ग्वालियर, 11 अक्टूबर 2025
शहर में बढ़ते अपराधों के बीच एक और मारपीट और लूट की वारदात सामने आई है। महलगांव खदान मोहल्ला सिटी सेंटर निवासी पंकज सारस्वत पुत्र नवल किशोर सारस्वत ने थाना जीवाजीगंज में शिकायत दर्ज कराई है कि 10 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे तीन युवकों ने भोले बाबा मंदिर के पास उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों में एक अभिषेक कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह निवासी घंटोली, दूसरा उसका साथी (नाम अज्ञात पर पहचान योग्य) और तीसरा अज्ञात युवक शामिल था। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसकी टांगें तोड़ देंगे।
पंकज सारस्वत ने बताया कि अगले दिन सुबह करीब 6:25 बजे तीनों आरोपी दोबारा उसके घर के पास पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी। भयभीत होकर उसने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है।
मीडिया से बातचीत में पंकज ने कहा, “आरोपियों ने मुझ पर लाठी-डंडों, पत्थरों और चाकू से हमला किया। मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। यदि भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान होता है, तो इसके जिम्मेदार यही लोग होंगे।”
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।