Wednesday, October 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalशाम 5 बजे बाजार में बेरहमी से पीटा गया: परिजनों ने मुखिया-सरपंच...

शाम 5 बजे बाजार में बेरहमी से पीटा गया: परिजनों ने मुखिया-सरपंच पर संगीन आरोप, थाने पर आवाईन की मांग

चंपरा (सारण), 26 सितंबर 2025 — मथिया महमदपुर गांव में शनिवार शाम लगभग 5:00 बजे स्थानीय युवक लकी कुमार को बाजार में कथित रूप से बिस्वजीत कुमार, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार व गांव के मुखिया-सरपंच छोटू ओझा ने बुरी तरह पीटा। परिजन आरोप लगाते हैं कि मारपीट के बाद मुखिया ने पँचायत बुलाकर पूरे परिवार पर सामूहिक रूप से हमला करवा दिया।

घायलों के अनुसार, जब पूरा परिवार थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने गया तो वहां मौजूद महिला अधिकारी ने उन्हें 112 पर कॉल करने को कहा। 112 पर कॉल कर पुलिस मौके पर आई, पर आरोप है कि मुखिया-सरपंच ने पुलिस के सामने झूठे दावे कर अपने पक्ष में पोलिस को झुका लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने उनकी किसी भी बात को गंभीरता से नहीं लिया।

पीड़ितों के आरोप हैं कि मुखिया ने परिवार को धमकाया और कहा कि “तुम्हारे तीनों लड़को को छपरा जेल में बंद करवा देंगे” तथा छोटे भाई को “फांसी पर चढ़ा देंगे” जैसी धमकियाँ दी गईं। परिवार का कहना है कि पँचायत में बिना कारण उन्हें पीटा गया और ज़मीन छोडने व चुप रहने के लिए दबाव बनाया गया।

परिवार ने मीडिया से अपील कर कहा कि उन्हें न्याय दिलवाया जाये और घटना की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोग और परिजन इसे पंचायत द्वारा नियोजित उत्पीड़न बता रहे हैं और पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं।

स्थानीय निवासी (नाम न बताने की शर्त पर) ने कहा, “हम यहाँ घूमने आए थे — हमारी नानी का घर यहीं है। अचानक बाजार में लकी को पीटा गया और फिर पूरा परिवार निशाना बना दिया गया। हम न्याय चाहते हैं।”

मांग: परिजन और गांववाले मांग कर रहे हैं कि घटना का प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई की जाए तथा घटना की स्वतंत्र जांच करवाई जाए।

पता: चंपरा जिला, गाँव मथिया महमदपुर, थाना दरीयापुर ब्लॉक।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments