दनकौर (गौतमबुद्धनगर)।
दनकौर थाना क्षेत्र के डेरीखूवन गांव में बुधवार सुबह आपसी रंजिश में एक परिवार पर करीब दर्जनभर लोगों ने लाठी-डंडों और तलवारों से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम डेरीखूवन निवासी सद्दाम पुत्र जलील ने बताया कि उनके पड़ोसी परिवार से पहले से ही रंजिश चली आ रही है। घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब विपक्षी पक्ष का एक नाबालिग बच्चा उसकी बकरी पर पत्थर मार रहा था। इस पर सद्दाम के माता-पिता विरोध जताने विपक्षी के घर पहुंचे। इसी बात से नाराज होकर अगले दिन सुबह करीब 7 बजे पप्पू पुत्र छिवदी, अकरम पुत्र छिवदी, इमरान पुत्र फ्यू, इसरार पुत्र पप्पू, ममता पुत्र पप्पू, शमीम पत्नी पप्पू, अफसान पुत्र पप्पू और भन्नू पुत्र छिवदी सहित 10–15 लोग हथियारों से लैस होकर सद्दाम के घर में घुस आए।
आरोप है कि हमलावरों ने गाली-गलौज करने के बाद जानलेवा हमला कर दिया। सद्दाम के मुताबिक, “उन्होंने मेरे माता-पिता और बहन पर लाठी-डंडों और फरसों से हमला किया। सभी को गंभीर चोटें आई हैं।”
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि मामले की शिकायत लेकर जब वे थाना दनकौर पहुंचे, तो पुलिस व चौकी फॉर्मूला 1 इंचार्ज सौरभ ने न सिर्फ रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया बल्कि उन्हें धमकाकर भगा दिया।
सद्दाम ने अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा से मामले की निष्पक्ष जांच और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।