Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalमुंबई से लापता हुआ महिला का पति — दस साल पुराने रिश्ते...

मुंबई से लापता हुआ महिला का पति — दस साल पुराने रिश्ते पर टूटा सन्नाटा, गर्भवती पत्नी की फरियाद: “कहीं मेरे पति सलिम को कुछ हो न गया हो…”

मुंबई
महज रोजमर्रा की ज़िंदगी चलाने के लिए बुटीक में सिलाई का काम करने वाली स्मिता मारमा अब दिन-रात एक ही सवाल से जूझ रही हैं — “आख़िर मेरे पति कहाँ चले गए?”
मेघवाडी पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, स्मिता के पति सलिम भोर (उम्र 31 वर्ष) 15 अक्टूबर 2025 को शाम करीब चार बजे रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गए।
इस मामले की एंट्री हरविलेली व्यक्ती नोंदवही क्रमांक 63/2025 में की गई है।

स्मिता मारमा, उम्र 28 वर्ष, निवासी प्ररवानी मुस्ताफा प्रेमगर, ठाकर मैदान, जोगेश्वरी (पूर्व), मुंबई-60, ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं। दोनों का एक 9 साल का बेटा जुबैर है और वह इस समय पांच महीने की गर्भवती हैं।

स्मिता ने बताया कि इससे पहले भी 12 अक्टूबर को उनके पति अचानक घर से चले गए थे, लेकिन बेटे की मदद से वे उन्हें गोरेगांव स्टेशन से वापस ले आईं। उन्होंने कहा —

> “इस बार 15 अक्टूबर को फिर से बिना कुछ कहे चले गए। अब तक कोई पता नहीं चल पाया। न घर आए, न किसी ने देखा। मैं बहुत परेशान हूं।”

स्मिता का कहना है कि उनके पति मानसिक रूप से स्वस्थ थे और परिवार में किसी तरह का झगड़ा नहीं था।
“मेरी हालत अब ठीक नहीं है, मैं बुटीक में काम करके बच्चों को पालती हूँ। रोज-रोज थाने के चक्कर नहीं लगा सकती। बस मीडिया से यही अपील है कि मेरे पति का कोई सुराग मिल जाए,” उन्होंने भावुक होकर कहा।

मेघवाडी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और लापता व्यक्ति की तलाश के लिए आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी है।

पुलिस की अपील:
यदि किसी को सलिम भोर (उम्र 31 वर्ष) के संबंध में कोई जानकारी मिले तो कृपया मेघवाडी पुलिस थाना, मुंबई या मोबाइल नंबर 9321469967 पर तुरंत संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments