बरेली/हिमाचल प्रदेश | संवाददाता
हिमाचल प्रदेश में रहने वाली 32 वर्षीय रीना, जो मूल रूप से बरेली की रहने वाली हैं, इन दिनों गहरे सदमे में हैं। पांच साल पहले पति जगबीर सिंह के निधन के बाद रीना अपने तीन बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश में किराए के मकान में जीवन यापन कर रही थीं।
सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी
रीना की जिंदगी में बदलाव तब आया जब उनकी सोशल मीडिया पर अनस मलिक नामक युवक से मुलाकात हुई। 14 अगस्त 2025 को इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की पहचान हुई और जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई। अगस्त से अक्टूबर तक दोनों की बातचीत सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर लगातार चलती रही।
हिमाचल में मुलाकात और खुशियों के पल
अनस 3 अक्टूबर को यूपी से हिमाचल के लिए रवाना हुए और 4 अक्टूबर को रीना के पास हिमाचल प्रदेश हमीरपुर पहुंचे। 4 और 5 अक्टूबर को दोनों ने कुछ दिन साथ बिताए। रीना का कहना है, “अनस मुझसे शादी करना चाहता था। उसने अपनी पूरी पहचान और दस्तावेज़ मुझे दिखाए थे।”
परिवार का दबाव और बिछड़ाव
लेकिन खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। रीना के मुताबिक, 6 अक्टूबर को अनस के परिवार वालों ने उन्हें जबरदस्ती अपने साथ ले लिया। अनस ने जाने से इनकार किया, लेकिन परिवार के दबाव के आगे वह मजबूर हो गए।
8 अक्टूबर को यूपी से अनस ने रीना को कॉल किया और बताया कि उनके परिवार की मजबूरी में उनकी शादी किसी और से कर दी जाएगी। इसके बाद अनस रीना के संपर्क में नहीं रहे।
रीना ने कहा, “अनस मुझे छोड़कर नहीं जाना चाहता था, लेकिन उनके परिवार वाले कह रहे थे कि मैं पहले से बच्चों वाली हूं और तुम्हारी शादी किसी और से कर देंगे।”
अब खबर है कि अनस मलिक (23) अपने परिवार के दबाव में दूसरी शादी करने वाले हैं। रीना ने बताया कि उन्हें इस बारे में अभी जानकारी नहीं है।
रीना की टूट चुकी दुनिया
इस घटना के बाद रीना मानसिक और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हैं। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ यही चाहती थी कि अनस को अपनी मर्ज़ी से जीने दिया जाए।”
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रीना अब पुलिस और महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दो राय देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि “अगर दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से साथ रहना चाहते थे, तो किसी को रोकने का हक नहीं।”
वहीं, कुछ लोग परिवार और सामाजिक दबाव को आज भी प्यार की सबसे बड़ी दीवार बता रहे हैं।
रीना की आपबीती
रीना ने बताया कि अनस 3 अक्टूबर को यूपी से निकलकर 4 अक्टूबर को उनके पास हिमाचल पहुंचे। 4 और 5 अक्टूबर को वे साथ थे, लेकिन 6 अक्टूबर को उनका परिवार उन्हें लेकर चला गया। 8 अक्टूबर को यूपी से अनस ने कॉल करके बताया कि उनकी शादी जबरदस्ती किसी और से कर दी जा रही है और इसके बाद उन्होंने कोई संपर्क नहीं किया।
रीना के लिए यह कहानी सिर्फ प्यार का नहीं, बल्कि जबरदस्ती और परिवारिक दबाव की त्रासदी भी है।


