इलाहाबाद, 4 अक्टूबर 2025: जिला इलाहाबाद के रहने वाले संजय साथ एक संगठित ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के पास ताज़ा शिकायत के अनुसार संजय को सोशल मीडिया/ऑनलाइन बातचीत के ज़रिए “सलमान” नाम के व्यक्ति ने बहलाकर-फुसलाकर कुल ₹1,30,000 ऐंठ लिए। आरोप है कि सलमान ने खुद को हैदराबाद की एक कंपनी का प्रतिनिधि बताकर बेहतर रोजगार का झांसा दिया।
घटना का पूरा किस्सा
संजय, जो कि एट भत्ते का काम करके परिवार चलाते हैं और बेहद गरीब हैं, को पिछले कुछ हफ्तों में ऑनलाइन एक शख्स ने संपर्क किया। बातचीत के दौरान सलमान ने कहा कि उनकी हैदराबाद में कंपनी है और संजय जैसे मेहनती लोगों को अच्छी नौकरी दिलाई जाएगी। भरोसा दिलाने के बाद धीरे-धीरे पैसे मांगे जाने लगे — शुरुआती योगदान, फॉर्मलिटी के नाम पर, वीज़ा/टिकट/प्रोसेसिंग शुल्क बताकर। संजय के साथ कुल ₹1,30,000 की देनदारी हो गई।
नया दबाव — और पैसे की मांग
मामले का और फ़्रॉड तब खुला जब आरोपित ने फिर से संपर्क कर कहा कि बाकी पैसों की रिहाई के लिए अभी ₹11,000 और जमा करो, तब बाकी पैसों का भुगतान किया जाएगा — और ऐसा कहकर संजय को मानसिक रूप से परेशान किया गया। पीड़ित का कहना है कि उन्हें बार-बार दबाव में रखा गया और धमकी के अंदाज़ में कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए तो “काम नहीं होगा”।
पीड़ित की शिकायत और सामाजिक स्थिति
संजय ने बताया कि वे मजदूरी करके पेट पालते हैं और इतने बड़े पैसे झटक लिए जाने के बाद उनका परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वे आर्थिक रूप से असहाय हैं और मानसिक तौर पर भी टूट गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे झांसे आम तौर पर कमजोर आर्थिक तबके के साथ किए जाते हैं, जिन्हें नौकरी का लालच देकर फंसाया जाता है।
क्या कहा जा सकता है — आरोपी पर ठोस आरोप पर जोर
यह ध्यान देने योग्य है कि फिलहाल सलमान पर वैधानिक रूप से कोई सजा नहीं हुई — यह रिपोर्ट पीड़ित की शिकायत पर आधारित है। आरोप है कि सलमान ने ऑनलाइन माध्यम से धोखाधड़ी की और फिर और रकम की मांग कर पीड़ित को तंग किया। स्थानीय पुलिस को जल्द कार्रवाई कर आरोपी का पता लगाना चाहिए ताकि अन्य नागरिकों को भी बचाया जा सके।