मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान वाहन तालाब में गिर जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है।मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दशहरा के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, लोगों से भरी हुई ट्रॉली तालाब में गिर गई जिस कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रॉली में 20–22 लोग सवार थे। जेसीबी की मदद से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों में ज्यादातर बच्चों के शामिल होने की खबर है।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, ये पूरी घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थानाक्षेत्र के अरदला कलां गांव की है। यहां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली तालाब में जा गिरी।इस दौरान ट्रॉली में सवार लगभग 20 से 25 लोग तालाब के पानी में डूबने लगे। सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया जिसके बाद पंधाना थाना पुलिस और ग्रामीण तुरंत तालाब की ओर दौड़े। तालाब में दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने गए ट्रैक्टर ट्रॉली को ड्राइवर ने एक पुलिया पर खड़ा किया था। जहां से ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया में पलट गई और यह हादसा हुआ।
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पंधाना से भाजपा विधायक छाया मोरे भी घटनास्थल के लिए निकलीं। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मैंने सूचना पाते ही तुरंत कलेक्टर एसपी और हॉस्पिटल अमले को फोन कर बात की। हमारी कोशिश है, कि हम जल्द से जल्द सभी को बचा पाए।