बलरामपुर (छत्तीसगढ़)।
थाना रामचंद्रपुर क्षेत्र के रहने वाले राजेश बैठा इन दिनों बेहद परेशान हैं। उनकी पत्नी कुमारी लक्ष्मी बैठा बीती 31 अगस्त 2025 की रात करीब 12 बजे अचानक घर से फरार हो गई। घटना के बाद से परिवार गहरे संकट में है।
आधी रात में गायब हुई पत्नी
शिकायतकर्ता राजेश ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी घर के ही परिचित कुमार रजत उर्फ हिमेश कुमार रजत, जो उनके यहाँ जेसीबी मशीन चलाने का काम करता था, के साथ भाग गई है। वह अपने साथ करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई।
मासूम बच्चों को छोड़ गई
पीड़ित राजेश और कुमारी लक्ष्मी के दो छोटे बच्चे हैं—एक चार साल का बेटा और महज 15 महीने की बेटी। पत्नी के जाने के बाद से दोनों बच्चे मां को याद कर लगातार परेशान हैं। राजेश अकेले बच्चों की देखभाल करने को मजबूर हैं।
बैंक खाते से पैसे गायब
राजेश ने आरोप लगाया है कि पत्नी के जाने के बाद से उनके बैंक खाते से लगातार रुपये निकाले जा रहे हैं। जब भी फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई, पत्नी का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला।
पुलिस की चुप्पी से पीड़ित परेशान
राजेश ने इस मामले की शिकायत थाना रामचंद्रपुर सहित उच्चाधिकारियों को भी दी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
“हम थाने से लेकर हर जगह आवेदन दे चुके हैं, लेकिन न केस दर्ज हो रहा है और न कार्रवाई। बच्चों की हालत देखकर दिल टूट रहा है, पर पुलिस मदद नहीं कर रही।” – शिकायतकर्ता राजेश बैठा
फरार पत्नी की सूचना देने हेतु संपर्क करें — राजेश, 9301573961
बलरामपुर (छत्तीसगढ़) — यदि किसी के पास फरार पत्नी कुमारी लक्ष्मी बैठा और आरोपी जेसीबी चालक कुमार रजत उर्फ हिमेश कुमार रजत की कोई जानकारी हो, तो तुरंत इस नम्बर पर संपर्क करें: राजेश — 9301573961।
पीड़ित पति ने कहा है कि जो भी मेरी पत्नी और आरोपी की पहचान बताएगा और मेरी पत्नी को घर पहुंचाएगा, उसे ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) इनाम दिया जाएगा।
न्याय की गुहार
पीड़ित ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से मांग की है कि जल्द से जल्द पत्नी और आरोपी की तलाश की जाए, जेवर और निकाली गई नकदी की बरामदगी कराई जाए तथा परिवार को न्याय दिलाया जाए।