Friday, December 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradesh20 साल की शादी, 6 महीने से लापता पत्नी और दो बेटियां...

20 साल की शादी, 6 महीने से लापता पत्नी और दो बेटियां — गरीब पिता दर-दर भटक रहा, पुलिस में नहीं हो रही सुनवाई

भोपाल/सागर | विशेष रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के सागर जिले के बघरा बाम बखरा (पोस्ट—गेहरास, थाना—बखरा) क्षेत्र के जीवन बंसल इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। 20 साल की शादी, छह बच्चों का परिवार… लेकिन पिछले 5–6 महीनों से उनकी पत्नी वंदना बंसल और दो बेटियां सुहानी (17 वर्ष) और खुशी (9 वर्ष) घर से रहस्यमय तरीके से लापता हैं।

जीवन बंसल ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी महेश की शादी रायसेन के गाड़ी गांव में तय की गई थी। शादी के लिए घर में ₹3,45,000 नगद रखे गए थे। इसी दौरान अचानक पत्नी वंदना बंसल ने दोनों बेटियों और सारा पैसा लेकर घर छोड़ दिया।

रिश्तेदारों ने बताया—‘सागर में देखी गई’, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं

जीवन बंसल के अनुसार, रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ में इतना ही पता चला कि पत्नी और बेटियों को सागर में कहीं देखा गया था। लेकिन अब तक न उनकी सही लोकेशन का पता चला है और न ही कोई विश्वसनीय जानकारी हाथ लगी है।

थाने में की कई बार शिकायत की कोशिश, लेकिन FIR दर्ज नहीं — पिता की पीड़ा चरम पर

सबसे दुख भरा पक्ष यह है कि जीवन बंसल ने कई बार थाने में आवेदन देने की कोशिश की, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। अब तक न कोई FIR दर्ज हुई और न ही किसी तरह की कार्रवाई।

जीवन बंसल बेहद टूट चुके हैं। गरीबी के बीच चार बच्चों की जिम्मेदारी अकेले संभाल रहे हैं, और अब दो बेटियों की सुरक्षा को लेकर दिन-रात परेशान हैं। वे कहते हैं—
“मेरी सिर्फ एक ही चाहत है… मेरी दोनों बेटियां सुहानी और खुशी मुझे मिल जाएं। महीनों से ढूंढ रहा हूं, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल रही। बेहद गरीब हूं, कोई मदद नहीं मिलती।”

परिवार में बढ़ती बेचैनी — ‘हर दस्तक उम्मीद बनकर आती है, लेकिन लौट जाती है’

बंसल परिवार के अनुसार, पिछले कई महीनों में उन्होंने हर जगह दस्तक दी—रिश्तेदारों के घरों से लेकर आस-पास के गांवों तक—लेकिन हर जगह निराशा हाथ लगी।

स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि मामले की गंभीरता के बाद भी पुलिस की चुप्पी कई सवाल उठाती है। गरीब परिवार होने के कारण उनकी कही किसी ने गंभीरता से नहीं सुनी।

जीवन बंसल की जनता से अपील

अगर किसी को वंदना बंसल, सुहानी (17) या खुशी (9) के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या परिवार को सूचित करें।

एक पिता की बेबसी और दो मासूम बेटियों की सुरक्षा दांव पर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments