रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी खुलेआम हत्या की धमकियाँ दे रहे हैं।

पीड़ित ने कहा—
“मैंने कोई गलती नहीं की। इंसानियत में पवन कोरी को छोड़ने गया था। उसी का फायदा उठाकर उन्होंने मेरे साथ वारदात की। अब लगातार धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस जल्द कार्रवाई करे, वरना कुछ भी हो सकता है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments