नई दिल्ली, 29 सितम्बर।
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र से 38 वर्षीय युवक के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। साई नगर, मीठापुर, बदरपुर निवासी मो. बक्रुद्दीन उर्फ बक्को पुत्र मो. इस्लाम 21 जुलाई की आधी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच अचानक घर से गायब कर दिया गया और अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
परिवार का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि 15 जुलाई को मोहल्ले के ही मुरसीद नामक व्यक्ति जबरन बक्रुद्दीन को दिल्ली लेकर गया था। इसके बाद मुरसीद के साथ तबीर, अम्मो, रियाजुल और कुद्दूस नामक व्यक्तियों ने युवक को नशा कराकर लापता कर दिया। परिवार का कहना है कि इस बारे में शिकायत करने के बावजूद प्रशासन और पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। दो महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिलना प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है।
गुमशुदा का हुलिया
नाम: मो. बक्रुद्दीन उर्फ बक्को
उम्र: 38 वर्ष
लंबाई: 5 फीट 3 इंच
रंग: सावला
चेहरा: गोल
कपड़े: काली टी-शर्ट, नीला लोअर
पैरों में: चप्पल
मानसिक स्थिति: सामान्य
पुलिस कार्रवाई
शिकायत दर्ज होने पर हेड कॉन्स्टेबल बलबीर सिंह ने मामला दर्ज किया और जांच की जिम्मेदारी एचसी राजेश (नं. 413/SE) को सौंपी गई है। लेकिन परिजनों का आरोप है कि जांच की गति बेहद धीमी है और किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
परिवार में शोक और आक्रोश
गली नंबर-1, साई नगर में परिजनों और स्थानीय लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग युवक की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं। वहीं परिजनों ने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद युवक का पता चल जाता।
पुलिस की अपील
यदि किसी को मो. बक्रुद्दीन के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या जैतपुर पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ती गुमशुदगी की घटनाओं ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।