लखनऊ में एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अंकित अग्रवाल मॉडल हाउस (पुत्र अनूप अग्रवाल) उसके घर पर आकर गाली-गलौज करने के साथ-साथ गन प्वाइंट पर जान से मारने की धमकी दे चुका है। पीड़िता के पिता को भी मार डालने की धमकी दी गई। आरोपी ने यह कहते हुए डराने की कोशिश की – “यह तो ट्रेलर है, अभी पूरी पिक्चर बाकी है, पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी।”
पीड़िता 18 अगस्त को अदालत में अपना बयान दर्ज कराने गई थी, लेकिन अमरीश अग्रवाल के कुछ वकीलों की भीड़ ने मानसिक उत्पीड़न कर उस दिन उसे बयान नहीं देने दिया। बाद में पुलिस की मदद से उसने बयान दर्ज कराया।
महिला ने आरोप लगाया कि “अमरीश अग्रवाल की पत्नी और पिता आए दिन मुझे धमकाते हैं। उनके बाराबंकी में बड़े-बड़े वकील हैं, सीए की पत्नी जज हैं। 164 बयान देने दो फिर हम देख लेंगे, उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हें डाक लगेगी। मुझे मारने के लिए नेपाल से सुपारी भी दी है।”
पीड़िता ने यह भी बताया कि इस साजिश में आरोपी के दोस्त सोड़ी, श्याम उर्फ विवेक गुप्ता भी शामिल हैं, जो पहले भी जेल जा चुके हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जिस आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है उसने मेरी बेटियों को जान से मारने की धमकी और बलात्कार करने जैसे धमकियां दी हैं और भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेवारी यही उपरोक्त आरोपों होंगे।
पीड़िता ने पुलिस और प्रशासन से अपनी जान की सुरक्षा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पुरा मामला?
लखनऊ पुलिस ने महिला के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया
लखनऊ, 25 सितम्बर 2025: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की उत्तरी जोन और थाना जानकीपुरम की संयुक्त टीम ने महिला के साथ धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने और दुष्कर्म करने के आरोपी को भारत-नेपाल सीमा के पास बहराईच जिले के थाना रूपईडीहा से गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 27 जून 2025 को थाना अलीगंज में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी कर पैसा हड़प लिया और जबरन शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके अलावा आरोपी ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए गर्भपात करवा दिया। इस शिकायत पर थाना अलीगंज में मु0अ0सं0 159/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
सख्त कार्रवाई:
24 सितम्बर 2025 को प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम, श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सर्विलांस और जमीनी सूचना तंत्र की मदद से आरोपी अमरीश अग्रवाल (48 वर्ष, निवासी- 101/14 केशव बहादुर लेन, बरौनी खंदक, थाना अमीनाबाद, लखनऊ) को 21.45 बजे रूपईडीहा, बहराईच से गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अपराध का तरीका और उद्देश्य:
अभियुक्त ने महिला के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
अभियुक्त का विवरण:
नाम: अमरीश अग्रवाल
पिता का नाम: अजय अग्रवाल
उम्र: 48 वर्ष
पता: 101/14 केशव बहादुर लेन, बरौनी खंदक, थाना अमीनाबाद, लखनऊ
व्यवसाय: व्यापार
पुलिस ने कहा कि आरोपी का आपराधिक इतिहास जांचा जा रहा है और अन्य थानों व जिलों से जानकारी ली जा रही है।