Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNational5 साल से चल रही बिजली चोरी का खुलासा: 63 वर्षीय महिला...

5 साल से चल रही बिजली चोरी का खुलासा: 63 वर्षीय महिला ने खोला पड़ोसी का राज!

नई दिल्ली (संवाददाता) — राजधानी के नागलोई प्रेम नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली 63 वर्षीय निशा, जो गली नंबर-6, पंजाबी बस्ती की निवासी हैं, ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी नरेश तिवारी पिछले 5 वर्षों से बिजली चोरी कर रहे हैं और उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

निशा का कहना है कि नरेश तिवारी, जो मूल रूप से नागलोई प्रेम नगर के रहने वाले हैं, ने पाइप के जरिए बिजली लाइन में अवैध कनेक्शन जोड़ रखा है। इतना ही नहीं, वे खुलेआम कहते हैं— “हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता!”

सूत्रों के मुताबिक, निशा ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन सबूतों के अभाव में कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि नरेश की पत्नी सरोज और उनके बच्चे — आयुष, पियूष, हर्षित और तुलसी — भी आए दिन ताने मारते हैं और झगड़ा करते हैं।

निशा ने बताया, “मीटर की जांच कराई थी, लेकिन उनके घर में लगा लोड और बिजली खपत में फर्क दिखाई दिया। ऊपर वाले तार से कनेक्शन लेकर उन्होंने एक स्विचिंग ट्रिक तैयार की है जिससे लोड हमारे मीटर पर आ जाता है।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि निशा अकेली नहीं हैं जिन्हें यह परिवार परेशान कर रहा है। आसपास के कई लोग भी बिजली चोरी और धमकियों से तंग हैं। मामले की जांच के लिए बिजली विभाग से हस्तक्षेप की मांग की गई है।

‘आम आदमी का अधिकार’, कहने वाले इस देश में जब 63 साल की महिला को अपने हक की बिजली के लिए संघर्ष करना पड़े, तो सवाल उठना लाजिमी है — आखिर कब तक ऐसी ‘बिजली चोरी’ को नजरअंदाज किया जाएगा?

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments