बदनावर (धार)। मालीपुरा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब 27 वर्षीय युवक सतीश हारोड़ अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिलने से परिवार में मातम और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।
सतीश की पत्नी प्रीति पति सतीश हारोड़ ने थाना बदनावर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी क्र. 131/2025 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज करने वाले अधिकारी उनि आकाश सिंह हैं, जबकि जांच की जिम्मेदारी सउनि चंद्रपाल सिंह राजावत को सौंपी गई है।
घर से निकला और फिर लापता…
प्रीति के अनुसार, उसका पति सतीश हारोड़ 11 अक्टूबर 2025 की दोपहर करीब 3 बजे घर से बिना कुछ बताए निकला, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले सोचा कि वह किसी काम से गया होगा, लेकिन रात होते-होते चिंता बढ़ गई। परिजनों और रिश्तेदारों ने हर जगह तलाश की, पर सतीश का कोई सुराग नहीं मिला।
आखिरकार निराश होकर पत्नी प्रीति अपनी मां ऊषा (पति नंदराम अग्रवाल, निवासी ग्राम हातोद) के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया हुलिया
लापता सतीश का हुलिया इस प्रकार बताया गया है:
कद: लगभग 5 फीट 5 इंच
चेहरा: लंबा
रंग: गोरा
पहनावा: काले रंग की टी-शर्ट और लोअर
शारीरिक बनावट: सामान्य
शिक्षा: 9वीं तक
“मेरे पति को ससुराल वालों ने गायब किया” — पत्नी का सनसनीखेज आरोप (ससुर वीरेंद्र हरोड़ स स कमला हरोड़ जेठानी शोभा हरोड़ जेट संदीप हरोड़ यह सभी साजिश मेशामिल है)
प्रीति ने मीडिया से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके पति के लापता होने के पीछे उनके ससुराल पक्ष का हाथ है।
प्रीति का दावा है कि उनकी मौसी सास का बेटा गौरव इस पूरे मामले में मुख्य भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा —
“मेरा पति किसी से दुश्मनी नहीं रखता था। लेकिन शादी के बाद से ससुराल पक्ष मुझे और मेरे पति को परेशान कर रहा था। अब उन्होंने मेरे पति को लापता करवा दिया है। मेरा दो महीने का छोटा बच्चा है, मैं प्रशासन से न्याय की गुहार लगाती हूं।”
पुलिस की जांच जारी
थाना प्रभारी का कहना है कि सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को सतीश हारोड़ के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत थाना बदनावर (जिला धार) से संपर्क करें।
संपर्क नंबर:
थाना बदनावर – 8982827744 / 9752357762
क्षेत्र में चर्चा का विषय बना मामला
एक साधारण परिवार का युवक इस तरह अचानक लापता हो जाना पूरे बदनावर इलाके के लिए रहस्य बन गया है।
लोगों में यह सवाल गूंज रहा है —
“क्या सतीश किसी साजिश का शिकार हुआ है?”