लुधियाना (पंजाब): शहर के जीआईआई रेलवे कॉलोनी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 21 वर्षीय महिला पूजा ने अपने पति सुनील पर मारपीट, उत्पीड़न और दूसरी महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है।
पूजा का कहना है कि उसकी शादी को 9 साल हो चुके हैं और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। लेकिन बीते 6 साल से उसके पति सुनील का पार्वती नाम की महिला के साथ संबंध चल रहा है। पार्वती खुद शादीशुदा है और उसके भी तीन बच्चे हैं।
पूजा का आरोप है कि सुनील अपनी मेहनत की पूरी कमाई पार्वती और उसके बच्चों पर खर्च कर देता है, जबकि घर का खर्च उठाने से भी कतराता है। जब पूजा ने इस बारे में आपत्ति जताई तो दोनों में कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पूजा ने जब पार्वती से बात की तो पार्वती ने खुलेआम कहा,
“हम सुनील को नहीं छोड़ेंगे, जो करना है कर लो।”
इस बयान के बाद दोनों महिलाओं के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पूजा का आरोप है कि उसी रात सुनील ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की।
आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा है। सुनील मिस्त्री का काम करता है और रोज़ाना मजदूरी करता है। पूजा अब न्याय की गुहार लगा रही है।


