मधेपुरा (बिहार), 8 अक्टूबर: बिहार के मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड स्थित नवटोलिया, घसकपुर निवासी व्यवसायी श्री विजय कुमार ने इमारत उठाने और सिफ्ट करने के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। उनके संस्थान “श्री राम विजय हाउस लिफ्टिंग एंड सिफ्टिंग” के माध्यम से अब बिना किसी तोड़फोड़ के झुकी हुई या नीची इमारतों को सुरक्षित और नियंत्रित तरीके से उठाया जा रहा है।
विजय कुमार वर्ष 2010 से इस कार्य में सक्रिय हैं और अब तक उन्होंने सैकड़ों घरों को सफलतापूर्वक उठाया या शिफ्ट किया है। इस तकनीक में इमारत को नीचे (डीपीसी) से खोदकर हाइड्रोलिक जैक और लकड़ी के टुकड़ों की मदद से आवश्यक ऊँचाई तक (लगभग 4 फुट या आवश्यकता अनुसार) उठाया जाता है।
श्री विजय खुद हर प्रोजेक्ट की निगरानी करते हैं ताकि पूरी प्रक्रिया नियंत्रित और सुरक्षित रहे। उनका कहना है कि — “हम बिना किसी नुकसान के, लागत प्रभावी तरीके से घरों को उठाने और सीधा करने का काम करते हैं।”
संस्थान का पता:
श्री राम विजय हाउस लिफ्टिंग एंड सिफ्टिंग
नवटोलिया, घसकपुर, चौसा, मधेपुरा (बिहार)
संपर्क: 8700431324, 9599893769।
ईमेल: V81959237@gmail.com
फेसबुक आई डी लिंक : https://www.facebook.com/share/14JdG6ZHQQ6/
नाम: विजय कुमार
पोस्ट ऑफिस: भट्टगामा
थाना: चौसा, जिला मधेपुरा, बिहार