छत्तीसगढ़ के जरही गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों की आंखों में आंसू और उम्मीद दोनों
नई दिल्ली / अनूपपुर / सूरजपुर।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जरही गांव के दो सगे भाई 15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली से अनूपपुर के लिए ट्रेन पकड़कर निकले थे, लेकिन घर कभी नहीं पहुंचे। दस दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चल सका है। परिजन अब प्रशासन और मीडिया की मदद से अपनों की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।
गुमशुदा युवकों के नाम राजा (25 वर्ष) और राज (21 वर्ष) हैं। राजा का रंग गोरा और राज का रंग सावला बताया गया है। दोनों ओमप्रकाश के पुत्र हैं और ग्राम जरही, वार्ड नंबर 1, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़ (पिनकोड 497235) के निवासी हैं।
परिवार के अनुसार, 15 अगस्त को दोनों भाई नई दिल्ली से ट्रेन में सवार हुए थे और उन्हें अनूपपुर उतरना था, लेकिन घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने बताया कि शुरुआत में लगा कि शायद देरी हो गई होगी, लेकिन जब फोन भी बंद मिलने लगा और कोई संपर्क नहीं हुआ तो पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
परिवार ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी है और सोशल मीडिया के जरिए भी मदद की अपील की है। परिजनों ने बताया कि “हमारे दोनों भाई 10 दिन से लापता हैं। घर में कोहराम मचा है। मां की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। हम मीडिया और लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि अगर किसी को इनके बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत हमें सूचित करें।”
परिजन ने अपने मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए हैं ताकि कोई भी सूचना सीधे उन तक पहुंच सके।
संपर्क नंबर: 9131950356, 8317086250, 9770957852, 6263116254
जरही गांव में दोनों भाइयों के लापता होने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोग भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनकी तलाश में जुटे हैं। परिवार को उम्मीद है कि मीडिया की ताकत और लोगों की मदद से दोनों को जल्द ढूंढ़ा जा सकेगा।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट